वैश्विक स्तर पर जिस तरह से भारत की अर्थव्यवस्था में विकास दिख रहा है, तो निश्चित ही यहां की प्रमुख कंपनियों को भी इसका लाभ मिल रहा है। भारत के अनेकों बिजनेसमैन आज के वक्त में विश्व के बड़े व्यापारियों को टक्कर दे रहे हैं। वहीं इस रेस में अब मुकेश अंबानी सबसे आगे हो गए हैं। एशिया के सबसे अमीर बिजनेस मैन माने जाने वाले अंबानी की दौलत अब 100.6 बिलियन डॉलर्स से ज्यादा की हो गई है। इसके साथ ही अब अंबानी 100 बिलियन के क्लब में आने वाले वैश्विक स्तर के तीसरे बिजनेस मैन बन गए हैं। अंबानी के इस क्लब में आने की वजह रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के शेय़र्स में उछाल आया है, जो कि भारत के लिए भी आर्थिक तौर पर एक सकारात्मक खबर है।
100 करोड़ के क्लब में अंबानी
रिलायंस के नाम को धीरूबाई अंबानी ने खड़ा किया था, लेकिन उसे एक वैश्विक पहचान दिलाने में और व्यापार में चहुमुखी विस्तार करने में मुकेश अंबानी की विशेष भूमिका है। टेलीकॉम से लेकर पेट्रोकेमिकल्स, इन्फ्रास्ट्रक्चर, ई-कॉमर्स और सोशल मीडिया तक के बिजनेस में अपनी पकड़ मजबूत कर चुकी रिलायंस के कर्ताधर्ता मुकेश अंबानी की दौलत अब 100.6 बिलियन डॉलर्स से ज्यादा की हो चुकी है। खबरों के मुताबिक मुकेश अंबानी की दौलत में इस साल अब तक 23 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हो चुकी है। इस क्लब में ऐमजॉन के जेफ बेजोस और टेस्ला के एलन मस्क पहले से ही हैं, ऐसे में भारत के लिए ये एक गर्व का विषय है।
और पढ़ें- नीदरलैंड की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी को खरीद सकती है मुकेश अंबानी की रिलायंस
विश्व के शीर्ष 11 लोग में अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर्स में अचानक आई बढ़ोतरी के बाद मुकेश अंबानी ने जिस 100 बिलियन डॉलर क्लब में एंट्री मारी है, उसमें अब उन्हें मिलाकर कुल 11 लोग हैं। मुकेश अंबानी के अलावा इस लिस्ट में 222 अरब डॉलर के साथ एलन मस्क पहले नंबर पर हैं। दूसरे पर जेफ बेजोस और तीसरे नंबर पर बर्नार्ड अरनॉल्ड का नाम शामिल है। मुकेश अंबानी अभी इस लिस्ट में 11वें पायदान पर हैं। इनके अलावा 100 अरब डॉलर क्लब में बिल गेट्स, लैरी पेज, मार्क जुकरबर्ग, सर्जी ब्रिन, लैरी एलिसन, स्टीव बाल्मर और वॉरेन बफे भी शामिल हैं।
एशिया के सबसे अमीर शख्स
अंबानी दुनिया के शीर्ष 11 अमीर लोगों में शामिल हैं, लेकिन वो एशिया में अभी भी सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जिन्हें टक्कर देने वाला अब शायद कोई भी नहीं है। इसे उनकी लगन ही माना जाएगा, क्योंकि एक तरफ जहां धीरूभाई अंबानी के नाम को मिट्टी में मिलाने में अनिल अंबानी ने कोई कसर नहीं छोड़ी, और अपनी कंपनी को ही दिवालिया कर दिया, तो दूसरी ओर मुकेश अंबानी ने अपनी मेहनत के दम पर रिलायंस को न केवल एक वैश्विक मुकाम दिया, बल्कि पिता के बिजनेस और नाम का चहुमुखी विस्तार किया है।