‘बेशर्म’ PTI की कुंठित सोच, लता जी के निधन पर किया घृणास्पद ट्वीट

क्या आपको शर्म नहीं आती PTI ?

मशहूर गायिका लता मंगेशकर ने रविवार को मुंबई में अंतिम सांस ली। संगीत प्रेमियों के लिए यह एक दुखद दिन रहा। लगभग आठ दशकों के करियर के साथ, लता मंगेशकर भारतीय सिनेमा की सबसे महान गायिकाओं में से एक थी, जिन्होंने कम उम्र में एक पार्श्व कलाकार के रूप में शुरुआत की और 30,000 से अधिक गाने गाए। उनके निधन से पूरे देश तथा हिंदी बोलने और समझने वाले राष्ट्र में मातम छा गया है। मशहूर हस्तियों ने “सुर साम्राज्ञी” को श्रद्धांजलि देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है, लेकिन इसी बीच न्यूज एजेंसी PTI ने जो किया है, उसके लिए उसे जमकर लताड़ लग रही है।

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

लता मंगेशकर के परलोक गमन पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत गायिका के लिए एक विशेष नोट साझा किया और लिखा, “लता दीदी के गीतों ने कई तरह की भावनाओं को सामने लाया। उन्होंने दशकों तक भारतीय फिल्म जगत के बदलावों को करीब से देखा। फिल्मों से परे, वह हमेशा भारत के विकास हेतु प्रेरित थी। वह हमेशा एक मजबूत और विकसित भारत देखना चाहती थी।”

और पढ़ें: लक्षद्वीप प्रशासन के खिलाफ हमला जारी है, अब PTI ने फैलाई फेक न्यूज

अजय देवगन ने उन्हें “आइकन” बताते हुए ट्वीट किया और लिखा, “आप हमेशा के लिए एक आइकन हैं। मैं हमेशा उनके गीतों की विरासत को सहेजने का प्रयास करुंगा। हम कितने भाग्यशाली थे कि हम लता जी के गाने सुनकर बड़े हुए। ओम शांति। मंगेशकर परिवार के लिए मेरी गहरी संवेदना।”

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी ट्वीट कर कहा, “लता मंगेशकर के निधन से उपमहाद्वीप ने दुनिया के उन महान गायकों में से एक को खो दिया है, जिन्हें दुनिया जानती है। उनके गीतों को सुनकर पूरी दुनिया में इतने सारे लोगों को बहुत आनंद मिला है।”

पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने दशकों तक संगीत की दुनिया पर राज किया है और उनकी आवाज का जादू हमेशा बरकरार रहेगा। चौधरी ने बीजिंग से शोक संदेश ट्वीट किया, “लता मंगेशकर के निधन से संगीत के एक युग का अंत हो गया। उन्होंने दशकों तक संगीत की दुनिया पर राज किया और उनकी आवाज का जादू हमेशा बरकार रहेगा।” उन्होंने कहा, “जहां भी उर्दू बोली और समझी जाती है, वहां लता मंगेशकर को अलविदा कहने वालों का हुजूम है।”

कम से कम लता जी को तो छोड़ देते!

अब लता मंगेशकर कौन थी? कोई योद्धा थी? राजनेता थी? उनके पास तो कोई विशेष संपत्ति भी नहीं थी, लेकिन उनके स्वर की शक्ति ऐसी थी कि उनके निधन से लगभग सम्पूर्ण भारतीय उपमहाद्वीप शोकाकुल है। यानी एक कलाकार को श्रद्धांजलि देने में राजनीति और सीमाएं भी आड़े नहीं आ पाई। लता मंगेशकर के निधन की खबर सुनते ही लोगों का दिल और दिमाग खाली हो गया। राष्ट्र की ओर से दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। महाराष्ट्र सरकार ने एक दिन की छुट्टी कर दी है। एक तरफ राष्ट्र अपने-अपने तरीके से श्रद्धाजंलि दे रहा था, वहीं फेक न्यूज फैलाने में शुमार समाचार एजेंसी PTI ने बीते दिन रविवार को लता मंगेशकर जी को अपमानित करने का घृणित प्रयास किया। जब उनके निधन की खबर सामने आई, तो PTI द्वारा एक ट्वीट किया गया कि “लता मंगेशकर मर चुकी है, बहन उषा मंगेशकर ने PTI को बताया।”

PTI के ट्वीट में लता मंगेशकर का जिक्र करते हुए संगीत समर्थकों को नाराज करने वाली बात ‘जी’ की अनुपस्थिति थी। उनमें से कुछ ने ‘मृत’ शब्द के इस्तेमाल पर भी आपत्ति जताई। लोगों ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर ही PTI को धोना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा,

आपके लिए कुछ विकल्प:

लता मंगेशकर नहीं रहीं – उषा मंगेशकर

लता मंगेशकर अब हमारे बीच नहीं हैं – उषा मंगेशकर

हमारी प्यारी लता ताई स्वर्गलोक के लिए रवाना हो गई हैं – उषा मंगेशकर

हमने भारत की आवाज खो दी है, आज लता मंगेशकर दीदी/ताई के नाम से बुलाई जाती हैं – उषा मंगेशकर

वहीं, एक यूजर ने लिखा कि “लता ताई हम सभी को हमेशा के लिए छोड़ गईं, बहन उषा मंगेशकर ने PTI को बताया”, आपको बस इतना ही लिखना था।

लोगों से चौतरफा लताड़ लगने के बाद PTI का होश ठिकाने आ गया। उसके बाद के ट्वीट में PTI ने लता मंगेशकर को उचित सम्मान देना शुरू किया। एक अन्य ट्वीट में PTI ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी ने मुंबई के शिवाजी पार्क में संगीत की दिग्गज लता मंगेशकर को पुष्पांजलि अर्पित की।

एक अन्य ट्वीट में PTI ने लिखा कि संगीत की दिग्गज लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार से पहले मुंबई के शिवाजी पार्क पहुंचा।

आखिर इसे भारत के लोगों से क्या समस्या है?

बताते चलें कि यह पहली बार नहीं है, जब PTI ने ऐसा घृणास्पद काम किया हो। ध्यान देने वाली बात है कि PTI ने कभी पाकिस्तान के ‘परमाणु प्रोग्राम’ का ‘सृजन’ करने वाले अब्दुल कादिर खान के लिए ‘फादर ऑफ़ न्यूक्लियर प्रोग्राम’ जैसे ‘सम्मानजनक शब्द’ प्रयोग में लाने से पीछे नहीं हटा और अगर इनके पुराने कर्मकांडों की बात करें, तो फेक न्यूज फैलाने से लेकर देश विरोधी बातें करने तक PTI को कई बार लताड़ लग चुकी है। PTI लोगों की भावनाओं को आहत करने वाला और ‘फेक न्यूज’ फैलाने वाला एक न्यूज एजेंसी बनते जा रहा है! पिछले कुछ सालों में इस मीडिया हाउस ने कई ऐसी खबरें और भ्रामक रिपोर्ट प्रकाशित किए हैं, जो झूठे निकले और उसके लिए उन्हें जमकर लताड़ भी लग चुकी है। लेकिन इतना सब होने के बावजूद ये सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।

और पढ़ें: आखिर हलाल मीट विवाद पर झूठ कौन बोल रहा है – BCCI या PTI?

इस मीडिया हाउस ने तय कर लिया है कि उसे हर हाल में लोगों तक भ्रामक खबरें ही पहुंचानी है और अपनी भद पिटवानी है! मौजूदा समय में लता मंगेशकर को लेकर किए ट्वीट के कारण इसे लताड़ लग रही है। आखिर उसे भारत के लोगों से क्या समस्या है, कृपा कर वह लोगों को बताने का कष्ट करे!

Exit mobile version