‘मोदी ने बंद किया फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम,’ कांग्रेस नेताओं का नया राग

कांग्रेस नेताओं ने यह अफवाह फैला दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के आंदोलन को दबाने के लिए इन तीनों Apps को बंद कर दिए हैं।

फेसबुक बंद

कांग्रेस पार्टी देश के मनोरंजन का पूरा ध्यान रखती है। समय-समय पर ऐसे तमाशे होते रहते है जिससे हंसी ठिठोली करने का मौका मिल सकें। ये तमाशे पार्टी के वैचारिक मजबूरी को दर्शाते है जो किसी परिपक्व नहीं बल्कि मूर्ख व्यक्ति की पार्टी लगती है। अब उन्होंने परिहास का एक कारण और दे दिया है। 4 अक्टूबर 2021 को रात 9 बजे से फेसबुक के सर्वर में तकनीकी खराबी आ गई थी। इस स्लोडाउन की वजह से हुई इस गड़बड़ी से सीईओ मार्क जुकरबर्ग को 60 करोड़ डॉलर (44,757 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ है। यह समस्या सोमवार रात करीब 9.15 बजे शुरू हुई। वैश्विक स्तर पर यह समस्या चल रही थी लेकिन भारत में कांग्रेस नेताओं ने यह अफवाह फैला दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के आंदोलन को दबाने के लिए तीनों Apps फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप को बंद कर दिए हैं।

 अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता उदित राज ने लिखा, ‘ऐसा लगता है कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने जानबूझकर फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप को बंद कर दिया है। ऐसा प्रियंका गांधी, विपक्षी नेताओं और किसान आंदोलन को दबाने के लिए किया गया है।’

और पढ़े: अडानी पोर्ट से ड्रग्स बरामदगी है माफियाओं के लिए सरकार की चेतावनी, अभी और झटके लगने बाकी हैं

उनके इस ट्वीट के बाद जनता ने खूब मजे लिए और सुझाओ दिया कि दिमाग लगाना है तो ड्रीम 11 पर लगाओ। ट्रोल होने के बाद उदित राज को होश आया और उन्होंने ट्वीट को डिलीट किये, हालांकि लोगों ने तबतक स्क्रीनशॉट ले लिया था। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय समन्वयक राधिका खेरा ने एक कदम आगे बढ़ते हुए यह दावा किया कि, “कायर मोदी सरकार ने शाम से व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम को बंद कर दिया है। बाकी गोदी मीडिया ऐसे ही कंट्रोल में है। न कोई सोशल नेटवर्किंग साइट्स चलेगा, न लोगों को खबर पता चलेगी! लोकतंत्र को शांति मिले!”

 इसी तरह तमिलनाडु में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हसन मौलाना ने लिखा, “प्रिय नरेंद्र मोदी जी, आप सोशल मीडिया के प्रचार को नहीं रोक सकते, इसलिए आपने फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के संचालन को निलंबित कर दिया है।”

पंखुरी पाठक ने बहती गंगा में हाथ धोने की कोशिश करते हुए ट्वीट किया,इतने देर के लिए डाउन हुआ है कभी? डाउन हुआ है या करवाया गया है #लखीमपुर-किसान-नरसंहार का सच दबाने के लिए? नए वीडियो को दबाने के लिए?”

जैसन लाल चाउर, वैसन नीक किनवैया! पार्टी के समर्थक तो यह बीबी बोलने लगे कि फेसबुक बंद हो गया है। नेताओं की ऐसी अपरिपक्वता और प्रोपेगैंडा को देखते हुए लोगों ने उन्हें समझाया कि भारत में ही नहीं, तकनीकी खराबी की वजह से ये सेवाएं पूरी दुनिया में बंद हैं। इस तरह की जल्दबाजी करके कांग्रेसी नेता अपना मजाक बनवा चुके हैं। इस तरीके के जज्बाती फैसलों से बचना चाहिए, वैसे भी ऐसी जल्दबाजी से ही एक राज्य हाथों से ‘उड़ता पंजाब’ होने के लिए तैयार है।

Exit mobile version