Shabd aur Pad mein kya antar hai? Paribhasha

Shabd aur Pad mein kya antar hai?

शब्द और पद में क्या अंतर है? (Shabd aur Pad mein kya antar hai?)

आज के लेख में हम हिंदी के एक सामान्य प्रश्न (Shabd aur Pad mein kya antar hai?)का उत्तर देने जा रहे है और आशा करते है कि यह उत्तर आपको पसंद आएगा.

शब्द –
वे वर्ण-समूह जो एक से अधिक वर्णों के मेल से बने होते हैं सार्थक शब्द कहलाते हैं.
जैसे –
खीर, मीरा, शतरंज इत्यादि.

दूसरे शब्दों में कहा जाता है कि – Shabd aur Pad mein kya antar hai?)

1. वर्णों के मेल से शब्द बनते हैं.
2. शब्द सार्थक वर्ण-समूह या अक्षर-समूह भी होते हैं.
3. शब्द जो होते हैं वह स्वतन्त्र रूप में प्रयुक्त होते हैं.इसलिए वर्णों का वही समूह शब्द कहलाता है, जिसका प्रयोग स्वतन्त्र रूप से होता है.

आपकों ता दें कि एक से अधिक वर्णों को मिलाकर जब आप कोई शब्द बनाते हैं तो जरुरी नहीं कि वह शब्द कहालाया जाए वह एक सार्थक अर्थात अर्थपूर्ण शब्द होना चाहिए तभी उसको शब्द की परिभाषा दी जा सकती है.

उदाहरण के तौर पर देखिए –
क + ल + म = कलम
क + म + ल = कमल
ल + म + क = लमक
ल + क + म = लकम

ऊपर दिए गए उदाहरणों को ध्यान से देखिए. हमने यहाँ चार उदाहरण दिए है. ऊपर दिए गए केवल दो ही उदाहरण शब्द कहे जा सकते हैं. बाकी के दूसरे दो नहीं कहे जा सकते. ऐसा इसलिए है क्योंकि ‘कलम’ का अर्थ होता है ‘लेखनी’ और ‘कमल’ का अर्थ होता है ‘विशेष प्रकार का फूल’. यह दोनों शब्द पर से हमें किसी चीज का अर्थ पता चलता है. अत: इन्हें संज्ञा दी जा सकती है. बाकी के दो लकम और लमक शब्द का किसी भी प्रकार का अर्थ प्रगट नहीं होता , ये दोनों सार्थक वर्ण-समूह नहीं हैं अतः इन्हे शब्द नहीं कहा जा सकता.

पद की परिभाषा

वह शब्द जो स्वतंत्र न रहकर व्याकरण के नियमों में बँध जाए, तब वह शब्द ‘पद’ बनता है. इस प्रकार वाक्य में प्रयुक्त शब्द ही ‘पद’ होता है. कारक, वचन, लिंग, पुरुष इत्यादि में बँधकर ही शब्द ‘पद’बनता है.

जैसे –
सीता गाती है.
ईश्वर रक्षा करे.
इस वाक्य में ‘सीता, ‘ईश्वर’आदि शब्द वाक्य में प्रयुक्त होकर ‘पद’में बदल गए हैं.
दूसरे शब्दों में कहें कि जब सार्थक वर्ण-समूह अर्थात अर्थपूर्ण शब्दों का प्रयोग वाक्यों में किया जाए तो उन शब्दों को पद कहा जाता हैं. तब यह केवल शब्द न रह कर बल्कि यह शब्द वाक्य में लिंग, वचन, सर्वनाम, क्रिया, विशेषण इत्यादि दर्शाता है.

जैसे –
राम आम खा रहा है.
इस वाक्य में ‘राम’ और ‘आम’ शब्द का पद परिचय है ‘संज्ञा’, और ‘खा रहा है’ का पद परिचय है ‘क्रिया’.

शब्द पद कब बन जाता है

जब सार्थक शब्द वाक्यों में प्रयुक्त होता है, तो उसे ‘पद’ कहा जाता हैं. वहीं जब इसका प्रयोग वाक्यों में होता है, तब इसका रूप भी बदल जाता है. इसलिए वाक्यों में प्रयुक्त होने पर शब्द को ही ‘पद’कहा जाता है.
जैसे –
राम आम खा रहा है.
इसमें राम, आम, खा रहा है ये सभी पद है.

Also Read: Rachna ke Aadhar Par Vakya Bhed- परिभाषा और उदाहरण

Shabd aur Pad mein kya antar hai?

शब्द-
1. वर्णों की स्वतंत्रा और सार्थक को शब्द कहते हैं.
2. शब्द का मात्र अर्थ परिचय होता है.
3. सार्थक और निरर्थक दोनों में शब्द होता है.
4. शब्द का लिंग, वचन, कारक तथा क्रिया से कोई सम्बन्ध नहीं होता.
पद-
1. वाक्य में प्रयुक्त शब्द को पद कहते हैं.
2. पद का व्याकरणिक परिचय होता है.
3. वाक्य के अर्थ को संकेत देने के लिए पद का उपयोग होता है.
4. पद का लिंग, वचन, कारक तथा क्रिया से सम्बन्ध होता है.

आशा करते है कि यह लेख Shabd aur Pad mein kya antar hai? आपको पसंद आया होगा ऐसे ही लेख और न्यूज पढ़ने के लिए कृपया हमारा ट्विटर फॉलो करें.

 

Exit mobile version