इतिहास कहता है कि शक्तिशाली लोग शक्तिशाली जगह से आते हैं,
परन्तु इतिहास गलत है,
क्योंकि शक्तिशाली लोग अपने स्थान को शक्तिशाली बनाते हैंl
ये संवाद बहुप्रतीक्षित फिल्म KGF के सीक्वेल टीज़र में यूं ही नहीं कहा गया है, अपितु इसके पीछे का अर्थ भी बहुत महत्वपूर्ण हैl जो योग्य होता है, उसकी चर्चा अपने आप होती है, और ऐसे में जब उसपर कीचड़ उछाला जाता है, तो लोगों का खून उबलना स्वाभाविक है, लेकिन कीचड उछालने वाले भूल जाते हैं कि घायल सिंह की सांसें उसकी दहाड़ से भी अधिक भयानक होती हैl हाल ही में विराट कोहली एवं BCCI के बीच तनातनी ने एक नाटकीय मोड़ लिया हैl
वनडे की कप्तानी से हटाये जाने को लेकर चल रहे विवाद के बीच विराट कोहली ने अपना पक्ष रखने का प्रयास कियाl विराट के अनुसार, BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने झूठ बोला कि उन्हें टी-20 की कप्तानी छोड़ने से रोका गया था। विराट ने यह आरोप लगाया कि वनडे कप्तानी से हटाए जाने की सूचना उन्हें साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट टीम घोषित करने से 90 मिनट पहले ही दी गईl
लेकिन विराट कोहली का झूठ एक दिन भी नहीं टिक पायाl BCCI के अफसरों ने नाम न उजागर करने की शर्त पर कई पत्रकारों को बताया कि विराट ने खुद ही रायता फैलाया और इसके बाद अपने आप को निर्दोष सिद्ध करने के लिए उसने यह पूरा षड्यंत्र भी रचाl जी हाँ, हम सभी जानते हैं आप सबके मन में इस समय क्या चल रहा हैl हम ये भी जानते हैं कि विराट कोहली जिस प्रकार से सहानुभूति बटोरने का ओछा और घटिया प्रयास कर रहे हैं, ताकि वे एक सम्मानित क्रिकेटर और वर्तमान BCCI अध्यक्ष को नीचा दिखा सके, वो भी अक्षम्य हैl ऐसे में अब पूरा देश सौरव गांगुली के साथ खड़ा है, और #NationStandsWithDada भी ट्विटर पर ट्रेंडिंग टॉपिक में शामिल थाl
उदाहरण के लिए एक व्यक्ति ने ट्वीट किया, “जिसने भारतीय क्रिकेट का चेहरा बदला, जिसने युवराज सिंह, वीरेन्द्र सहवाग, हरभजन सिंह, ज़हीर खान जैसे लोग दिए, उससे आईपीएल देखने कुछ नन्हे मुन्हे, विराट के चमचे बताएँगे कि क्रिकेट कैसे चलाते हैं? दादा के विरुद्ध दादागिरी नहीं चलेगी” –
https://twitter.com/Stfu_tanmay/status/1471765133168758791
इसके अतिरिक्त एक अन्य यूज़र ने स्पष्ट ट्वीट किया, “दादा के लिए व्यक्ति से पहले टीम मायने रखती थी!” –
For Dada…It’s always team before individuals.
#NationStandsWithDada pic.twitter.com/o92tg25FlF— s Biswas (@SweetBiswas12) December 17, 2021
इसके अलावा कपिल देव और सुनील गावस्कर जैसे पूर्व क्रिकेटरों ने भी विराट कोहली को उसकी ओछी हरकतों के लिए आड़े हाथों लियाl सुनील गावस्कर ने सामंजस्य बिठाने की बात तो की, परन्तु साथ ही में उन्होंने यह भी कहा कि विराट कोहली को पहले ही स्थिति स्पष्ट कर देनी चाहिए थीl दूसरे शब्दों में, सुनील गावस्कर ने भी विराट कोहली से बेहतर बोलने की आशा की थीl
वहीँ, दूसरी ओर कपिल देव ने स्पष्ट कहा कि विराट ने जिस प्रकार से बयान दिए, एक महत्वपूर्ण दौरे से पूर्व ये टीम के लिए, और टीम इंडिया के लिए अच्छा सन्देश नहीं हैl जब देश के सबसे प्रभावशाली क्रिकेटर तक आपके व्यव्हार से संतुष्ट न हो, तो समझ जाइए कि कुछ तो गड़बड़ हैl
आज विराट कोहली चाहे जितनी सहानुभूति बटोरने का प्रयास कर रहे हों, परन्तु सत्य तो यह हैं कि वे अपना सम्मान खो चुके हैं, जो उन्होंने इतने वर्षों में कमाया थाl यदि बंगाली पत्रिका की संग्बाद प्रतिदिन की रिपोर्ट शत-प्रतिशत सच है, तो अब विराट कोहली के लिए दक्षिण अफ्रीका सीरीज़ आर या पार की स्थिति होगी, क्योंकि पराजय का अर्थ है उनके करियर का अंत, जिसके लिए केवल और केवल एक ही व्यक्ति दोषी होंगे – स्वयं विराट कोहलीl