भारत की सबसे लम्बी नदी कौनसी है?
दोस्तों आज हम आपकों इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि भारत की सबसे लम्बी नदी कौनसी है? आपकों बता दें भारत देश को नदियों की भूमि कहा जाता है क्योंकि यहां पर कई नदियां पाई जाती हैं वहीं लोग भारत में पाई जाने वाली नदियों को माता का दर्जा दिया जाता है. नदियों के किनारे पर कई सारी प्राचीन सभ्यताएं भी पनपी है. भारत की अधिकतर नदियां बंगाल की खाड़ी में मिलती है और शेष अरब सागर में विलय हो जाती है.
भारत की सबसे लम्बी नदी कौनसी है?
भारत की सबसे लम्बी नदी गंगा नदी है. गंगा नदी भारत में सबसे अधिक दूरी को तय करती है. लेकिन यदि बात करें कि भारत में बहने वाली सबसे लम्बी नदी कौनसी है तो इन नदियों में सिन्धु नदी और ब्रह्मपुत्र नदी दोनो का नाम आता है. क्योंकि इन दोनो नदियों कि कुल लम्बाई गंगा नदी से अधिक है. लेकिन इन नदियों की लम्बाई भारत में गंगा नदी से कम है. इसलिए गंगा नदी को ही भारत की सबसे लम्बी नदी माना जाता है.
गंगा नदी
गंगा हिंदुओं की सबसे पवित्र नदी है. इसकी कुल लंबाई 2,525(कि.मी) है. यह गंगोत्री ग्लेशियर से निकलती है. नदी उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल राज्यों से होकर बहती है और फिर बांग्लादेश में प्रवेश करती है. गंगा नदी की मुख्य धारा देवप्रयाग में भागीरथी और अलकनंदा नदियों के संगम से शुरू होती है. गंगा के तट पर स्थित प्रमुख शहर – ऋषिकेश, हरिद्वार, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी, पटना, भागलपुर, फरक्काबैराज (मालदा) हैं. लंबी दूरी तय करने के बाद यह बंगाल की खाड़ी में मिल जाती है.
भारत की प्रमुख नदियों की सूची
1. गंगा नदी
2. गोदावरी नदी
3. यमुना नदी
4. नर्मदा नदी
5. कृष्णा नदी
6. सिंधु नदी
7. ब्रह्मपुत्र नदी
8. महानदी नदी
9. कावेरी नदी
10. ताप्ती नदी
राजस्थान में बहने वाली अरवरी नदी भारत की सबसे छोटी नदी है. इस नदी की कुल लम्बाई 90 किलोमीटर ही है. अब हम इन भारत की बड़ी नदियों के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.
गोदावरी नदी
गोदावरी नदी भारत की दूसरी सबसे लम्बी नदी है.इसकी कुल लंबाई 1464 (कि.मी) है. इस नदी को “वृद्ध गंगा” व “दक्षिण गंगा” के नाम से भी जाना जाता है. यह नदी त्र्यंबकेश्वर, नासिक से निकलकर महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसढ़, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, ओडीसा, कर्नाटक एवं यनम राज्यों से होकर बंगाल की खाड़ी में मिल जाती है.
यमुना नदी
आगरा में यमुनातट पर ताज महल स्थित है.इसकी कुल लम्बाई 1376 किलोमीटर है. यमुना उत्तराखण्ड राज्य के उत्तरकाशी जिले में बन्दरपूँछ चोटी के यमुनोत्रीहिमनद से निकलकर उत्तराखंड, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश राज्यों में बहती है. इसके बाद उतरप्रदेश के प्रयागराज में इस नदी का संगम गंगा नदी के साथ हो जाता है.इस नदी के किनारे दिल्ली, मथुरा, आगरा, इटावा, कालपी, प्रयागराज आदि शहर स्थित है.
नर्मदा नदी
नर्मदा को रेवा के नाम से भी जाना जाता है. इसकी कुल लंबाई 1312 (कि.मी) है. यह मध्यप्रदेश और गुजरात में बहने वाली प्रमुख नदी है. इसका नर्मदा कुंड, मैकल पर्वत, अमरकंटक शिखर से उद्गम होने के बाद यह पश्चिम की ओर मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात राज्यों से होती हुई खंभात की खाड़ी, अरब सागर में मिलती है.
कृष्णा नदी
कृष्णा नदी की कुल लंबाई 1300 (कि.मी) है. इस नदी का उद्गम महाबलेश्वर के पश्चिमी घाट से होता है. इस नदी को कृष्णावन के नाम से भी जाना जाता है. यह नदी दक्षिण-पूर्व राज्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश से होती हुई बंगाल की खाड़ी में मिलती है
सिंधु नदी
सिंधु नदी की कुल लम्बाई 3,180 किलोमीटर है. लेकिन यह नदी भारत में 1,114 किलोमीटर तक बहती है. सिन्धु नदी पाकिस्तान की सबसे लम्बी नदी और राष्ट्रीय नदी है.सिन्धु नदी का उद्गम सिन-का-बाब जलधारा, मानसरोवर झील (तिब्बत) से होने के बाद यह लद्दाख, गिलगित और बाल्टिस्तान तक जाती है और फिर आगे पाकिस्तान में प्रवेश करजाती है.
और पढ़े: विश्व की सबसे चौड़ी नदी कौन सी है?
भारत की अन्य मुख्य नदियां
ब्रह्मपुत्र नदी
ब्रह्मपुत्र नदी को यारलुंगत्संगपो नदी के नाम से भी जाना जाता है. ब्रह्मपुत्र नदी की कुल लम्बाई 2,900 किलोमीटर है लेकिन यह नदी भारत में 916 किलोमीटर तक बहती है. भारत में इसका प्रवेश अरुणाचल प्रदेश के रास्ते से होता है.और यह नदी बांग्लादेश देश में प्रवेश कर जाती है.
महानदी नदी
इस नदी की कुल लंबाई 885 (कि.मी) है. यह नदी मैकाल पर्वत, सिंहाना पहाड़ी, धमतरी जिला (छत्तीसगढ़) से इसका उद्गम होने के बाद इसका प्रवाह दक्षिण से उत्तर की तरफ होता है.
कावेरी नदी
कावेरी नदी तमिलनाडु की सबसे बड़ी नदी है. इसकी कुल लंबाई 800(कि.मी) है. इसे दक्षिण की गंगा के रूप में भी जाना जाता है. कावेरी उत्तरी तमिलनाडु और कर्नाटक में बहनेवाली एक सदानीरा नदी है. कर्नाटक और तमिलनाडु राज्यों से होकर बंगाल की खाड़ी में गिर जाती है.
ताप्ती नदी
ताप्ती नदी को सूर्यपुत्री के नाम से भी जाना जाता है.इसकी कुल लंबाई 800 (कि.मी) है. ताप्ती नदी मध्य प्रदेश राज्य के बैतूल जिले के मुलताई से निकलकर महाराष्ट्र के खानदेश के पठार एवं सूरत के मैदान को पार करती हुई गुजरात स्थित खम्भात की खाड़ी, अरब सागर में गिरती है. आशा करते है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा ऐसे ही लेख और न्यूज पढ़ने के लिए कृपया हमारा ट्विटर पर हमसे जुड़े.