Deputation meaning, Rules and Tenure in Hindi

Deputation Meaning in Hindi

Deputation का अर्थ क्या होता है? (Deputation Meaning in Hindi)

हम आज इस लेख के माध्यम से आपके इसी प्रश्न का उत्तर लेकर आयें हैं. चलिए जानते हैं Deputation का हिंदी अर्थ (meaning in Hindi). Deputation का मतलब होता है- नियुक्ति, प्रतिनिधि-मण्डल, प्रतिनियुक्ति ,प्रतिनियोजन, शिष्ट-मण्डल, शिष्टमंडल, नुमायंदों का दल, प्रतिनिधि-मंडल, प्रतिनिधि की नियुक्ति.

मतलब-

1.दूसरे के स्थान पर कुछ समय तक काम करना
2.किसी व्यक्ति के स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति को नियुक्त करना.
3.किसा को किसी विशेष कार्य हेतु नियुक्त करना.

Also Read: Meditation Essay in Hindi with Benefits and Types

प्रतिनियुक्ति (Deputation) का अर्थ (meaning in Hindi) होता है, किसी शासकीय व्यक्ति को उसके मूल विभाग से अन्य किसी विभाग में समान पद या उच्‍च पद पर नियुक्त करना प्रतिनियुक्ति कहा जाता है. सरल शब्दों में समझे तो एक विभाग से दूसरे विभाग में नियुक्ति को प्रतिनियुक्ति कहा जाता है.

उदाहरण

1. उन्हें पुजारी जी से मिलने के लिए प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया था. – She was sent on a deputation to see the priest
2. प्रत्येक राजनीतिक पार्टी से एक प्रतिनियुक्ति बजट बैठक में भाग लेंगे. – A deputation from each political party will attend the budget meeting.

Also Read: Labour Meaning in Hindi and Examples

प्रतिनियुक्ति के नियम: Deputation Rules in Hindi

राज्यों और केंद्र स्तर पर प्रतिनियुक्ति के दिशा निर्देश अलग हो सकते है. वर्तमान में मध्यप्रदेश में डेप्यूटेशन के नियमों के मुताबिक किसी अधिकारी को राज्‍य के बाहर प्रतिनियुक्ति पर जाना है, तो अधिकारी को उच्च वेतनमान प्राप्त होना चाहिए. वहीं अपवाद स्वरूप में कनिष्ठ श्रेणी वेतनमान में जो अधिकारी कर्मचारी 6 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके हो, वह भी राज्‍य के बाहर प्रतिनियुक्ति पाने के हकदार माने जायेंगे.

Also Read: Designation Meaning in Hindi with Examples and Synonyms

प्रतिनियुक्ति की अवधि

किसी भी अधिकारी को अपनी सेवा के दौरान अधिकतम सात वर्ष तक प्रतिनियुक्ति सेवा अवधि प्राप्त हो सकती है. सामान्यतः: एक बार में तीन साल की प्रतिनियुक्ति दी जायेगी, जिसे दो बार दो वर्ष तक गुण दोष के आधार पर बढ़ाई जा सकती है.

आशा करते है कि यह लेख Deputation meaning in Hindi आपको पसंद आया होगा और देश विदेश की महत्वपूर्ण न्यूज पढ़ने के लिए कृपया हमारा ट्विटर पर हमसे जुड़े.

Exit mobile version