कहा जाता है कि जग में मामा – भांजे का रिश्ता सबसे बड़ा होता है.वहीं मां के भाई को मामा कहते हैं यह त हम सबकों पता है. पर क्या आप जानते हैं कि मामा को इंग्लिश में क्या कहते हैं? यह सवाल हर व्यक्ति के मन में आता होगा. इसी सवाल का जवाब लेकर आज हम आपके पास आये हैं. तो चलिए जानते हैं कि मामा को इंग्लिश, संस्कृत, मराठी, मैथिली, नेपाली और उर्दू में क्या कहते हैं?
मामा को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
मामा को इंग्लिश में Maternal Uncle (मैटरनलअंकल) कहा जाता है. इसके अलावे अन्य भाषाओं में मामा को अलग-अलग नामों से जाना एवं पुकारा जाता हैं. जैसा कि यह शब्द सुनने से ही मालूम चल रहा है कि मां के भाई को मामा कहा जाता है. मामा एक हिंदी शब्द है जिसकी उत्पत्ति संस्कृत के माम नामक शब्द से हुई थी. वहीं संस्कृत में मामा को मातुल कहा जाता है.
मम् के अर्थ हैं मेरा; प्रिय मित्र तथा माता के भाई के लिए प्रेम भरा सम्बोधन.
वाचस्पति के अनुसार :
मातुल¦ पु॰ मातुर्भ्राता मातृ–डुलच्.
डुलच् प्रत्यय का प्रयोग भाई के अर्थ में है.
यह मातुल शब्द माम के रूप में परिवर्तित हुआ तथा हिन्दी में मामा के स्वरूप में आया.
Also Read: Khana kha liya kya in English Translation with Grammar Rule
विशेष :—
मामा का माँ के सम्बोधन के रूप में भी प्रयोग होता है. इस अर्थ में यह शब्द फ़ारसी भाषा से आया है. उदाहरण के लिए कबीर-वाणी से यह दोहा :—
आदम आदि सिद्धि नहिंपावा . मामा हौवा कहँते आवा.
यह शब्द आया, दूध पिलाने वाली अथवा भोजन पकाने वाली महिला के लिए भी प्रयोग किया जाता है.
Also Read: Paribhasha evm 4 mahan Swatantrata senani ka jivan parichay
अन्य भाषाओं में
हमने ऊपर मामा का इंग्लिश मतलब जाना. वहीं कुछ लोगों के मन में ये जानने की उत्सुकता होगी कि मामा को और किन भाषा में जाना एंव पुकारा जाता है. हमने नीचे कुछ भाषा में मामा शब्द के बारे में बताया है.:-
- जहां मामा को हिंदी में मामा कहते हैं.
- मामा को इंग्लिश में Maternal Uncle कहते हैं
- मामा को उर्दू में मामू जान कहा जाता है.
- मामा को मैथिली में मामा कहा जाता है.
- मामा को नेपाली में मामा कहा जाता है.
आशा करते है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा एवं ऐसे ही लेख और न्यूज पढ़ने के लिए कृपया हमारा ट्विटर पेज फॉलो करें.