ऋतुएं कितनी होती हैं?
भारत देश को ऋतुओं का देश कहा जाता है. विश्व में भारत ही एक मात्र ऐसा देश है जहां समय-समय पर छः ऋतुएं अपनी छटा बिखेरती हैं. ऋतु को 6 भागों में बांटा गया है. वर्षा, ग्रीष्म, शरद, हेमंत, शिशिर, वसंत. हर ऋतु एक अलग ही आनंद और उत्साह लोगों में देखने को मिलता है. ऋतुएं कितनी होती हैं आज हम इन्हीं ऋतुओं के बारे में जानेंगे.
वसंत ऋतु
वसंत ऋतु को सभी ऋतुओं का राजा माना जाता है. इसे मीठा मौसम भी बोलते हैं.जिसमें न ज्यादा गर्मी पड़ती है और न ही ज्यादा ठंड. वसंत के मौसम में फूलों की नई कलियां खिलती हैं. इस मौसम में लोगों के मन में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है. हमारा जीवन चारों ओर के मोहक वातावरण को देखकर मुस्करा उठता है.
ग्रीष्म
यह गर्मी का मौसम होता है. इसमें सूर्य उत्तरायण की ओर बढ़ता है. इसमें दिन बड़े और रातें छोटी होती हैं. यह ऋतु मई और जून में रहता है. यदि गर्मी न पड़े तो हमें पका हुआ अन्न भी प्राप्त न हो.
वर्षा
वर्षा ऋतु को मॉनसून के नाम से भी कहा जाता है. भारत में इस मौसम के दौरान कई हिस्सों में खूब बारिश होती है. इस मौसम में मौसम सुहावना हो जाता है.वहीं कई त्योहार भी इस मौसम में आते हैं.
शरद ऋतु
शरद ऋतु प्रभाव की दृष्टि से बसंत ऋतु का ही दूसरा रुप है.क्योंकि शरद ऋतु में गर्मी थोड़ी सी कम हो जाती है. शारदीय नवरात्र, विजयदशमी जैसे त्योहार इसी शरद ऋतु में ही मनाए जाते हैं. इस मौसम में वातावरण में स्वच्छता का प्रसार दिखा़ई पड़ता है. हिंदू माह के अनुसार शरद ऋतु में अश्विन और कार्तिक मास आता है.
हेमंत
मार्गशीर्ष और पौष ‘हेमन्त ऋतु‘ के मास हैं. इस ऋतु में शरीर प्राय स्वस्थ रहता है. इस मौसम में रातें बड़ी हो जाती हैं और दिन छोटे हो जाते हैं. इस ऋतु में दीवाली, छठ पूजा, भाई दूज जैसे त्योहार मनाए जाते हैं.
शिशिर
शिशिर ऋतु का आरम्भ मकर संक्रांति से होता है. इस ऋतु में प्रकृति पर बुढ़ापा छा जाता है.क्योंकि वृक्षों पर से पत्ते झड़ने लगते हैं. चारों तरफ कुहरा छाया होता है. इस प्रकार ये ऋतुएं जीवन रुपी फलक के भिन्न- भिन्न दृश्य हैं, जो जीवन में रोचकता, सरसता और पूर्णता लाती हैं. आशा करते है कि यह लेख ऋतुएं कितनी होती हैं? आपको पसंद आया होगा ऐसे ही लेख और न्यूज पढ़ने के लिए कृपया हमारा ट्विटर पर हमसे जुड़े.