Balak Shabd Roop In Sanskrit | बालक शब्द रूप संस्कृत में

Balak Shabd Roop

बालक शब्द रुप-पुल्लिंग,स्त्रीलिंग

नमस्कार दोस्तों,एक सवाल आप सभी के मन में अवश्य होगा कि संस्कृत में धातु रुप और शब्द रुप कैसे सीखें. इसलिए शब्द रुप की श्रृंखला में आज बालक शब्द रुप (Balak Shabd Roop) प्रस्तुत किए जा रहे हैं. बालक शब्द रुप ही ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि यही अक्सर परीक्षाओं में पूछे जाते हैं. बालक शब्द रुप (Balak Shabd Roop) पुल्लिंग तथा बालक शब्द रुप स्त्रीलिंग दोनो में चलते है. टाप् प्रत्यय को लगाकर स्त्रीलिंग में बालक शब्द को बलिका बनाया जाता है.संस्कृत में बालक शब्द बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण हैं.

आज हम इस लेख के माध्यम से बालक बालिका शब्द रुप दोनो को प्रस्तुत करने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं बालक शब्द रुप (Balak Shabd Roop) व बालक के बारे में

बालक शब्द अर्थ

बालक शब्द अर्थ- बालक बच्चा , शिशु आदि होता है.बालक विशेष रुप से संस्कृत का रुप है. बालक को अंग्रेजी में Child, Boy कहा जाता है.वहीं बालक को बंगाली में चेले कहते हैं.

बालक शब्द का परिचय 

संस्कृत में बालक शब्द मूल बाल शब्द से कन् प्रत्यय लगाकर बनता है. जैसे – बाल + क = बालक: . बालक शब्द के रुप अकारान्त हैं जो पुलिंग शब्द है. पुल्लिंग में बालक शब्द में सु आदि प्रत्यय लगाकर – बालक:, बालको आदि रुपों को बनाया जाता है.

वहीं बालक शब्द को स्त्रीलिंग में बनाने के लिए इसमें टाप् प्रत्यय जोड़ दिया जाता है. तत्पश्चात सु प्रत्यय लगाकर स्त्रीलिंग में भी बालिका, बालिके आदि रुप बनते हैं.

Balak Shabd Roop in Sanskrit

विभक्ति एकवचन द्विवचन बहुवचन
प्रथमा बालकः बालकौ बालकाः
द्वितीया बालकम् बालकौ बालकान्
तृतीया बालकेन् बालकेभ्याम् बालकै:
चतुर्थी बालकाय बालकेभ्याम् बालकेभ्य:
पंचमी बालकात् बालकेभ्याम् बालकेभ्य:
षष्ठी बालकस्य बालकयो: बालकानाम्
सप्तमी बालके बालकयो: बालकेषु
संबोधन हे बालक! हे बालकौ! हे बालका!

और पढ़े: Lata Shabd Roop In Sanskrit | लता शब्द रूप संस्कृत में

संस्कृत में बालक के हिंदी में अर्थ नीचे दिए गए हैं-

Balak Shabd Roop in Sanskrit with meaning

विभक्ति कारक एकवचन द्विवचन बहुवचन
प्रथमा कर्ता बालकः (सु) बालकौ (औ) बालकाः (जस्)
(बालक ने) (दो बालकों ने) (बहुत बालकों ने)
द्वितीया कर्म बालकम् (अम्) बालकौ (औट) बालकान् (शस्)
(बालक को) (दो बालकों को) (बहुत बालकों को)
तृतीया करण बालकेन (टा) बालकाभ्याम् (भ्याम्) बालकैः (भिस्)
(बालक से) (दो बालकों से) (बहुत बालकों से)
चतुर्थी सम्प्रदान बालकाय (ङे) बालकाभ्याम् (भ्याम्) बालकेभ्यः (भ्यस्)
(बालक को, के लिए) (दो बालकों को, के लिए) (बहुत बालकों को, के लिए)
पञ्चमी अपादान बालकात् (ङसि) बालकाभ्याम् (भ्याम्) बालकेभ्यः (भ्यस्)
(बालक से) (दो बालकों से) (बहुत बालकों से)
षष्ठी सम्बन्ध बालकस्य (ङस्) बालकयोः (ओस्) बालकानाम् (आम्)
(बालक का) (दो बालकों का) (बहुत बालकों का)
सप्तमी अधिकरण बालके (ङि) बालकयोः (ओस्) बालकेषु (सुप्)
(बालक में, पर) (दो बालकों में, पर) (बहुत बालकों में, पर)
प्रथमा सम्बोधन हे बालक (सु) हे बालकौ (औ) हे बालकाः (जस्)
(हे एक बालक!) (हे दो लड़कों!) (हे बहुत से लड़कों!)

दोस्तों आशा करते है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा. बालक शब्द के रूप (Balak Shabd Roop) परीक्षा में पूछे जाते है. जिसकी तैयारी करके आप अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं. आपकों बालक शब्द के रूप (Balak Shabd Roop) की जानकारी कैसा लगी हमें कमेंट करके जरुर बताएं और साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें. आशा करते है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा ऐसे ही लेख और न्यूज पढ़ने के लिए कृपया हमारा ट्विटर पर हमसे जुड़े.

Exit mobile version