विश्व का सबसे बड़ा देश कौन सा है? अन्य 6 बड़े देश

विश्व का सबसे बड़ा देश कौन सा है?

विश्व का सबसे बड़ा देश कौन सा है?

दोस्तों आज हम आपकों एक महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहें हैं. हम में से कई लोगों को यह पता नहीं होगा कि विश्व का सबसे बड़ा देश कौन सा है? वहीं ऐसे ही प्रश्नों को सरकारी परिक्षाओं में भी अक्सर पूछा जाता हैं. वहीं अगर किसी व्यक्ति से पूछ भी लिया जाता है विश्व का सबसे बड़ा देश कौन सा है? तो वह या तो अमेरीका बोलेगा या चीन या अलग अलग देशों के नाम वह व्यक्ति गिना देता है. बहुत कम व्यक्ति होते हैं जो इस प्रश्न का सही उत्तर दे पाते हैं. इसलिए इस लेख के माध्यम से हम आपकों प्रश्न का सही उत्तर देंगे.

आपकों बता दें हमारी धरती 71 प्रतिशत पानी से घिरी है. बाकि के बचे हिस्से में सभी छोटे और बड़े देश मौजूद है. पूरी धरती पर कुल 195 देश हैं. जो सभी क्षेत्रफल, जनसंख्या, तकनीकी, जीडीपी आदि के आधार पर अलग-अलग है.

विश्व का सबसे बड़ा देश कौन सा है?

जैसा कि हमने आपकों बताया कि पूरी धरती 71 प्रतिशत हिस्सा पानी से घिरा है.वहीं बाकि बचे 29% स्थल पर सभी अलग-अलग देश मौजूद है. इन बाकी बचे देशों में विश्व का सबसे बड़ा देश रूस है. यह दुनिया में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा देश हैं. जो कुल 17,098,246 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल को कवर किये हुए है. रुस दो महाद्वीप एशिया और यूरोप में फैला हुआ हैं.आपकों बता दें विश्व के स्थल का 11.5% पर सिर्फ इसी का कब्ज़ा है.वहीं रूस का अधिकतर भाग सफ़ेद बर्फ से ढका रहता है.

अगर रूस की तुलना भारत से की जाए तो रूस भारत से 5 गुना बड़ा हैं. रुस आकार में सबसे बड़ा होने के साथ-साथ जनसंख्या की दृष्टि से यह सातवे नम्बर पर आता हैं.
पूर्व में प्रशांत महासागर से लेकर पश्चिम में बाल्टिक सागर तक रूस 9000 किलोमीटर की लंबाई के साथ फैला हुआ है.वहीं उत्तर में आर्कटिक महासागर से लेकर दक्षिण में काकेशश पर्वत तक यह देश 4500 किलोमीटर की लंबाई तक फैला हुआ हैं. रुस में सबसे ऊंचा पर्वत माउंटएल्ब्रस है जो कि 5,642 m ऊंचा हैं यह यूरोप का सबसे ऊंचा पर्वत है.

रूस में यूरोप की सबसे लंबी नदी का नाम वोल्गा नदी हैं और रूस में यूरोप की सबसे बड़ी झील का नाम लादोगा झील है. वहीं रूस देश की सीमा से 14 देश लगती हैं और वे देश है – नॉर्वे, फिनलैंड, एस्टोनिया, लातविया, लिथुआनिया, पोलैंड, बेलारूस, यूक्रेन, जॉर्जिया, अजरबैजान, कजाकिस्तान, मंगोलिया, चीन और उत्तर कोरिया.

और पढ़े: मुंबई में 10 सबसे बेस्ट घुमने की जगह जहाँ सभी को जाना चाहिये 

Russia के बाद क्षेत्रफल की दृष्टि जिन देशों का नम्बर आता है, वह निम्न हैं:

1. रूस – 17,098,246 km²
2. कनाडा – 9,984,670 km²
3. संयुक्त राज्य अमेरिका – 9,833,520 km²
4. चीन – 9,596,961 km²
5. ब्राजील – 8514877 km²
6. ऑस्ट्रेलिया – 7,741,220 km²
7. भारत – 3,287,263 km²
8. अर्जेंटीना – 2,780,400 km²
9. कज़ाकस्तान – 2,724,900 km²
10. अल्जीरिया – 2,381,741 km²
क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत विश्व में सातवे स्थान पर आता है.

आशा करते है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा ऐसे ही लेख और न्यूज पढ़ने के लिए कृपया हमारा ट्विटर पर हमसे जुड़े.

Exit mobile version