फ्रांस की मुद्रा क्या है और फ्रेंक अब मुद्रा क्यों नहीं है?

फ्रांस की मुद्रा क्या है

फ्रांस की मुद्रा क्या है?

फ्रांस की मुद्रा क्या है? तो बताते चले कि यूरोजोन के अन्य देशों की तरह फ्रांस की मुद्रा यूरो है. जिसे 2002 की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. यूरो को मुद्रा के रूप में साझा करने वाले क्षेत्र में ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, साइप्रस, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, ग्रीस, आयरलैंड, इटली, लक्जमबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड, पुर्तगाल, स्लोवेनिया, स्पेन, साइप्रस शामिल हैं.

इन देशों में से प्रत्येक की मुद्रा का उपयोग अन्य सदस्य राज्यों में किया जा सकता है, हालांकि प्रत्येक देश के सिक्कों और बैंकनोटों के लिए अपने स्वयं के डिजाइन हैं. एक यूरो में 100 सेंट होते हैं. आपको बता दें यूरो ने फ़्रांसीसी फ़्रैंक की जगह ले ली जो पहले फ्रांस की मुद्रा थी.

इकोवास ECOWAS

पश्चिमी अफ्रीका के 8 देशों; माली, नाइजर, सेनेगल, बेनिन,टोगो, बुर्किना फासो, गिनी-बसाउ, और आइवरी कोस्ट ने फ्रांसीसी उपनिवेश काल से चली आ रही गुलामी को ख़त्म करते हुए फैसला किया है कि वे वर्तमान में प्रचलित मुद्रा ‘सीएफए फ्रैंक’ की जगह अपने देश में एक नई मुद्रा “इको” का इस्तेमाल करेंगे.

आइवरी कोस्ट के राष्ट्रपति का कहना है कि मुद्रा का नाम बदलने से इन देशों की करेंसी के संबंध में फ्रांस का किसी भी तरह का हस्तक्षेप रुक जायेगा. फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा कि उम्मीद है कि पश्चिमी अफ्रीका के ये देश अपनी नई करेंसी के साथ विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे.

और पढ़े: बांग्लादेश कब बना? और इससे सम्बंधित सम्पूर्ण घटनाक्रम

इकोवास (ECOWAS) क्या है?

आर्थिक पिछड़ेपन के कारण अफ्रीका महाद्वीप को ‘काला महाद्वीप’ कहा जाता है. पर अब यह महाद्वीप अपने नाम को बदलने की राह पर चल पड़ा है. इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए पश्चिम अफ्रीका के 15 देशों ने लागोस की संधि पर हस्ताक्षर किए. जिसके बाद 28 मई 1975 को पश्चिम अफ्रीकी राज्यों का आर्थिक समुदाय, इकोवास (ECOWAS) की स्थापना हुई.इसका उद्येश्य पूरे पश्चिम अफ्रीकी क्षेत्र में आर्थिक एकीकरण को बढ़ावा देना था.

15 देशों में 7 अपनी अपनी करेंसी का उपयोग करते हैं. जबकि 8 देश सीएफए फ्रैंक को एक आम मुद्रा के रूप में साझा करते हैं. लेकिन अब इन 8 देशों ने फैसला लिया है कि वे ‘सीएफए फ्रैंक’ की जगह नयी करेंसी “इको” का इस्तेमाल करेंगे.

यह घोषणा फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों की आइवरी कोस्ट की यात्रा के दौरान की गई थी. आइवरी कोस्ट के राष्ट्रपति एलास्साने ओउत्तारा ने देश की आर्थिक राजधानी आबिदजान में तीन बड़े बदलावों की घोषणा की थी. इन बदलावों में मुद्रा का नाम बदलना, फ्रांस के खजाने में 50 फीसदी से अधिक मुद्रा भंडार रखना तथा संबंध में किसी भी तरह से फ्रांस का हस्तक्षेप रोकना शामिल था.

Also Read: Subject & Predicate definition and Example in Hindi

फ्रांस की मुद्रा यूरो के मुकाबले रूपये की कीमत क्या है?

भारतीय रुपया में अभी हाल में 1 यूरो की कीमत 84.47 है.

फ्रांस की मुद्रा क्या है? प्रश्न से जुड़ा जवाब आपको मिल गया होगा और ऐसे ही रोचक जानकारी और न्यूज़ के लिए हमें सब्सक्राईब करना ना भूले.

Exit mobile version