एमनेस्टी इंटरनेशनल का मुख्यालय कहां हैं?
इस लेख में हम एमनेस्टी इंटरनेशनल का मुख्यालय कहां हैं? और साथ ही हम इसके सिद्धांत, आलोचना और लक्ष्य पर विस्तार से चर्चा करेंगे एमनेस्टी इंटरनेशनल एक अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था है जिसका उद्देश्य “मानवीय मूल्यों, एवं मानवीय स्वतंत्रता, को बचाने एवं भेदभाव मिटाने के लिए शोध एवं हर तरह के मानवाधिकारों के लिए लडना” बताती है. संगठन के मुताबिक, उसके समूचे विश्व में 70 लाख से अधिक समर्थक और सदस्य हैं.
इस संगठन के अनुसार विश्व में हर व्यक्ति को मानवीय अधिकारों का इस्तेमाल करने का अधिकार है. इस संस्थान की स्थापना जुलाई 1961 में लंदन यूनाइटेड किंगडम में की गयी थी. किन्तु यह संस्था तालिबान, इराक, ईरान जैसे अनेकों देशों के प्रताड़ित मानवों के अधिकारों के संरक्षण के लिए कोई कार्य नहीं करती इसके उलट भारत जैसे स्वतंत्र राष्ट्र को ज्ञान देने में कोई कसर नहीं रहने देती है.
वकील पीटर बेनेनसन ने 28 मई 1961 को ‘द आब्जर्वर’ में ‘द फॉरगॉटन प्रिसनर्स’ शीर्षक से एक लेख प्रकाशित किया हुआ था. इसके बाद एमनेस्टी इंटरनेशनल की स्थापना साल 1961 में लंदन में हुई थी. एमनेस्टी इंटरनेशनल के वर्तमान अध्यक्ष कुमी नायडू है.
एमनेस्टी मानवाधिकारों के मुद्दे पर अभियान चलाकर पूरे विश्व का ध्यान उन मुद्दों की ओर आकर्षित करने की कोशिश करता है. ऐसा करके वे खास सरकारों, संस्थानों या व्यक्तियों पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं. इस संस्थान को 1977 में “शोषण के खिलाफ” अभियान चलाने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार प्रदान किया गया था. तथा 1978 में संयुक्त राष्ट्र संघ के मानवाधिकार पुरस्कार से नवाजा गया था. अंतर्राष्ट्रीय मानवीय अधिकार संगठनों के क्षेत्र के इतिहास में एमनेस्टी तीसरा सबसे बड़ा संगठन है. इस संगठन ने मुहिमों में कई मानकों को सेट किया है.
और पढ़े: सौरमंडल किसे कहते हैं? और सौरमंडल के सभी ग्रहों का वर्णन
सिद्धांत
एमनेस्टी इंटरनेशनल का मूल सिद्धांत “अन्तर्रात्मा के कैदियों” पर आधारित है. ऐसे व्यक्ति जो हिंसा के अर्थों पर अपनी राय जाहिर करने से वंचित है या कैदी हैं. इस संगठन ने अभिव्यक्ति की आज़ादी को कुचलने के खिलाफ विरोध करने की प्रतिबद्धता दिखाई है और इसके साथ ही कई सिद्धांत बनाये हैं, मसलन राजनीति में कोई दखलंदाज़ी नहीं होगी. विभिन्न मामले में यह संगठन तथ्यों को जुटाने के लिए प्रतिबद्ध है और वह मानव अधिकारों का प्रचार करता है.
और पढ़े:1 Billion and dollar kitna hota hai?
लक्ष्य
एमनेस्टी का प्राथमिक निशाना सरकार होती है पर वह गैर सरकारी संस्थाओं और निजी व्यक्तियों के बाबत भी रिपोर्ट प्रकाशित करती है. एआई के कुछ विशिष्ट मकसद मृत्युदंड का उन्मूलन, अतिरिक्त न्यायिक हत्या और गुमशुदगी, अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार मनको के तहत जेल के हालातो को सुनिश्चित करना, सभी राजनीतिक कैदियों के लिए निष्पक्ष सुनवाई, वैश्विक स्तर पर सभी बच्चों को निशुल्क शिक्षा, गर्भपात को अपराध की श्रेणी से बाहर लाना, नाबालिग सैनिको के इस्तेमाल और भर्ती का अंत, आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक का प्रचार, मानव अधिकार रक्षकों का संरक्षण, धार्मिक सहिषुणता का प्रचार, एलजीबीटी अधिकारों का संरक्षण, सैन्य संघर्ष में गैर कानूनी तरीके से हत्याएं, प्रवासियों, शरणार्थियों और आश्रय जरुरतमंदो के अधिकारों को कायम और मानवीय गरिमा का संरक्षण करते है.
मानवाधिकारों के लिए लड़ने वाली संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल ने भारत में अपना काम बंद कर दिया है. उसका आरोप है कि भारत सरकार बदले के इरादे से उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है. वहीं गृह मंत्रालय का कहना है कि एमनेस्टी अन्य संस्थाओं की तरह भारत में मानवतावादी काम करने के लिए स्वतंत्र है. पर भारतीय कानून विदेशी चंदों से चलने वाले संस्थानों को घरेलू राजनीतिक बहस में दखल देने की अनुमति नहीं देता है. वहीं 15 अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संस्थाओं ने भारत सरकार की इस कार्रवाई की निंदा की है.
और पढ़े: इंटरपोल का मुख्यालय कहाँ है और इसके कार्य एवं उद्देश्य क्या है?
एमनेस्टी सरकार की आलोचना क्यों कर रही थी?
एमनेस्टी इंडिया बार-बार ये कहते हुए केंद्र सरकार की आलोचना कर रही थी कि भारत में का मन किया जा रहा है. एमनेस्टी ने पिछले महीने एक रिपोर्ट में कहा था कि फरवरी में दिल्ली में हुए दंगों में मानवाधिकारों का उल्लंघन हुआ था. इस प्रकार की रिपोर्ट देने से पूर्व एमनेस्टी बंगाल हिंसा, बांग्लादेश में हिन्दुओं का हाल ही में हुआ कत्लेआम, गणतंत्र दिवस पर तथाकथित किसानों द्वारा लाल किले पर किया गया निंदनीय कृत्य और भी सैकड़ों हिंसा घटनाओं पर आँख मूँद देती है
वहीं अगस्त में जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म किए जाने के एक साल होने पर भी एमनेस्टी ने हिरासत में रखे गए सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और पत्रकारों को रिहा करने की मांग की थी. सामान्य इंटरनेट सेवा भी बहाल करने की मांग भी की थी. आशा करते है की आपको आपके प्रश्न एमनेस्टी इंटरनेशनल का मुख्यालय कहां हैं? का उत्तर प्राप्त हो गया होगा और ऐसे ही अन्य रोचक लेख और न्यूज पढ़ने के लिए कृपया हमें ट्विटर फॉलो करें.
और पढ़े: बहिष्कृत हितकारिणी सभा की स्थापना, उद्देश्य एवं इतिहास