हिंदी में एक कहावत है, “जो रोगी चाहे, वहीं वैद्य फरमाएं।” इस कहावत का मतलब है कि जो आप चाहते है वहीं आपके साथ हो जाये। अब उत्तरप्रदेश से आए ताजे मामले को देख लीजिए! आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे कैसे एक व्यक्ति ने अपनी देशद्रोही पत्नी से छुटकारा पाया l
मामला यह है कि उत्तरप्रदेश के रामपुर में रहने वाले ईशान मियां ने देखा कि उनकी पत्नी राबिया टी 20 विश्व कप में पाकिस्तान की जीत पर खुशी मना रही थी, और पटाखे फोड़ रही थी। ईशान से रहा नहीं गया और उसने FIR दर्ज करा दी।
“टी20 विश्व कप में भारत पर पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के लिए कथित तौर पर पटाखे फोड़ने और व्हाट्सएप स्टेटस डालने पर ईशान मियां नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी। व्यक्ति की पुलिस शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।”
Rampur: An FIR lodged against a man's wife and in-laws after they allegedly burst crackers and put up WhatsApp status celebrating Pakistan's victory over India in T20 World Cup. The FIR was lodged on the basis of the man's Police complaint.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 6, 2021
इसी मेल से जुड़े ANI के ट्वीट पर कमेंट करते हुए ईशान मियां ने बताया, “वो शिकायत मेरी है। कितने दिन हो गए कोई कार्रवाई नहीं हो रही। उसकी भाभी पाकिस्तान की है और पता नहीं कैसे ये लोग पाकिस्तान से फंडिंग पा रहे हैं। हर जगह अपनी ताकत का इस्तेमाल करके बच जाते हैं।”
Wo complaint meri hai . Kitne din ho gye koi kaarywahi nahin ho rahi . Uski bhabi pakistan ki h aur pata nahin kese ye log pakistan se funding pa rahe hein . Har jagaah apni power ka use karke bach jaate hein.
— knight says (@kn1ghtsays) November 6, 2021
बताया जा रहा है ईशान मियां की पहली पत्नी ने उन्हें तलाक दे दिया था। अब इन्होंने यह केस कुंठा वश किया हो या एक भारतीय होने के नाते जागरूकता दिखाते हुए, सच तो यही है कि उन्होंने अपनी ही पत्नी के विरुद्ध FIR दर्ज कराई है।
देशद्रोह के विरुद्ध योगी सरकार सजग है और ऐसी चुनौतियों से निपटना वह जानती है। प्रशासन और आलाकमान भी सक्रियता से निपट रहा है। समय सबको अवसर देता है। T20 विश्व कप में भारत-पाकिस्तान से हार गया। बेगम बेलगाम हो गईं और उन्होंने कांड कर दिया। अब ईशान मियां अपने दोस्तों के साथ बैठकर स्टेटस देख रहे थे। उनके दोस्तों को उनकी पत्नी द्वारा हिंदुओ और भारत पर की गई टिप्पणी पसंद नहीं आई तो ईशान मियां ने दो समस्याओं से एक साथ छुटकारा पा लिया। पहला एक देशद्रोही से और दूसरी जुल्मी पत्नी!
यूपी के #Rampur में #Pakistan को सपोर्ट करने का आरोप लगाते हुए पति ने पत्नी के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, जांच जारी@NAINAYADAV_06 #TimesNowNavbharat #Cricket #INDvPAK pic.twitter.com/FWEMPB2WRq
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) November 7, 2021
😂😂😂
Man files case against wife for celebrating Pakistan winIshan Miya, resident of Rampur,UP has alleged that his wife Rabia Shamsi and her family burst crackers and put up WhatsApp status celebrating Pakistan's victory in the T20 World Cup match.
https://t.co/mriwNJqgT8— Narne Kumar (@Narne_kumar07) November 7, 2021
ईशान मियां की तकलीफ में तमाम ट्विटर यूजर शामिल हुए। किसी ने इस अनोखे मामले की तारीफ की, तो किसी ने इसे हंसी में निकल दिया l
FIR was filed against Ishan Miyan's wife and his in-laws in UP
This is because Ishan Miyan filed a complained saying his wife & in-laws celebrated Pakistan's victory over India by bursting firecrackers
Now liberals might say
"Ishan Miyan is an RSS agent"— Mahesh Vikram Hegde 🇮🇳( Modi Ka Parivar ) (@mvmeet) November 7, 2021
Ishan Miyan from Uttar Pradesh has lodged an FIR against his wife Rabia Samsi and in-laws for celebrating Pakistan's victory over India in #T20WorldCup . Ishan alleged that Rabia allegedly burst crackers and put up WhatsApp status celebrating Pakistan's Victory.
— Deeksha Negi (@NegiDeekshaa) November 7, 2021
इस एक मामले से एक पंथ दो काज की कहावत चरितार्थ हो गई है। अपनी ही देशविरोधी पत्नी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करा ईशान मियां ने बता दिया है कि आधुनिक समस्याओं से निपटने के लिए आधुनिक समाधान की आवश्यकता होती है। रामपुर का मामला अपने आप में राष्ट्रभक्ति की एक अनोखी मिसाल है, जिसका स्वागत हम सबको करना चाहिए।