दुनिया का सबसे छोटा देश कौनसा है? इसके बारें में सम्पूर्ण तथ्य

दुनिया का सबसे छोटा देश

दुनिया का सबसे छोटा देश duniya ka sabse chota desh in hindi

क्षेत्रफल के आधार पर देखा जाये तो भारत देश दुनिया का 7 वां सबसे बड़ा देश है. लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे छोटा देश कौन-सा है? जिसका एरिया एक बास्केटबॉल के मैदान जितना है. हो गए ना हैरान इतनी छोटी सी जगह का नाम सुनकर. जी हां इस देश का नाम है सीलैंड. इसे माइक्रोनेशन भी कहा जाता है. ये देश इंग्लैंड के पास स्थित है. हालांकि सीलैंड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभी तक कोई मान्यता नहीं मिली है. जिसके कारण दुनिया का सबसे छोटा देश (duniya ka sabse chota desh) वेटिकनसिटी है.

दुनिया का सबसे छोटा देश कौन-सा है? duniya ka sabse chota desh

दुनिया का सबसे छोटा देश (duniya ka sabse chota desh) वेटिकनसिटी (Vatican City) को माना जाता है. यह यूरोप में स्थित है. वेटिकन हिल के ऊपर स्थिति होने की वजह से इसे वेटिकनसिटी कहा जाता है. यहां की ऑफिशियल भाषा इटैलियन है. अगर इस देश की आबादी की बात करें तो इस देश की आबादी 800 से कुछ ज्यादा है. सोचने वाली बात यह है कि यूपी में ग्राम सभा की आबादी एक हजार से अधिक होती है. वहीं, अगर इसके क्षेत्रफल की बात करें. तो यह सिर्फ 44 हेक्टेयर में फैला है.

वेटिकनसिटी इतना छोटा होने के बाद भी दुनिया में इसे ताकतवर देशों में गिना जाता है. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि यहां ईसाई धर्मगुरू यानी पोप यहीं रहते हैं. यहां फेमस कैथोलिक चर्च भी मौजूद है.

वेटिकनसिटी देश दुनिया भर के ईसाइयों के लिए सबसे पवित्र शहर है. यह स्थान ऐतिहासिक रूप से माइकल एंजेलो और लियोनार्डो दा विंची सहित दुनिया के महानतम कलाकारों के साथ जुड़ा हुआ है. ये देश सेंट पीटर्स बेसिलिका, सेंट पीटरस्क्वायर, वेटिकन संग्रहालय के लिए जाना जाता है.

कौन-सी मुद्रा का इस्तेमाल होता है?

आपको बता दें पहले ये देश इटली का हिस्सा हुआ करता था. साल 1929 में यह इटली से आजाद हो गया था.जिसके बाद इसे अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिल गई . अगर इस देश की मुद्रा की बात करें तो इस देश में मुद्रा के रूप में यूरो का इस्तेमाल किया जाता है. यहां सभी किस्म की शक्तियां पोप के पद पर आसीन व्यक्ति के हाथों में होती है. यह एक किस्म की चुना हुआ राजतंत्र है. हालांकि, प्रशासन को चलाने के लिए Pontifical Commission for Vatican City State नाम की एक संस्था है. जो हर पांच साल के लिए पोप की नियुक्ति करती है.

वेटिकनसिटी के पास है खुद की आर्मी

इस देश के पास अपनी खुद की आर्मी है. जिसमें सिपाही की कुल संख्या 110 हैं. फौज में शामिल होने के लिए यहां के लोगों को कठोर प्रशिक्षण और चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. इस देश में अनेक प्रकार रे भ्रम फैलाए गए कि फौजी शादी नहीं कर सकते. जबकि ऐसा कुछ नहीं हैं.यहां स्विस गार्ड को शादी करने और परिवार रखने की अनुमति है. यह दुनिया का इकलौता देश है जो रात में पूरी तरह बंद हो जाता है.

और पढ़े: इंटरपोल का मुख्यालय कहाँ है और इसके कार्य एवं उद्देश्य क्या है?

पासपोर्ट

इस देश एयरपोर्ट भले न हो. लेकिन इनका पासपोर्ट वेटिकनसिटी का ही होता है. इसके अलावा इस देश का स्वयं का झंडा, रेडियो स्टेशन, डाकघर और खुद की अपनी करेंसी हैं. जो इटली में भी मान्य है. वेटिकनसिटी में एक रेलवे स्टेशन भी है, जो सन् 1930 में बना था. हालांकि, इसका उपयोग स्थानीय लोगों की जगह ज्यादातर टूरिस्ट करते हैं.

वेटिकनसिटी कैसे बना दुनिया का सबसे छोटा देश?

सन् 1871 तक, इटली कई राज्यों में बंटा हुआ था, जिसके बड़े हिस्से पर पोप का शासन था. ऐसे में जब इटली एकीकृत देश बना तो पोप की शक्तियां भी कम हो गईं. पोप की सत्ता वेटिकनसिटी तक सीमित रह गई. इसके बाद 11 फरवरी 1929 को वेटिकनसिटी के पोपपायसXI और तानाशाह मुसोलिनी के बीच एक संधि हुई. इसके तहत यह फैसला लिया गया कि इटली के किसी भी राजनैतिक फैसले में पोप शामिल नहीं होंगे, बदले में वेटिकनसिटी को एक राष्ट्र का दर्जा मिलेगा. यही वजह है कि आज वेटिकनसिटी एक स्वतंत्र देश है. आशा करते है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा एवं ऐसे ही लेख और न्यूज पढ़ने के लिए कृपया हमारा ट्विटर पेज फॉलो करें.

 

Exit mobile version