पदबंध के भेद या प्रकार
विकारी और अविकारी दोनों प्रकार के शब्द पदबंध हो सकते हैं. पदबंध के आठ भेद होते हैं. प्रस्तुत लेख में हम पदबंध के भेद और उसकी परिभाषा के बारें में चर्चा करने जा रहे है.
पदबंध के भेद या प्रकार
1 . संज्ञा पदबंध
2 . सर्वनाम पदबंध
3 . क्रिया पदबंध
4 . विशेषण पदबंध
5 . क्रिया विशेषण पदबंध
6 . संबंधबोधक पदबंध
7 . समुच्चयबोधक पदबंध
8 . विस्मयादि बोधक पदबंध.
1 . संज्ञा पदबंध
वह पदबंध जो वाक्य में संज्ञा का कार्य करे, संज्ञा पदबंध कहलाता है. अन्य सभी पद उस पर आश्रित होते हैं.
जैसे-
राम ने लंका के राजा रावण को मार गिराया.
अयोध्या के राजा दशरथ के चार पुत्र थे.
2 . सर्वनाम पदबंध
वाक्य में सर्वनाम का कार्य करने वाले पदबंध सर्वनाम पदबंध कहलाते हैं.
जैसे-
शरारत करने वाले छात्रों में से कुछ पकड़े गए.
है यहाँ ऐसा कोई! जो अजगर को पकड़ ले.
3 . क्रिया पदबंध
अनेक क्रिया-पदों से मिलकर बनने वाले क्रिया रूपों को क्रिया पदबंध कहते हैं.
जैसे-
सुरेश नदी में डूब गया.
बच्चा उछलता कूदता आ रहा है.
4 . विशेषण पदबंध
जो संज्ञा अथवा सर्वनाम की विशेषता बताते हुए विशेषण का कार्य करे, उसे विशेषण पदबंध कहते है.
जैसे — तालाब में खिला हुआ फूल देखो..
यहाँ ‘तालाब में खिला हुआ’ विशेषण-पदबन्ध है.
5 . क्रिया विशेषण पदबंध
जो वाक्यांश या पद समूह क्रिया-विशेषण का कार्य करें उसे क्रिया-विशेषण पदबंध कहा जाता है.
जैसे –
दुकान से लौटकर जाऊँगा.
मोहन घर से लौटकर कहने लगा उसका मन नहीं लग रहा है.
6 . संबंधबोधक पदबंध
दो पदबंधों के बीच संबंध स्थापित करने वाले शब्दों को सम्बन्ध बोधक पदबंध कहेंगे.
जैसे – बदले, पलटे, समान, योग्य, सरीखा, ऊपर, भीतर, पीछे से, बाहर की ओर आदि.
संबंध बोधक पदबंध‘शब्द’ वाक्य में
बस के ऊपर
7 . समुच्चयबोधक पदबंध
वह‘शब्द, एक पदबंध को दूसरे वाक्य से मिलाते हैं उन्हें समुच्चय बोधक पदबंध कहा जाता है.
जैसे –
तुम आओगे अथवा श्याम आएगा.
8 . विस्मयादि बोधक पदबंध
जिस वाक्य में शोक, लज्जा, विस्मय , ग्लानि ,हर्ष, आदि मनोभावों को व्यक्त करने वाले शब्द विस्मयादिबोधक पदबंध कहलाते हैं.
जैसे –
हाँ! मैं तो सही कहता हूँ.
पदबंध किसे कहते हैं.
पदबन्द – जब वाक्य में एक से अधिक पद मिलकर एक व्याकरणिक इकाई का काम करते हैं तो उस बंधी हुई इकाई को पदबंध कहते हैं.
जैसे –
हिंदी पढ़ाने वाले गुरुजी ने मुझे एक अति सुंदर और उपयोगी पुस्तक दी.
पाँचवी कक्षा में पढ़ने वाला छात्र सुरेश बहुत बुद्धिमान है.
आशा करते है कि यह लेख पदबंध के भेद आपको पसंद आया होगा ऐसे ही लेख और न्यूज पढ़ने के लिए कृपया हमारा ट्विटर फॉलो करें.