1 Gaj Mai Kitna Square Feet Hota Hai?

lata shabd roop in sanskrit

1 gaj Mai kitna square feet Hota Hai?

दोस्तों आज हम इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे कि 1 गज में कितना स्क्वायर फीट होता है, गज किसे कहते हैं. दरअसल ऐसे प्रश्न परीक्षाओं में भी पूछे जाते हैं कि 1 gaj mai kitna square feet होता है.वहीं व्यक्ति के जीवन में भी इसका उपयोग कई ज्यादा है क्योंकि व्यक्ति खेत या प्लाट खरीदते समय इसका प्रयोग करता है.

गज किसे कहते हैं?

गज एक पुरानी भारतीय मापक इकाई है. गज का उपयोग हम भारतीय बहुत पुराने समय से करते आ रहें हैं. जिसमें लोग अपना खेत खलिहान या आने जाने वाले रास्तों को या सड़क को नापा करते थे. लेकिन आज कल मापक की बहुत सारी मापक इकाइयां उपलब्ध हैं, जैसे – फुट, इंच, सेंटीमीटर, मीटर, इत्यादि मापक उपलब्ध है. तो चलिये जानते हैं की 1 गज में कितना फुट होता है.

1 गज में कितना फुट होता है?

एक गज में 3 फुट होता है जबकि 1 वर्ग गज में 9 वर्ग फीट होते है.

100 वर्ग गज में कितने वर्ग फीट होते है या 100 गज जमीन कितने स्क्वायर फीट की होती है –
सामान्य बोलचाल कई भाषा में हम 100 स्क्वायर गज ( 100 वर्ग गज) को 100 गज बोल देते है जो की गणित के नियम के अनुसार गलत है . सही रूप में यह 100 वर्ग गज होता है.

और पढ़े: 1 ग्राम में कितने मिलीग्राम, डेसीग्राम और सेंटीग्राम होते हैं?

1 Gaj mai Kitna Square feet:

1 वर्ग गज = 3 फीट * 3 फीट
= 9 वर्ग फीट.

तो ,
100 वर्ग गज = 30 फीट * 30 फीट
= 900 वर्ग फीट.
100 वर्ग गज जमीन लम्बाई व चौड़ाई 10 गज * 10 गज होती है जो कई 30 फीट लम्बी और 30 फीट चौड़ी हो सकती है.

1 गज में कितना इंच होता है?
1 गज में 36 इंच होता है.

1 गज में कितना मीटर होता है?
1 गज में 0.91 मीटर होता है.

100 गज में कितने फुट होते हैं?
100 गज में 300 फुट होता है.

1 बीघा में कितना गज होता है?
1 बीघा में 965 गज होता है. (अलग – अलग राज्य में ये मापन अलग आयेगा)

1 गज में कितने स्क्वायर फुट होता है?
1 गज में 9 स्क्वायर फुट होता है

2 गज की दूरी कितनी होती है?
2 गज की दूरी को समझना बड़ा ही आसान है जब 1 गज में 3 फुट होता है, तो 2 की दूरी में 6 फुट होगा.

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप सभी को गज किसे कहते हैं, के बारे में बताया गया है. आशा करते हैं आपको गज किसे कहते हैं समझ में आ गया होगा. अगर ये पोस्ट आपको पसंद आयी हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताएं और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें. आशा करते है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा ऐसे ही लेख और न्यूज पढ़ने के लिए कृपया ट्विटर पर हमसे जुड़े.

Exit mobile version