मित्र का पर्यायवाची शब्द – 15 भिन्न समानार्थक शब्द

मित्र का पर्यायवाची शब्द

मित्र का पर्यायवाची शब्द 

आज हम आपकों मित्र का पर्यायवाची शब्द के बारें में बताने जा रहें हैं. हममें से कई लोग मित्र का पर्यायवाची क्या होता है यह नहीं जानते होंगे. वहीं यह सवाल अक्सर पेपर में पूछे जाते हैं.जिनका सही उत्तर छात्रों को नहीं पता होता और वह यह प्रश्न छोड़ देते हैं.इस लेख के माध्यम से हम आपकों मित्र का पर्यायवाची क्या होता है ये दुविधा आपकी दूर करेंगे. पर इससे पहले हम आपको पर्यायवाची क्या होता है. इसके बारे में छोटी सी जानकारी देते हैं. पर्यायवाची शब्द के प्रयोग से पहले उसका सही मतलब समझना अत्यंत ही आवश्यक है.

जिन शब्दों में एक से अधिक अर्थ निकलते हो, उसे पर्यायवाची शब्द कहते हैं. अर्थात ऐसे शब्द जिनका मतलब तो एक है, पर उनके एक से अधिक समानार्थी शब्द होते हैं, वह पर्यायवाची शब्द कहलाते हैं.

जैसे :-

  1. अग्नि :- पावक , दहन, आग

और पढ़े: हवा के 28 पर्यायवाची शब्द | Hawa Ke Paryayvachi Shabd 

पर्यायवाची शब्द कितने प्रकार के होते हैं ?

पर्यायवाची शब्द के दो प्रकार होते हैं :-

  1. पूर्ण पर्यायवाची शब्द
  2. आपुर्ण पर्यायवाची शब्द
  3. पूर्ण पर्यायवाची शब्द

जब किसी वाक्य में शब्द के स्थान पर उस शब्द का पर्यायवाची शब्द रखने पर वाक्य में किसी भी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं होता है.उसे पूर्ण पर्यायवाची शब्द कहलाते हैं.

  1. अपुर्ण पर्यायवाची शब्द

जब किसी वाक्य में दो पर्यायवाची शब्दों का एक दूसरे का स्थान पर प्रयोग नहीं किया जा सकता है, तो ऐसे शब्द को आपुर्ण पर्यायवाची शब्द कहते है.

मित्र का पर्यायवाची शब्द 

मित्र को हिंदी में सखा, संगी और अंग्रजी में friend कहते हैं.

और पढ़े:  विरोध का विलोम शब्द क्या है? एवं विलोम के प्रकार

मित्र का पर्यायवाची शब्द निम्नलिखित हैं.

भले ही पढ़ने और सुनने में एक जैसे लगें पर उनके अर्थ में सूक्ष्म अंतर प्राप्त हो सकता है. अतः एक ही वाक्य में सभी पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग हो जाए, यह आवश्यक नहीं है.

और पढ़े: शिक्षक का पर्यायवाची शब्द & 29 भिन्न पर्यायवाची शब्द

परीक्षा में सभी समानार्थक शब्दों में से किसी का भी पर्यायवाची पूछा जा सकता है.

सखा का पर्यायवाची – मित्र, सहचर, दोस्त, भीत, सुह्रद

सहचर का पर्यायवाची – मित्र, सखा, दोस्त, भीत, सुह्रद

दोस्त का पर्यायवाची – मित्र, सखा, सहचर, भीत, सुह्रद

भीत का पर्यायवाची – मित्र, सखा, सहचर, दोस्त, सुह्रद

सुह्रद का पर्यायवाची – मित्र, सखा, सहचर, दोस्त, भीत

आशा करते है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा ऐसे ही लेख और न्यूज पढ़ने के लिए कृपया हमारा ट्विटर फॉलो करें.

Exit mobile version