Yezdi Motorcycle एक नए अवतार में शानदार वापसी करने के लिए तैयार है

1978 के बाद Yezdi Motorcycle की होगी Grand Re-Entery

भारत में परिवहन क्षेत्र का स्वरुप बदलता जा रहा है। तकनीक के इस आधुनिक युग में भारत अब पश्चिमी देशों की भांति परिवहन क्षेत्र में नित- नई उपलब्धि हासिल कर रहा है। इसी कड़ी में भारत के सड़कों पर साल 1996 तक दबदबा रखने वाली Yezdi Bikes वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। एक समय बुलेट की भांति Yezdi सड़कों पर दौड़ती थी। 80 और 90 के दशक की सबसे स्टाइलिश बाईकों में से एक थी। इस कंपनी की तीन मोटरसाइकिल्स को टेलीविज़न कमर्शियल (TVC) शूट के दौरान देखा गया है।

जल्द ही भारत के सड़कों पर दौड़ेगी Yezdi Bikes

दरअसल, Yezdi के इन मोटरसाइकिल्स का नाम Adventure, Yezdi Scrambler, और Yezdi Roadking है। खास बात यह है कि इसकी Adventure Bike का मॉडल काफी हद तक Royal Enfield के Himalayan से मिलता जुलता है। इन्हें देखकर ये भी साफ है कि ये भारतीय बाजार में Royal Enfield और Jawa मोटरसाइकिल्स को टक्कर दे सकेंगी।

आपको बता दें कि 2018 में, Classic Legends ने भारतीय बाजार में प्रतिष्ठित Jawa मोटरसाइकिल पेश की थी। अब कंपनी Yezdi को वह भारतीय बाजार में एक नए अवतार में पेश करने जा रही है, जिसे लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। Yezdi Bikes को सड़कों पर टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। वहीं, 1978 में शुरू हुई Yezdi Bikes का प्रोडक्शन 1996 में बंद कर दिया गया था।

वहीं, जब से Mahindra & Mahindra Group ने Classic Legends में निवेश किया है, तब से भारतीय बाज़ार में उसकी वापसी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। अब Jawa ने भारतीय बाजार में दस्तक दे दी है। वहीं, 2021 की शुरुआत में Classic Legends ने Yezdi Roadking ट्रेडमार्क के लिए अप्लाई किया था, जिसके बाद से उसके लौटने की उम्मीद जताई जा रही थी। गौरतलब है कि इन Bikes के Jawa Perak में 334-CC सिंगल-सिलेंडर मोटर पावर होने की उम्मीद है। इंजन 30 bhp की पावर और 32.74 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। Classic Legends यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से इंजन को फाइन ट्यून कर सकते हैं।

और पढ़ें : TVS ने ब्रिटिश मोटरसाइकिल कम्पनी नॉर्टन को खरीद लिया

अगले साल हो सकती है लॉन्चिंग

इस सन्दर्भ में महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन Anand Mahindra ने बीते बुधवार को एक पोस्ट ट्वीट किया। महिंद्रा ने एक डिजाइन किया गया पिक शेयर किया है, जिसमें एक फ्लाईओवर है, जो Y की तरह दिखता है। महिंद्रा ने ट्वीट में लिखा कि “मुझे लगता है कि मेरे दिमाग में #Y है। आखिरकार, लीजेंड की वापसी हो गई है! #YezdiForever”

बताते चलें कि कंपनी द्वारा भारत में 13 जनवरी, 2022 को तीन नई Yezdi मोटरसाइकिल लॉन्च करने की उम्मीद है। Royal Enfield के निर्माताओं के खिलाफ खड़ा, Classic Legends नए साल 2022 के अपने पहले लॉन्च में हालिया रिपोर्टों के अनुसार इन मोटरसाइकिलों को Yezdi Adventure, Yezdi Scrambler और Yezdi Roadking के रूप में लाएगा। आपको बता दें कि Yezdi भारत के बाजारों में रेट्रो-थीम वाली मोटरसाइकिलें लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कंपनी के तरफ से अब तक बताया नहीं गया है कि Yezdi की बाइक कब लॉन्च होगी। हाल के दिनों में, कई बार Yezdi Bikes को सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। ऐसे में, भारतीय परिवहन के बाजारों में Yezdi Bikes की एंट्री से देश को आर्थिक तौर पर लाभ होगा।

Exit mobile version