Subject & Predicate definition and Example in Hindi

subject and predicate in hindi

Subject and predicate explanation in Hindi

आज हम इस लेख के माध्यम से आपकों समझाएंगे की Subject और Predicate का क्या मतलब होता है (subject and predicate explanation in Hindi). हम इसको कैसे पहचान सकते हैं.

Subject and predicate definition in Hindi

वाक्य कई शब्दों से मिलकर बनता है.जिनमें से प्रमुख शब्द कर्ता तथा क्रिया होते है. इसी के आधार पर एक वाक्य को दो भागों में बांटा जाता है. प्रत्येक वाक्य के दो भाग होते हैं : विषय (Subject) और विधेय (Predicate)

Subject (कर्ता)

विषय (Subject) उस व्यक्ति, जगह या चीज का नाम होता है जिसके बारे में वाक्य कुछ बताता है.
जैसे-
Kajal is feeding her dog.
(काजल अपने कुत्ते को खाना खिला रही है.)
आज वर्षा हो रही है.
It is raining today

उपयुक्त वाक्यों में क्रम से Kajal, it subject(उद्देश्य) हैं, तथा बाकी बचा हुआ भाग predicate है.

Also Read: Shabd aur Pad mein kya antar hai? Paribhasha

Predicate (विधेय)

वाक्य में Subject के बारे में जो कुछ कहा जाता है उसे predicate कहते हैं.
जैसे-
Rajesh is very happy= राजेश बहुत खुश है
They are normal now = वे अब सामान्य है
उपरोक्त वाक्यों में underlined भाग विधेय है

Subject Forms –

Subject आमतौर पर अपनी क्रिया (Verb) से पहले प्रकट होता है और कम से कम एक संज्ञा (Noun) से बना होता है.
संज्ञा के रूप में कार्य करने वाला कोई भी शब्द या शब्द समूह Subject का काम कर सकता है.
और इसके अलावा Pronoun को Subject के रूप में प्रयोग किया जाता है.

Noun as Subject –

Noun को विषय (Subject) के रूप में प्रयोग करते हैं.
उदाहरण देखें –
Gold is a metal.
सोना एक धातु है.

और पढ़े: विकारी शब्द किसे कहते हैं, परिभाषा एवं उदाहरण

Pronoun as Subject –

Pronoun को विषय (Subject) के रूप में प्रयोग करते हैं.

Subject and Predicate examples in Hindi

I forgot to tell him.
मैं उसे बताना भूल गया.
Gerund as Subject –
Gerund को भी विषय (Subject) के रूप में प्रयोग करते हैं.
Swimming is great exercise.
तैरना बहुत अच्छा व्यायाम है.
Noun Phrase as Subject –
Noun Phrase को भी विषय (Subject) के रूप में प्रयोग करते हैं.

और पढ़े: काली घटा का घमंड घटा में प्रयुक्त अलंकार एवं अन्य उदाहरण

उदाहरण देखें –
A boy I know owns a motorcycle.
एक लड़का जिसे मैं जानता हूं वह एक मोटरसाइकिल का मालिक है.
Noun Clause as Subject –
Noun Clause को भी विषय (Subject) के रूप में प्रयोग करते हैं.

उदाहरण देखें –
Whoever knows the truth should come forward.
जो कोई भी सच्चाई जानता है आगे आना चाहिए.

विधेय (Predicate) – Subject को छोड़कर जो सब कुछ वाक्यों में होता है, वह सब विधेय (Predicate) का हिस्सा होता है.

How to identify the predicate in Hindi

ज्यादातर मामलों में, विधेय (Predicate) वाक्य में Subject के बाद आता है. साधारण वाक्यों में, इसे आसानी से पहचानना संभव है क्योंकि इसमें केवल एक Subject किसी Finite Verb से जुड़ा होता है.
उदाहरण के लिए:
I refuse.
मैं इंकार करता हूँ.

आशा करते है कि subject and predicate explanation in Hindi से जुड़ा यह लेख आपको पसंद आया होगा एवं ऐसे ही लेख और न्यूज पढ़ने के लिए कृपया हमारा ट्विटर पेज फॉलो करें.

Exit mobile version