1 Foot में कितना inch, Meter या centimeter होता हैं?

1 Foot में कितना inch होता हैं?

हर कोई नहीं जानता कि 1 Foot में कितना inch होता हैं? आपको बता दें कि किसी लम्बाई या चौड़ाई नापने के लिए फुट और इंच से भी नापा जाता हैं.  हम आपको कई सारे example से समझाएंगे. जिससे आपको नापतोल में परेशनी का सामना न करना पड़े.

एक फुट को 0.3048 मीटर या 12 इंच के बराबर रखा गया है. Foot को लिखने के लिए symbol () लिखा जाता हैं. और इंच को लिखने के लिए symbol () का इस्तेमाल किया जाता है. कभी कभी फुट को short form में Ft भी लिखा जाता है.

जैसे: 2Ft 5inches या 2′ 5″

1 Foot में कितना inch होता हैं?

अगर आप अभी भी confuse है. तो आपको आसान शब्दों में बता देते है. कि  1 फुट में 12 इंच होते है या 1 फुट में 0.3048 मीटर होते है.

1 Foot = 12 Inches

1 Foot = 30.48 centimeter

1 Foot = 0.3048 Meter

फुट से इंच कैसे जाने (Foot to Inches)

कभी कभी हमने फुट को इंच में बदलने की जरूरत पड़ जाती है. जिससे हमे बहुत परेशानी होती है. फुट को इंच में बदलने के लिए हम आपको एक यहाँ एक formula बताने जा रहे है. जिससे आप कभी भी फुट को इंच में बदल सकते हैं.

फुट को इंच में बदलने ले लिए आपको फुट की वैल्यू को 12 से गुणा (multiply) करना होता है.

Example:-

Foot X 12 = Inches Value

5 Feet X 12 = 60 inches

 इस तालिका से आप foot को inches  में आसानी से समझ सकते हैं

Table

              

Foot (Ft)

0.5′

1′

1.5′

2′

2.5′

Inches

6″

12″

18″

24″

30″

और पढ़े: कपास को इंग्लिश में क्या कहते हैं? और इससे जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

इंच से फुट कैसे जाने (Inches to Foot)

इंच को फुट में बदलने के लिए आपको इंच की वैल्यू को 12 से भाग (devide) करना होता है.

Example:-

Inches ÷ 12 = Foot Value

24 Inches ÷ 12 = 2 foot

आशा करते है कि 1 Foot में कितना inch होता हैं?  प्रश्न का जवाब आपको मिल गया होगा ऐसे ही लेख और न्यूज पढ़ने के लिए कृपया हमारा ट्विटर चैनल फॉलो करें.

Exit mobile version