‘जुबान काट लेंगे…’, उपचुनाव की पराजय से बौखलाए KCR ने खो दिया अपना आपा!

तेलंगाना में बीजेपी की सेंधमारी ने KCR की नींद हराम कर दी है!

KCR

Source- Google

हार चाहे किसी भी क्षेत्र में मिली हो, व्यक्ति को मानसिक रूप से अस्थिर कर देती है! हार चाहे खेल में मिली हो या राजनीति में, व्यक्ति के विवेक को विकृत कर देती है। इसी का नमूना हमे तेलंगाना में देखने को मिल रहा है, जहां उप चुनाव में मिली हार से KCR इतने त्रस्त हैं कि अब वे जुबान काटने तक की धमकी दे रहे हैं। हैदराबाद में मीडिया से मुखातिब के. चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना के बीजेपी नेताओं को चेतावनी दी है कि अगर कोई उन पर फालतू की टिप्पणी करेगा, तो उसकी जुबान काट देंगे।

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष को दी धमकी

दरअसल, बीते दिन रविवार को BJP के राज्य अध्यक्ष बंदी संजय को धमकाते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (K Chandrashekhar Rao) ने कहा कि ‘हम तुम्हारी जुबान काट लेंगे।’ किसान आंदोलन के मुद्दे पर बातचीत करते हुए केसीआर ने तेलंगाना के बीजेपी अध्यक्ष को कहा, ‘केंद्र सरकार कह रही है कि हम धान नहीं खरीदेंगे और राज्य बीजेपी कह रही है कि हम खरीदेंगे। ‘लूज टॉक’ से परहेज करें वरना अगर आपने हमारे बारे में अनाप शनाप बोला तो आपकी जुबान काट लेंगे।’

मीडिया से बातचीत के दौरान KCR ने कहा कि संजय तेलंगाना के किसानों से धान की खेती करने को रहे हैं। साथ ही झूठी उम्‍मीद दे रहे हैं कि बीजेपी यह सुनिश्चित करेगी कि उनकी फसल खरीदी जाए। न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के अनुसार केसीआर ने कहा, ‘संजय कहता है कि वह मुझे जेल भेजेगा, मैं उसे चैंलेज करता हूं कि वह मुझे छू कर दिखाए।’

उन्होंने कहा, ‘अरुणाचल प्रदेश में चीन हम पर हमला कर रहा है, लेकिन केंद्र सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया है। अब तक हम खामोश बैठे थे। सोच रहे थे कि छोड़ो कुत्ते को भौंकने दो। लेकिन अब हम चुप नहीं बैठेंगे और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’

और पढ़े: TRS जल्द ही इतिहास का हिस्सा होगा, KCR का जादू अब खत्म हो चुका है

निंदनीय है मुख्यमंत्री का बयान

ऐसा लगता है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री का इस तरह के भाषा का प्रयोग ही उनकी हार का कारण है। हाल ही में आए उपचुनावों के नतीजों में KCR की TRS को बड़ा झटका लगा था। भाजपा ने हुजूराबाद विधानसभा सीट सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) से छीन ली थी, जिसमें भाजपा के एटेला राजेंदर ने TRS उम्मीदवार को 24,068 के प्रभावशाली अंतर से हराया था। इसी हार का गुस्सा अब KCR की भाषा में भी दिखने लगा है।

एक मुख्यमंत्री द्वारा जुबान काट लेने जैसी भाषा का इस्तेमाल न सिर्फ निंदनीय है, बल्कि ये उनकी BJP के खिलाफ कट्टरता को भी दर्शाता है। ऐसा लगता है कि अब ममता बनर्जी की तरह ही सभी राज्यों के मुख्यमंत्री हिंसा को ही BJP के खिलाफ अपना हथियार बनाना चाहते हैं, जिससे BJP कार्यकर्ता डर जाएं और पीछे हट जाएं। पश्चिम बंगाल में BJP समर्थकों और नेताओं पर जिस प्रकार की हिंसा हुई उसे देश ने बखूबी देखा। अब अपनी हार से बौखलाए KCR भी उसी तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिस तरह से उन्होंने BJP अध्यक्ष को धमकाया है उससे तो ऐसा ही लगता है कि आने वाले दिनों में तेलंगाना में BJP समर्थकों और कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा का इस्तेमाल किया जा सकता है।

और पढ़े: TRS के शीर्ष नेता और KCR के करीबी माने वाले ई राजेंद्र इस्तीफा देने का बाद कहा, ‘KCR के गुलाम हैं मंत्री’

Exit mobile version