Khana kha liya kya in English Translation with Grammar Rule

Khana kha liya kya in English

Khana kha liya kya in English

समय बड़ा बलवान है. समय इंसान को सब चीज सीखा देता है. जैसे जैसे वक्त गुजरा इंसान अपनी लाइफ स्टाइल को बदलता चला गया. भाषा से लेकर कपड़ो तक हर चीजों में वह खुद को बदलता जा रहा है. सुबह से लेकर रात तक वह जब भी उसे मौका मिलता है तो वह अपने सगे संबधियों का हाल चाल लेने से भी नहीं चुकता. आज हम फिर से हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद की कड़ी में Khana kha liya kya in English कैसे कहेंगे यह सिखने जा रहे है

HII, HELLO के बाद ज्यादातर लोग खाना खा लिया क्या जरुर पूछते हैं. इसी शब्द को अगर हम अंग्रेजी में पुछेंगे तो कैसे पुछेंगे इसी बात को लेकर हम आगे चर्चा करेंगे.

Khana kha liya kya in English = HAVE YOU HAD YOUR MEAL इसका अंग्रेजी अनुवाद होगा.

अगर हम इसके TENSE की बात करें तो यह PRESENT PERFECT TENSE होगा

PRESENT PERFECT TENSE :

वह वाक्य जिससे किसी काम का वर्तमान काल में पुर्णत: समाप्त होने का बोध हो,तो ऐसे वाक्यों को PRESENT PERFECT TENSE की श्रेणी में रखा जाता है. इस TENSE में हमें किसी कार्य के हाल ही में पूरे होने को बोध होता है. इस TENSE को हिंदी में पूर्ण वर्तमान काल कहते हैं.

इस TENSE में वाक्यों को बनाते समय सबसे पहले SUBJECT रखते हैं. उसके बाद कर्ता (SUBJECT) के अनुसार HAS,HAVE का प्रयोग करते हैं.उसके बाद MAIN VERB की 3RD FORM रखते हैं.तथा अंत में वाक्य का OBJECT रखते हैं.
RULE = SUBJECT + HAS/HAVE+VERB 3rd +OBJECT

वाक्य को बनाते समय SUBJECT एक मुख्य भूमिका में होता है. इसके द्वारा ही कोई कार्य किया जाता है.

अत: हम कह सकते है कि जो NOUN एवं PRONOUN जो वाक्य में किसी कार्य को करता है या जिसके बारे में वाक्य में कुछ कहा जाता है. वह SUBJECT कहलाता है.

Also Read: Satyamev Jayate Meaning and Origin in Hindi

SUBJECT के रुप में NOUN या PRONOUN का प्रयोग किया जाता है

जैसे- क्या विकास ने खाना बनाया है?
क्या शिवानी ने पढ़ लिया है?
इन वाक्यों में विकास और शिवानी NOUN हैं.
PRONOUN = SUBJECT के रुप में PRONOUN का प्रयोग भी किया जाता है.

जैस- क्या उसने पैसे लौटा दिए हैं.
क्या तुमने पुस्तक पढ़ ली है .
ऊपर लिखे वाक्यों में उस, तुम यह pronoun है.

Also Read: Majburi in English me kya khte hai and Synonyms 

HELPING VERB – HAS या HAVE
PRESENT PERFECT SENTENCE में HAS/HAVE को HELPING VERB के रुप में प्रयोग किया जाता है.इन वाक्यों में HAS का प्रयोग SINGULAR SUBJECT या SINGULAR NOUN के साथ किया जाता है.

जैसे- HE/SHE/IT/NAME= HAS अर्थात जिसमें एक ही करता होने का बोध हो उन्हे SINGULAR SUBJECT कहते है
HAVE का उपयोग PLURAL SUBJECT या PLURAL NOUN के साथ किया जाता है.

जैसे- I/WE/YOU/THEY= HAVE
अर्थात जिन वाक्यों में दो या दो से अधिक कर्ता का बोध हो उसे PLURAL SUBJECT कहते हैं.

और पढ़े: 9 Best Leadership qualities in Hindi – अच्छा लीडर बनने के महत्वपूर्ण गुण

MAIN VERB

MAIN VERB से अभिप्राय ऐसे शब्दों से है.जिससे कर्ता के किसी कार्य के करने की अवस्था ,स्थिती या उस कार्य से उसके सम्बन्ध का बोध हो.

जैसे- गीता ने खाना खा लिया
GEETA HAS EATEN THE FOOD.

इस वाक्य में खाना खाने की क्रिया हो रही हैजिसे वाक्य की MAIN VERB या मूल्य क्रिया कहा जा सकता है.

खाना खा लिया क्या?
HAVE YOU HAD THE FOOD?

Khana kha liya kya in English
HAVE YOU HAD YOUR MEAL?

Also Read: Harit Kranti Benefits and Demerits, and Impacts in Hindi

Khana kha liya kya in English Grammar Rule

यह वाक्य PRESENT PERFECT TENSE का INTEROGATIVE SENTENCE है. अर्थात प्रशनवाचक वाक्य है. क्योंकि इस वाक्य में हमें यह बोध होता है कि कर्ता से प्रश्न किया जा रहा है.
RULE= HAS/HAVE+ SUB+ VERB 3RD + OBJ
HELPING VERB : HAVE YOU HAD YOUR MEAL?

इस वाक्य में कर्ता YOU है इसलिए यहां HAVE का प्रयोग किया गया है.
SUBJECT: इस वाक्य में कर्ता को ‘तुम’ शब्द से सम्बोधित किया गया है. अत: HELPING VERB के पश्चात् YOU SUBJECT का प्रयोग किया गया है.

MAIN VERB= वाक्य में खाना खा लेने की क्रिया के बारे में बात की जा रही है. ‘खाना खा लेने’ को अंग्रेजी में HAVE से संबोधित किया जा सकता है.चूंकि PRESENT

PERFECT TENSE में MAIN VERB की THIRD FORM का प्रयोग किया जाता है इसलिए इस वाक्य में भी HAVE की THIRD FORM यानि HAD का उपयोग किया गया है.

OBJECT= OBJECT से अभिप्राय उस वस्तु,व्यक्ति या क्रिया से है जिस पर कार्य किया जाता है. यह प्राय वाक्यों के अंत में ही प्रयोग किया जाता है. इस वाक्य में ‘खाना’ खाने के बारे में बात हो रही है. इसलिए यहां ‘खाना’इस वाक्य का OBJECT है.

और पढ़े: Hindi mein Phalon ke Naam List – Hindi to English

Exit mobile version