LIC Pension plan, Key Points and Loan in Hindi

lic pension plan in hindi

LIC Pension plan in Hindi

अभी तक आपने 60 साल के ऊपर के व्यक्ति को पेशन मिलते सुना या देखा होगा. लेकिन अब इस लंबे इंतजार को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने खत्म कर दिया है. भारतीय जीवन बीमा निगम ने एक शानदार प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान का नाम सरल पेंशन योजना है. यह सरल पेंशन योजना एक सिंगल प्रीनियम प्लान है. जिसमें पॉलिसी लेते समय ही एक बार प्रीमियम देना होता है. इसके बाद पूरी जिंदगी आपको पेंशन मिलती रहेगी. LIC Pension plan in Hindi के बारें में बताने जा रहे है और आप इस योजना का फायदा कैसे उठा सकते है?

अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर उसके नॉमिनी को सिंगल प्रीमियम की राशी लौटा दी जाती है. सरल पेंशन योजना एक इमीडिएट एन्यूटी प्लान है, यानी पॉलिसी लेते ही आपको पेंशन मिलना शुरू हो जाता है. इस पॉलिसी को लेने के बाद जितना पेंशन से शुरुआत होती है, उतनी ही पेंशन पूरी जिंदगी मिलती है.

सरल पेंशन योजना को लेने के 2 तरीके हैं. सिंगल लाइफ, ज्वाइंट लाइफ

सिंगल लाइफ: इसमें पॉलिसी किसी एक के नाम पर रहेगी. यानी पेंशनधारी जब तक जीवित रहेंगा, उसे पेंशन मिलती रहेगी. उसके बाद नॉमिनी को बेस प्रीमियम मिल जाएगा.

ज्वाइंट लाइफ: दूसरा पेंशन योजना जॉइंट लाइफ के लिए दिया जाता है. इसमें दोनों जीवनसाथी की कवरेज होती है. जबतक प्राइमरी पेंशनधारी जीवित रहेंगे, उन्हें पेंशन मिलती रहेगी. उनकी मृत्यु के बाद उनके जीवनसाथी को जीवनभर पेंशन मिलती रहेगी, उनकी मृत्यु के बाद बेस प्रीमियम की राशि उनके नॉमिनी को सौंप दी जाएगी.

Key Points of LIC Pension plan in Hindi

इस योजना का लाभ लेने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 40 साल है और अधिकतम 80 साल है. चूंकि ये एक होल लाइफ पॉलिसी है तो इसमें पेंशन पूरी जिंदगी मिलती है, जबतक कि पेंशनधारी जीवित है. सरल पेंशन पॉलिसी को शुरू होने की तारीख से छह महीने बाद कभी भी सरेंडर की जा सकती है.

वहीं पेंशन कब मिलेगी, ये पेंशन लेने वाले को ही तय करना होता है इसमें आपको 4 विकल्प मिलते हैं. आप पेंशन हर महीने ले सकते हैं, हर तीन महीने में ले सकते हैं, हर 6 महीने में ले सकते है या फिर 12 महीने में ले सकते हैं. आप जो विकल्प चुनेंगे, आपकी पेंशन उतनी अवधि में आने लगेगी. ये पेंशन योजना ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से ले सकते हैं.

और पढ़े: अपना पीएफ बैलेंस घर बैठे कैसे चैक करें 3 आसान तरीकों से?

सरल पेंशन योजना के लिए आपको कितना पैसा देना होगा

आपको बता दें कि ये आपको खुद चुनना होगा. यानी जितने भी अमाउंट की पेंशन आप चुनेंगे, आपको उस हिसाब से पेमेंट करना होगा. अगर आप हर महीने पेंशन चाहते हैं तो कम से कम 1000 रुपये पेंशन लेनी होगी, तीन महीने की 3000 रुपये, 6 महीने की 6000 रुपये और 12 महीने की 12000 रुपये न्यूनतम पेंशन लेनी होगी.

अधिकतम की कोई सीमा नहीं है. यदि आपकी उम्र 40 साल है और आपने 10 लाख रुपये का सिंगल प्रीमियम जमा किया है तो अपको सालाना 50250 रुपये मिलने शुरू हो जाएंगे जो आजीवन मिलेंगे. इसके अलावा यदि आपको बीच में अपनी जमा की गई रकम वापस चाहिए तो ऐसी स्थिति में 5 प्रतिशत की कटौती करके आपको जमा की गई रकम वापस मिल जाती है. सरल पेंशन योजना के बारें में आप LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तार से पढ़ सकते है.

LIC Pension Loan plan in Hindi

और पढ़े: Rupay Card Information, Significance and Benefits in Hindi

Exit mobile version