इंटरनेट का उपयोग
आज के समय में कौन ऐसा व्यक्ति होगा जो इंटरनेट से परिचित न हो. या जिसने इंटरनेट का उपयोग ही ना किया हो? भले ही वे हमारे बड़े बुजुर्ग भी क्यों ना हो वे भी इंटरनेट का उपयोग करना सिख चुके है और आसानी से अपने ज़माने के गीत का कार्यक्रम या फिर भक्ति कार्यक्रम देखते है यह Technology की दुनिया में इसका उपयोग सबसे ज्यादा हो रहा है. इसके बिना हम आधुनिक युग को imagine भी नहीं कर सकते. वर्तमान समय में इंटरनेट के बिना जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती.
इंटरनेट, सम्पूर्ण विश्व में फैला हुआ एक ऐसा नेटवर्क हैं, जिसके माध्यम से एक कंप्यूटर, विश्व के किसी भी अन्य कंप्यूटर से कनेक्ट हो सकता हैं. आज इंटरनेट हर व्यक्ति की जरुरत बन गया है. विश्व में प्रत्येक कार्य इंटरनेट के बिना हो पाना अब मुश्किल सा है.
क्या है Internet?
जब दो या दो से अधिक कंप्यूटर सूचनाओं का आदान प्रदान करने के लिए एक दुसरे से कनेक्ट होते है तो एक जाल बनता है उसी ही जाल को internet का नाम दिया गया है.आज विश्वभर में हम अपने सूचनाओं या दस्ताबेजो का आदान प्रदान इंटरनेट के माध्यम से ही कर पाते है. इसके जरिये किसी भी तरह की सुचना जैसे documents, images, विडियो गाने या और भी कई तरह की सूचनाएं भेजी जा सकती है.
कंप्यूटर्स को एक दुसरे से एक माध्यम के तहत कनेक्ट किया जाता है जिन्हें हम TCP/IP protocols यानी Transmission Control Protocol या Internet Protocol कहते है. दुसरे शब्दों में कहें तो कंप्यूटर्स को आपस में कनेक्ट होने के लिए कुछ नियमों का पालन करना होता है इन नियमों को TCP/IP protocols कहते है इससे जुडी और भी जानकारियाँ है जैसे HTTP और HTTPS जिन्हें आप यहाँ से पढ़ सकते है.
इंटरनेट की खोज किसने की
इंटरनेट की खोज का श्रेय किसी एक व्यक्ति को नहीं जाता है. बल्कि इसकी खोज कई वैज्ञानिकों और इंजीनियरों द्वारा की गई. 1957 में शीतकालीन युद्ध के दौरान, अमेरिका ने एक तरकीब सुझाई और एक ऐसी तकनीक बनाने का निर्णय लिया जिसके बाद आप एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर को आसानी से जोड़ने में सक्षम हो सके. जिसका सुझाव हर किसी को अच्छा लगा और इसे पास कर दिया गया. अब वो सुझाव आज के समय में काम आ रहा है. 1980 उसका नाम इंटरनेट रखा गया. इसको आजकल के समय में लोगों की लाइफलाइन कहा जाता है.
भारत में इंटरनेट की शुरुआत 15 अगस्त सन 1995 में की गयी थी. भारत में internet की शुरुआत VSNL (Videsh Sanchar Nigam Limited) ने की थी. इसे अब Tata Communications के नाम से जाना जाता है जो आज भी भारत में internet की Backbone को संभाले हुए है. इसके बाद से ही भारत में कई सारी बड़ी कंपनीयों ने बाज़ार में अपना नाम बनाया और कई साड़ी कंपनीयों ने अपनी शुरुआत की. इसके बाद से भारत में भी इन्टरनेट का बिस्तार बढता चला गया.
इंटरनेट क्रांति
जिस प्रकार देश में कई क्रांति चलाई गयी. ठीक उसी प्रकार आज के समय में जिस प्रकार से इंटरनेट का उपयोग किया जाता हैं तो ऐसा लगता हैं. मानो वर्तमान समय ‘इंटरनेट क्रांति’ का है. क्योंकि इसके क्षेत्र में नित नये आविष्कार और सुविधाएँ जिस गति से आ रही हैं, तो इसका विकास सुदूर क्षेत्रों तक भी हो जाएगा. इसके अलावा 3G और 4G ,5G जैसी सुविधाएँ भी इस क्षेत्र में क्रांति का आभास कराती हैं.
इंटरनेट का उपयोग और आवश्यकता
शिक्षा के क्षेत्र में इंटरनेट का उपयोग
इंटरनेट का शिक्षा के विकास में बहुत योगदान हैं.आज के समय में GMAT, GRE, SAT, बैंकिंग एग्जाम और विभिन्न एंट्रेंस एग्जाम हो या फिर सॉफ्टवेयर, नेटवर्किंग, वेब टेक्नोलॉजी, कंपनी सेक्रेटरी, आदि कोर्सेज के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग हो वहीं विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा घर बैठे शिक्षा प्राप्त करने का अवसर हो यह सभी इंटरनेट द्वारा संभव हो पाया है.
और पढ़े: Rupay Card Information, Significance and Benefits in Hindi
चिकित्सा, विज्ञान के क्षेत्र में इंटरनेट का उपयोग
इंटरनेट के माध्यम से चिकित्सा क्षेत्र में भी बहुत आसानी हो गयी हैं, जैसे -: किसी मरीज का रिकॉर्ड आसानी से मिल जाता हैं और उसके उपचार में सुविधा होती हैं.वहीं हॉस्पिटल का मैनेजमेंट आसान हो गया हैं. विदेशों के चिकित्सकों द्वारा घर बैठे कम खर्च में परामर्श प्राप्त करना संभव हो पाया हैं. नये आविष्कारों में भी मदद मिली हैं.
इन विभिन्न माध्यमों के जरिए भी हम इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं.जैसे- सूचना का अधिकार, खबरों की जानकारी, ऑनलाइन अथवा नेट बैंकिंग, ई – कॉमर्स, एम –कॉमर्स, संचार का साधन, मनोरंजन का साधन, ऑनलाइन फ्रीलांसर, डाटा शेयरिंग, ऑनलाइन बुकिंग.
इंटरनेट सुविधा की उपलब्धता
इंटरनेट का उपयोग इसके लिए बनाये गये विभिन्न ब्राउज़र्स द्वारा किया जा सकता हैं, जैसे -: विंडोज एक्सप्लोलर, गूगल क्रोम, मोज़िला फायरफॉक्स, आदि. जो संस्था उपभोक्ताओं को इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराती हैं, उसे इंटरनेट सर्विसेज प्रोवाइडर्स [ISP] कहते हैं. भारत में यह सुविधा देने वाली कुछ बड़ी कंपनियां हैं -:
बी.एस.एन.एल., वोडाफोन, एयरटेल, आईडिया, JIO.