Airtel Sim ka Data/Net Balance kaise Check kare

airtel ka data kaise check kare

Airtel ka Data balance kaise Check kare

Airtel हमारे देश की एक बहुत बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. हर दिन करोड़ो लोग अपने स्मार्टफोन में internet का उपयोग करते हैं.जिसमें से कई सारे लोग Airtel के उपभोक्ता भी हैं. लोग Airtel का इस्तेमाल तो करते हैं पर उनमें से कई लोगों को यह ज्ञात नहीं होता कि Airtel का net balance कैसे चेक करते हैं. तो यह Airtel ka Data Balance kaise Check kare article सिर्फ आपके लिए ही है.

इसमें आप कुछ आसान और सरल तरीकों से जान सकते हैं कि आपने दिन भर में अब तक कितना internet pack use किया है. एयरटेल का नेट बैलेंस चेक करना बहुत ही आसान है. आप USSD Code की सहायता से आसानी से अपने Airtel SIM का 4G/3G/2G Data Balance का पता लगा सकते हैं.

एयरटेल का डाटा/नेट बैलेंस कैसे चेक करें

Airtel भारत की सबसे बड़ी Telecom कंपनी है जिसके करोड़ो उपभोक्ता होने के साथ बहुत से लोग इनका 3G व 4G internet का इस्तेमाल करते हैं.हमें अपने डाटा पैक की जानकारी जरुर होनी चाहिए.

क्योंकि जब हम नेच का प्रयोग करते हैं तो कई बार हम ध्यान देना भूल जाते है कि हमारा Net balance खत्म होने वाला है और हम लगतार ही internet का प्रयोग करते रहते हैं.जिससे हमारा इंटरनेट खत्म हो जाता है और फिर पूरा दिन हमें slow internet speed का सामना करना पड़ता है . लेकिन अगर हमें balance पता हो तो हम ऐसी परिस्थितियों से बच सकते हैं.

एयरटेल सिम का नेट बैलेंस कैसे चेक करें?

हम 2 तरीकों की मदद से Airtel net balance को चेक कर सकते हैं.
1. USSD Code का उपयोग करके
2. Airtel Thanks App का उपयोग करके.
अब इन दोनों तरीकों को कैसे इस्तेमाल कर सकते है.यह जानकारी प्राप्त करते हैं.

और पढ़े: अपना पीएफ बैलेंस घर बैठे कैसे चैक करें 3 आसान तरीकों से?

USSD Code से Airtel ka Data Balance kaise Check kare

आप Airtel Net balance का पता करने के लिए USSD Codes का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. जो काफी आसान हैं.
1. 2G डाटा बैलेंस चेक करने के लिए *123*10# का उपयाग करना होगा.हालांकि अब 2G सेवा कोई इस्तेमाल नहीं करता है.
2. एयरटेल 3G नेट बैलेंस चेक करने के लिए *123*11# का उपयोग कर सकते हैं.
3. एयरटेल 4G नेट बैलेंस चेक करने के लिए *123*11# का उपयोग कर सकते हैं.

Airtel Thanks App se Airtel ka Data Balance kaise Check kare

1. सबसे पहले आपको एयरटेल थैंक्स ऐप को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड करना होगा.
2. Install करने के बाद ऐप को अपने फ़ोन में खोले.
3. इस ऐप में आपकों अपना Airtel Number डालना होगा. जिसके बाद आपके पास एक OTP आएगा. जिसे आपको डाल कर verify करना होगा.
4. एयरटेल थैंक्स ऐप के Home Page पर जाकर आप अपना डाटा बैलेंस देख सकते हैं.
इन आसान तरीकों के माध्यम से आप अपना Airtel Internet balance चेक कर सकते हैं.

आशा करते है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा ऐसे ही लेख और न्यूज पढ़ने के लिए कृपया हमारा ट्विटर फॉलो करें.

Exit mobile version