1 Billion kitna hota hai?
भारत में कई लोग ऐसे भी होते है जो मैथ्स और काउंटिंग में बहुत expert होते है. वहीं कई लोगों को मैथ्स बिल्कूल पसंद नहीं होती. लेकिन जब बात आती है इंग्लिश काउंटिंग की. तो उसमे अच्छे से अच्छा व्यक्ति भी confuse हो जाता है. कई लोग यह नहीं समझ पाते कि 1 बिलियन कितना होता है. इसीलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि (1 Billion kitna hota hai?) 1 बिलियन कितना होता है.
एक बिलियन 100 करोड़ के बराबर होता हैं. जिसे हिंदी में 1 अरब कहते है. वहीं इसकी जीरो की बात की जाए तो 1 billion में 9 जीरो (0) होती हैं.
1 Billion kitna hota hai-
1 Billion =1,000,000,000
तथा 1 Billion = 100 करोड़
या 1 Billion = 1 अरब
अगर आप अभी भी समझ नहीं पा रहे हैं तो चिंता न करे. हम table के माध्यम से आपको बताएंगे कि 1 Million, 1 Billion और 1 Trillion कितने होते है.
उदाहरण के तौर पर मान लीजिये कि एलोन मास्क इस वर्ष 1 billion भारतीय रूपये का विज्ञान प्रतियोगिता में उपहार स्वरुप देने जा रहे है इसका मतलब हैं की भारतीय रुपयों में 1000000000 यानी 100 करोड़ रुपए गिने जायेंगे.
हिंदी काउंटिंग अंको और शब्दों में:-
इकाई 1
दहाई 10
सैकड़ा 100
हजार 1000
दस हजार 10000
लाख 100000
दस लाख 1000000
करोड़ 10000000
दस करोड़ 100000000
अरब 1000000000
दस अरब 10000000000
खरब 100000000000
दस खरब 1000000000000
नील 10000000000000
दस नील 100000000000000
मिलियन व बिलियन में क्या अंतर है ?
एक मिलियन dollar बराबर = दस लाख होता है जबकि 1billion dollars = 100 लाख के बराबर होता है हमारे यहाँ हजार के बाद लाख होता है अंतरर्राष्ट्रीय स्तर में हजार के बाद मिलियन व मिलियन के बाद बिलियन व बिलियन के बाद trillion होता है.
और पढ़े: एक टन कितना क्विंटल, किलोग्राम होता है और टन क्या है?
1 Billion Dollar kitna hota hai?
ऐसी ही हम अगर 1 billion dollar को भारतीय मुद्रा में बदलते हैं तो इसके परिणाम चोकाने वाले आ सकते हैं. आपको बता दें कि 1billion dollar=74,55,65,00,000.00 भारतीय मुद्रा होता है. हालांकि डॉलर की कीमत हर दिन बढती और घटती रहती हैं तो यह रकम ऊपर नीचे भी हो सकती हैं.
1 Billion का हिंदी और रूपये में कितना होगा इसको एक उदाहरण के तौर पर समझ सकते हैं. आपने यह सुना होगा की यू-टियूब पर और वेबसाइट से एक व्यक्ति एक साल में 1 billion रूपये कमाता हैं. अब यह भारतीय मुद्रा में कितना होगा वो समझते हैं. 1 Billion का मतलब 1000000000 होता हैं. अगर इसको अक्षरों में समझते हैं यह एक अरब रूपये के आसपास होता हैं.
आशा करते है कि 1 Billion Dollar kitna hota hai? प्रश्न का जवाब आपको मिल गया होगा ऐसे ही लेख और न्यूज पढ़ने के लिए कृपया हमारा ट्विटर पेज फॉलो करें.
Also Read: Sanjay Dutt net worth in Rupees