UP 85 district Name with RTO code in Hindi

UP 85 district Name with map

UP 85 district Name with RTO code

RTO code चाहे कोई सी भी गाड़ी क्यों ना हो उसके लिए बहुत important होता है. वैसे तो vehicle number plate में कई सारे नंबर लिखे होते हैं.जिसमें दो नंबर RTO के लिखे होते हैं. प्रस्तुत लेख में हम UP के 85 district Name, RTO कोड सहित बताने जा रहे है आशा करते है कि यह लेख आपको पसंद आएगा.

इस RTO code का मुख्य उद्देश्य यह होता है कि गाड़ी का नंबर किस जिले या सिटी से रजिस्ट्रेशन हुआ है या उसे खरीदा गया है. यह पता लगाने में RTO मदद करता है. कोई भी व्यक्ति इसे बहुत आसानी से जान सकता है. अगर आपके पास कोई भी वाहन है तो आप उसमें देख सकते हैं कि state name के बाद 2 अंकों का number होगा. तो अपने जिस जिले से वह वाहन को खरीदा है. उस जिले का आरटीओ कोड उसमे लिखा होगा.

हर जिले का अलग-अलग RTO code होता है. किसी भी state के 1 जिले के अंदर एक से अधिक RTO सेंटर और उसके कोड हो सकते हैं. यहां हम आपको उत्तर प्रदेश के सभी आरटीओ नंबर की लिस्ट दे रहे हैं.

आरटीओ नम्बर क्या है?

RTO नंबर दो अंको का code होता है. जो रोड़ो पर चलने वाली वाहन में जो नंबर प्लेट का इस्तेमाल होता है उसमें उस राज्य के नाम जो short में 2 शब्द लिखें होते हैं. उनके बाद RTO का कोड का इस्तेमाल होता है. जैसे UP85 XX XXXX तो यहां पर UP यानी राज्य का नाम उत्तर प्रदेश होगा. और 85 क्षेत्र का आरटीओ कोड होगा जो कि मथुरा के अंतर्गत आता है. अर्थात UP85 मथुरा जिले का आरटीओ कोड है. आरटीओ कोड यह बताता है कि कौन सी गाड़ी किस जिले या क्षेत्र से लिया गया है.

और पढ़े : उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के बारें में सम्पूर्ण जानकारी

UP 85 district Name with Vehicle RTO Codes

RTO LOCATIONS RTO CODE RTO LOCATIONS RTO CODE RTO LOCATIONS RTO CODE
Saharanpur UP-11 Amethi district UP-36 Varanasi UP-65
Muzaffarnagar UP-12 Hapur UP-37 Bhadohi UP-66
Bulandshahr UP-13 Sambhal UP-38 Chandauli UP-67
Ghaziabad UP-14 Bahraich UP-40 Allahabad UP-70
Meerut UP-15 Barabanki UP-41 Fatehpur UP-71
Noida UP-16 Faizabad UP-42 Pratapgarh UP-72
Bagpat UP-17 Gonda UP-43 Kaushambi UP-73
Greater Noida UP-18 Sultanpur UP-44 Kannauj UP-74
Shamli UP-19 Ambedkar Nagar UP-45 Etawah UP-75
Bijnor UP-20 Shrawasti UP-46 Farrukhabad UP-76
Moradabad UP-21 Balrampur UP-47 Kanpur Dehat (rural) UP-77
Rampur UP-22 Azamgarh UP-50 Kanpur UP-78
Jyotiba Phule Nagar UP-23 Basti UP-51 Auraiya UP-79
Badaun UP-24 Deoria UP-52 Agra UP-80
Bareilly UP-25 Gorakhpur UP-53 Aligarh UP-81
Pilibhit UP-26 Mau UP-54 Etah UP-82
Shahjahanpur UP-27 Siddharth Nagar UP-55 Firozabad UP-83
Ayodhya UP-28 Mahrajganj UP-56 Mainpuri UP-84
Yusuf UP-29 Padrauna UP-57 Mathura UP-85
Hardoi UP-30 Sant Kabir Nagar UP-58 Mahamaya Nagar UP-86
Kheri UP-31 Ballia UP-60 Kanshiram Nagar UP-87
Lucknow UP-32 Ghazipur UP-61 Banda UP-90
Raebareli UP-33 Jaunpur UP-62 Hamirpur UP-91
Sitapur UP-34 Mirzapur UP-63 Jalaun UP-92
Unnao UP-35 Sonbhadra UP-64 Jhansi UP-93

आशा करते है कि यह लेख UP 85 district Name with RTO code आपको पसंद आया होगा ऐसे ही लेख और न्यूज पढ़ने के लिए कृपया हमारा ट्विटर पर हमसे जुड़े.

Also Read: Credit and Debit and Cards meaning in Hindi

Exit mobile version