संयुक्त अक्षर किसे कहते हैं?
संयुक्त अक्षर – हिंदी में ये चार संयुक्त व्यजन होते हैं – क्ष, त्र, श्र, और ज्ञ. यह शब्दों को स्वतंत्र वर्ण नहीं माना जाता है. क्योंकि इनकी रचना दो या दो अधिक व्यंजनों के मेल से है. जैसे – क् + श = क्ष ,त् + र = त्र की रचना हुई है. संयुक्त अक्षर दो या दो से अधिक व्यंजनो के मेल से बनते है. इनके बीच स्वर नहीं होता. जैसे- प्रस्थान, उत्थान आदि
अनुस्वार – इसका उच्चारण (म) के समान होता है.
जैसे – जंगल, कंबल इत्यादि
विसर्ग – इसका उच्चारण (ह) के रुप में होता है.
जैसे – प्रात: , अंत:
हलंत – जब व्यंजन का प्रयोग स्वर रहित होता है. तब शब्द के नीचे एक तीरछी रेखा लगा दी जाती है.इस रेखा को हल कहते हैं.हलयुक्त व्यंजन को हलंत कहते हैं.
जैसे – वन्
और पढ़े: अविकारी शब्द किसे कहते है इसके कितने भेद है परिभाषा सहित
संयुक्त अक्षर के उदाहरण
क् + ष = क्ष , क्षमा, क्षुद्र, क्षेत्रफल , क्षेत्र, क्षण
त् + र = त्र , त्रिशुल , त्राण , त्रस्त, त्राहि त्राहि,त्रय
ज + ञ = ज्ञानी , यज्ञ, अज्ञान,ज्ञानपीठ
क्क – मक्का , पक्का, चक्का
क्य – क्यारी , क्या , क्योंकि
ग्य – ग्यारह , भाग्य , योग्य
ख्य – मुख्य , संख्या,ख्याल
त्य – त्याग , सत्य , सत्यनारायण
दद – गद्दा , भद्दा
स्स – रस्सी , हिस्सा
स्त – अस्त: , नमस्ते
प्य – प्यासा
ण्य – लावण्य , पुण्य
स्व – स्वदेश ,स्वाति तथा ऐसे कई उदाहरण हमें देखने को मिल जाएंगे.
आशा करते है कि संयुक्त अक्षर पर हमारा यह लेख आपको पसंद आया होगा ऐसे ही लेख और न्यूज पढ़ने के लिए कृपया हमारा ट्विटर फॉलो करें.