सेंटेंस कितने प्रकार के होते हैं? (Sentence kitne prakar ke hote hain?)
स्वागत है आज के इस लेख में आज हम बात करने जा रहे है कि सेंटेंस कितने प्रकार के होते हैं? (Sentence kitne prakar ke hote hain?) और इनकी परिभाषा पर विस्तृत चर्चा भी करने जा रहे है.
सेंटेंस की परिभाषा :- “शब्दों का ऐसा समूह जिनसे वाक्य का भाव प्रकट या व्यक्त होता है. उसे हम सेंटेंस या वाक्य कहते हैं.”
Sentence kitne prakar ke hote hain?
संरचना के आधार पर सेंटेंस तीन प्रकार के होते हैं-
1. सरल वाक्य Simple Sentence
2. संयुक्त वाक्य Compound Sentence
3. मिश्रित वाक्य Complex Sentence
1.सरल वाक्य Simple Sentence
ऐसा वाक्य जिसमें एक ही क्रिया एवं एक ही कर्ता हो और उन वाक्यों का एक ही उद्देश्य हो, ऐसे वाक्य को सरल वाक्य कहा जाता है.
उदाहरण-
राम किताब पढ़ता है.
एक उद्देश्य एवं कर्ता जो राम है. किताब पढ़ना एक विधेय एवं क्रिया है. अतः यह उदाहरण सरल वाक्य के अंतर्गत आएगा.
राधिका नाचती है.
एक उद्देश्य एवं कर्ता जो राधिका है और इस वाक्य में एक विधेय एवं क्रिया जो नाचना हैं. अतः यह उदाहरण सरल वाक्य के अंतर्गत रखा जाएगा.
2.संयुक्त वाक्य Compound Sentence
वह वाक्य जिसमे दो स्वतंत्र वाक्य खंड शामिल होते है जो एक coordinator द्वारा जुङे होते है. ये coordinator – तो, लेकिन, और आदि है, जो हमेशा comma(,) के बाद आते है.)
उदाहरण-
आशीष गया है और जल्द वापस आ गया.
तुम ट्रेन से जा सकते हो और हवाई जहाज से लौटो.
3.मिश्रित वाक्य Complex Sentence
ऐसे वाक्य जिनमें सरल वाक्य के साथ-साथ कोई दूसरा उपवाक्य भी हो, वे वाक्य मिश्र वाक्य कहलाते हैं.
मिश्र वाक्य में प्रधान वाक्य को आश्रित उपवाक्य से जोड़ने के लिए जो आपस में ‘कि’; ‘जो’; ‘क्योंकि’; ‘जितना’; ‘उतना’; ‘जैसा’; ‘वैसा’; ‘जब’; ‘तब’; ‘जहाँ’; ‘वहाँ’; ‘जिधर’; ‘उधर’; ‘अगर/यदि’; ‘तो’; ‘यद्यपि’; ‘तथापि’; आदि का प्रयोग किया जाता है.
उदाहरण
वह कौन–सा मनुष्य है जिसने महाप्रतापी राजा भोज का नाम न सुना हो.
‘वह कोनसा मनुष्य है’ यह उपवाक्य प्रधान है व ‘जिसने महाप्रतापी राजा भोज का नाम ना सुना हो’ यह वाक्य आश्रित वाक्य है. जैसा की हम देख सकते हैं इस वाक्य में दो विधेय हैं एवं दो विधेय मिश्र वाक्य में होते हैं. अतएव यह उदाहरण मिश्र वाक्य के अंतर्गत आएगा.
अमित ने वह घर खरीदा जो उसके चाचा का था. इसमें दो उद्देश्य हैं एवं दो उपवाक्य है. इन दो उपवाक्यों में ‘अमित ने वह घर खरीदा’ यह प्रधान वाक्य है एवं ‘जो उसके चाचा का था’ यह वाक्य आश्रित वाक्य है.
और पढ़े: सार्थक शब्द (Sarthak Shabd) किसे कहते है, परिभाषा, उदाहरण एवं प्रकार
Meaning ke aadhar par Sentence kitne prakar ke hote hain?
Meaning (अर्थ) के आधार पर Sentences पाँच प्रकार के होते हैं –
1.वर्णनात्मक वाक्य Assertive Sentences
वह वाक्य जो किसी तथ्य, स्थिति, व्यक्ति, वस्तु आदि की विशेषताओं को निष्पक्ष रूप से व्यक्त करते हों अर्थात यह वाक्य जिनमें बात सीधे ढंग से कही जाती है, विधिसूचक वाक्य या कथन कहलाते हैं. इस प्रकार के वाक्य किसी स्थिति का बोध कराते हैं, सूचना देते हैं या किसी घटना का ज्ञान कराते हैं.
उदाहरण:
पढ़ाई कर छात्र परीक्षा पास करते हैं.
क्रिस्टोफर कोलंबस ने अमेरिका की खोज की थी.
2.प्रश्नवाचक वाक्य INTERROGATVE SENTENCES
ऐसे वाक्य जिनमें किसी प्रश्न का बोध हो, उन्हें प्रश्नवाचक वाक्य कहा जाता है. इन वाक्यों के पीछे (?) यह चिन्ह लगता है.
उदाहरण-
आपका पूरा नाम क्या है?
राधा तुम स्कूल कब जाओगी?
3.आज्ञासूचक वाक्य Imperative Sentences
“आज्ञासूचक वाक्य वो होते हैं जिनकी मदद से हम किसी को कोई आदेश , सलाह या फिर किसी से कोई अनुरोध करते हैं.”आज्ञासूचक वाक्य कहलाते हैं.
उदाहरण-
मुझे जाने दो.
रोहित को खेलने दो.
4.विस्मयसूचक वाक्य Exclamatory Sentences
जिन वाक्य में आश्चर्य, घृणा, अत्यधिक, खुशी, शौक का बोध होता हो, उन वाक्य को विस्मयादिबोधक वाक्य कहा जाता है. इन शब्दों के पीछे (!) विस्मयसूचक लगता है.
उदाहरण-
हे राम! तुमने मेरे दोस्त के साथ ऐसा क्यों किया.
इस वाक्य में शौक के भाव का बोध हो रहा है. साथ ही साथ विस्मय सूचक चिन्ह का प्रयोग भी हुआ है. अतः यह उदाहरण विस्मयादिबोधक वाक्य के अंतर्गत रखा जाएगा.
हे भगवान! मैं पास हो गई.
इस उदाहरण में अत्यधिक खुशी का बोध हो रहा है. अतः यह उदाहरण विस्मयादिबोधक वाक्य के अंतर्गत रखा जाएगा.
5.इच्छासूचक वाक्य OPTATIVE SENTENCES
वे वाक्य जिसमें हमें वक्ता की कोई इच्छा, आकांक्षा, आशीर्वाद, कामना इत्यादि का बोध होता है, उन्हें इच्छा वाचक वाक्य कहा जाता हैं.
उदाहरण-
भगवान करे सब सकुशल वापस आए.
इस वाक्य में वक्ता की कामना का पता चल रहा है. वक्ता सभी के सुख कुशल वापस लौटने की कामना कर रहा है. अतः यह उदाहरण इच्छा वाचक वाक्य के अंतर्गत आएगा.
आशा करते है कि यह लेख Sentence kitne prakar ke hote hain? आपको पसंद आया होगा ऐसे ही लेख और न्यूज पढ़ने के लिए कृपया हमारा ट्विटर फॉलो करें.