सारा अली खान बोली जय महाकाल और कट्टरपंथियों में फिर से मचा बवाल

एक ट्वीट चाहिए बस ऐसे लोगों का ज़हर बाहर निकालने के लिए!

सारा अली ख़ान इंस्टाग्राम

राहुल गांधी का सार्वजनिक बेइज्जती से, योगी आदित्यनाथ का वर्चस्व से और ममता बनर्जी का तानाशाही से एक अनोखा नाता है, जिसे शब्दों में अंकित नहीं किया जा सकता। लेकिन ऐसा ही एक नाता एक कलाकार का भी है, जिसके शब्द तो छोड़िए, केवल कुछ कदमों से ही एक सम्पूर्ण समुदाय का हाल बेहाल हो जाता है। बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान अपने फिल्मों से अधिक अपने अनोखी भक्ति के लिए चर्चा में रहती है। वह कहने को मुस्लिम है, लेकिन वह सनातन धर्म को न केवल मानती है, अपितु सभी महत्वपूर्ण धामों और तीर्थस्थलों के दर्शन भी करती है। अभी केदारनाथ के दर्शन को लेकर चर्चा को ठंडा हुए दो महीने भी नहीं बीते कि सारा अली खान फिर से चर्चा में है। अपने बहुप्रतीक्षित OTT फिल्म ‘अतरंगी रे’ के रिलीज से पूर्व सारा अली खान उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए आई। सारा अली खान ने केवल दर्शन ही नहीं किये, अपितु इंस्टाग्राम पर इसकी फोटो शेयर करते हुए पोस्ट किया, “जय महाकाल।”

अब सारा अली खान की भक्ति से कोई भी अनभिज्ञ नहीं है। चाहे केदारनाथ का धाम हो या माता वैष्णो देवी का दरबार, ये हर स्थान पर अपना माथा अवश्य टेकती हैं। परंतु उज्जैन में महाकालेश्वर के दर्शन के इंस्टाग्राम पर फोटो क्या वायरल हुए, कट्टरपंथी मुसलमानों के काटो तो मानो खून नहीं। इनकी कुंठा एक बार फिर सोशल मीडिया पर दुनिया भर को देखने को मिली, और सारा अली खान को इन्होंने जमकर उलाहने दिए और अपशब्द भी सुनाए।

उदाहरण के लिए एक व्यक्ति ने कहा, “अगर इस्लाम में नहीं रहना तो हट जाओ। यह इस्लामिक नाम न रखो”

लेकिन आपको क्या लगता है, इससे पूर्व सारा अली खान को कभी ऐसे विरोध का सामना नहीं करना पड़ा? कुछ ही माह पूर्व सारा अली खान केदारनाथ के दर्शन के लिए गई थी, और उनके साथ अभिनेत्री जाह्नवी कपूर भी गई थी।

अब उद्देश्य चाहे जो रहा हो, परंतु केदारनाथ की तीर्थ यात्रा पर जाने से दोनों ही लाइमलाइट में आए, और स्वाभाविक तौर से कट्टरपंथियों के निशाने पर भी l जाह्नवी कपूर को लोगों ने उतना ही भाव दिया जितना उनकी फिल्मों को दिया जाता है, लेकिन सारा अली खान की केदारनाथ यात्रा से कट्टरपंथी मुस्लिम बुरी तरह भड़क गए। ऊपर से जब सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने जय भोलेनाथ का नारा लगाया, तो कट्टरपंथी मुसलमानों के क्रोध का कोई ठिकाना ही नहीं रहा। उन्होंने सारा अली खान को काफिर से लेकर अनेकों प्रकार के अपशब्द सुनाए।

और पढ़ें: सारा अली खान की केदारनाथ यात्रा से तमतमाए कट्टरपंथी मुसलमान

हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब सारा सनातन धर्म के प्रति अपनी आस्था को लेकर इन कट्टरपंथियों के निशाने पर आई हो। जुलाई में इन्होंने कामाख्या देवी मंदिर के दर्शन किए, तो उसपर भी इन्हे जमकर निशाने पर लिया गया। लेकिन सारा अली खान की यही रीति रही है। चाहे गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश का मूर्ति पूजन हो, या फिर हिन्दू देवी-देवताओं की तीर्थ यात्रा, वह सभी कार्यों में बढ़चढ़कर भाग लेती हैं।

ऐसे ही, कुछ ही दिन पहले सारा अली खान ने भारत के गृह मंत्री अमित शाह को जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनका आभार व्यक्त किया और ट्वीट किया, गृह मंत्री अमित शाह जी को जन्मदिवस की ढेरों शुभकामनाएं।” अब या तो वामपंथियों को सारा से कुछ विशेष घृणा है, या फिर सारा अली खान का जीवन मंत्र ही यही है कि ऐसे लोगों को जलाते रहो।

Exit mobile version