पाकिस्तान पोषित ‘आतंकी’ ही उसके अंत की पटकथा लिख रहे हैं

आतंकियों के कारण डर के साये में जी रहे हैं इमरान खान!

Imran Khan

Source- Google

आतंक का नाम सुनते ही सबसे पहले एक ही देश की छवि मन-मस्तिष्क में उभरती है, वो है पाकिस्तान। भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान एक आतंकी देश है इसमें कोई संदेह नहीं है। अब तक यह देश न सिर्फ आतंकियों को शह देता था, बल्कि उनका बचाव भी करता था। हालांकि, अब सभी आतंकी संगठन एक साथ मिलकर पाकिस्तान में ही अपने आतंक का तांडव आरंभ कर चुके हैं। यह तांडव इतना विकराल है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को अपने गृहमंत्री की छुट्टियां रद्द कर उन्हें वापस बुलाना पड़ा है, जो टी20 मैच देखने दुबई गए थे।

दरअसल, आज भारत-पाकिस्तान का टी20 विश्व कप मुकाबला खेला जाना है। इस मैच का लुत्फ उठाने के लिए पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद दुबई पहुंचे थे। वह ऐसे समय में दुबई गए, जब कट्टरपंथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान में हिंसक प्रदर्शन को अंजाम दे रहा है तथा इस आतंकी देश में चारो ओर आतंक का ही जलजला है। अब रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने उनकी छुट्टियां रद्द कर, उन्हें वापस पाकिस्तान बुला लिया है। UAE रवाना होने से पहले शेख रशीद ने मीडिया को बताया था कि लाइव मैच देखने के लिए प्रधानमंत्री ने उनकी दो दिन की छुट्टी मंजूर कर दी है, लेकिन अब उन्हें बिना मैच देखे ही वापस आना पड़ गया है।

पाकिस्तान में बढ़ रही हिंसक घटनाएं

पाकिस्तान में सिर्फ दुर्दांत आतंकी संगठनों द्वारा ही आतंक नहीं फैलाया जा रहा है, बल्कि विपक्षी दलों के प्रदर्शनों के कारण अराजकता और हिंसा ज्यादा बढ़ गई है। कई विपक्षी दल पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों में इमरान खान की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। पाकिस्तान जैसे देश में कोई प्रदर्शन हो, तो उसका हिंसक होना स्वाभाविक है। रिपोर्ट की मानें तो TLP ने शुक्रवार को इमरान खान की सरकार के खिलाफ मार्च निकालने की घोषणा की है। यह मार्च इस्लामाबाद तक होने की आशंका है। यही कारण है कि इमरान खान खौफ में हैं और अपने गृहमंत्री को दुबई से वापस बुला लिया है।

और पढ़े अफगानिस्तान छोड़िए, बिहार के भागलपुर में ही तालिबान जैसे शरिया कानून का अनुसरण हो रहा है

TLP के ये समर्थक अपने मुखिया साद हुसैन रिजवी की रिहाई की मांग कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने TLP के मुखिया को 12 अप्रैल को ही हिंसा भड़काने के आरोप में हिरासत में लिया था। आपको यह सुनकर हास्यास्पद लगेगा कि पाकिस्तानी सरकार ने TLP को प्रतिबंधित कर दिया था, लेकिन अब उसी संगठन के कारण सरकार खौफ में है।

हालांकि, पाकिस्तान सरकार किसी आतंकी संगठन को प्रतिबंधित करे या संरक्षण दे, बात एक ही है। ऐसा नहीं है कि सिर्फ TLP ही पाकिस्तान में आतंक का तांडव कर रही है, इसके अलावा तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने इमरान खान की सरकार के नाम में दम कर रखा है। पाकिस्तान ने जितने भी आतंकी संगठनों को पाल-पोसकर बड़ा किया है वो सभी अब पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ खुलकर सामने आ रहे हैं।

और पढ़े: पाकिस्तान की टेरर लैब में जन्मा तालिबान अब पाकिस्तान को ही दे रहा है झटका

पाकिस्तान है टेरर फैक्ट्री

जब से पाकिस्तान का उदय हुआ है, तब से ही वहां आतंकवाद फैक्ट्री फल-फूल रही है। दुनिया के किसी भी कोने में किसी भी प्रकार की आतंकी घटना घटे, तो उसका तार पाकिस्तान से ही जुड़ा हुआ पाया जाता है। यूरोप हो, अमेरिका हो, मध्य एशिया हो या अफ्रीका, भारत हो या श्रीलंका, इन देशों के कोने-कोने से आतंकी वारदात की खबरें सामने आती हैं, जिसका कनेक्शन घूम-फिर कर पाकिस्तान से ही निकलता है।

अगर हम पाकिस्तान के आतंकी संगठनों द्वारा किए गए हमलों को गिनने बैठें, तो सुबह से शाम हो जाएगी लेकिन लिस्ट समाप्त नहीं होगी। पाकिस्तान, भारत से तो मुस्लिमों के लिए एक अलग देश के रूप में अलग हुआ था लेकिन आज यह देश बचा ही नहीं, बल्कि एक आतंकी सोच बन कर रह गया है जो अब उसे ही बर्बाद कर रहा है।

और पढ़े इमरान खान कठपुतली हैं, अफगानिस्तान के मामलों से दूर रहें’, तालिबान ने पाकिस्तान पर किया हमला

इमरान खान ने भी स्वीकारा

पाकिस्तान आरंभ से ही भारत को कमजोर करने के लिए छद्म आतंकवादियों का इस्तेमाल करते आ रहा है। कश्मीर में भारत के खिलाफ लड़ने के लिए लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) जैसे आतंकवादी संगठन पाकिस्तान सरकार के पसंदीदा हथियार रहे हैं। कश्मीर को भारत के नियंत्रण से छीनने का LeT का एजेंडा और पाकिस्तान के सा​थ उसका हाथ मिलाना, वहां की सरकार के अपने सामरिक हितों के अनुरूप था और उसने इस गुट को कई बरसों से व्यापक वित्तीय, लॉजिस्टिकल तथा सैन्य सहायता उपलब्ध करायी है।

हालांकि, इन संगठनों ने पाकिस्तानी सरकार को अपने इशारों पर नचाया है और मौका मिलते ही ये तख्तापलट में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान स्वयं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी कबूल कर चुके हैं कि उनके देश में अभी भी 30,000 से 40,000 आतंकवादी मौजूद हैं, जिन्हें अफगानिस्तान और कश्मीर के हिस्सों में ट्रेनिंग दी गई है।

एक के बाद एक कई आतंकी संगठनों और विपक्षी दलों का पाकिस्तान की इमरान सरकार के खिलाफ उठ खड़ा होना यह दिखाता है कि अब पाकिस्तानी सरकार के दिन लद गए हैं। अफगानिस्तान की तरह ही अब पाकिस्तान पर भी आतंकियो के राज की सिर्फ औपचारिकता भर रह गयी है। अगर यह कहा जाए कि पाकिस्तान ने अपने लिए एक फ्रैंकेंस्टाइन राक्षस बनाया जो अब उसे ही निगलने जा रहा है, तो यह गलत नहीं होगा।

Exit mobile version