सपा के जीते हुए विधानसभा क्षेत्रों में गूंज रहे हैं “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे

इतनी बेशर्मी लाते कहां से हो सपाईयों?

सैय्यदा खातून

Source- Google

चुनाव जीतने से पहले साष्टांग दंडवत और चुनाव जीतने के बाद ही सपोला बनकर जनता को डंसना समाजवादी पार्टी के नेताओं की आदत बन चुकी है! उत्तर प्रदेश के कई नेता इस बात पर शत प्रतिशत खरे उतरते हैं, जिनका अंतिम लक्ष्य ही सत्ता प्राप्ति होता है, भले ही देश और समाज जाए भाड़ में। समाजवादी पार्टी को हाल ही में यूपी विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा, उसके उम्मीदवार कुल सीटों का केवल 27 प्रतिशत ही ला सके। लेकिन ध्यान देने वाली बात है कि सपा द्वारा जीते गए निर्वाचन क्षेत्र “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारों से गूंज उठे, जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

@OfficialTeamPs नाम के एक ट्विटर हैंडल ने यूपी में सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज निर्वाचन क्षेत्र के वीडियो को शेयर किया है। उस वीडियो में कई लोगों को हाल के चुनावों में सपा उम्मीदवार सैय्यदा खातून की जीत का जश्न मनाते हुए दिखाया गया है। हालांकि, जिस तरह से वे जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं, उन्हें देशद्रोही के अतिरिक्त और कुछ कहा नहीं जा सकता है। दरअसल, जीत के बाद सपा प्रत्याशी के समर्थक पाकिस्तान जिंदाबाद और इस्लाम की जीत के नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं। अपने नारों से वे यह संदेश दे रहे हैं कि सपा उम्मीदवार की जीत पाकिस्तान और इस्लाम की जीत है। वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने कुछ अधिकारियों को टैग किया है और उनसे सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

और पढ़ें: दलितों ने पूरे दिल से भाजपा को दिया वोट जिससे कट्टरपंथियों को लगी मिर्ची

https://twitter.com/OfficialTeamPs/status/1502116613335629827

पाकिस्तान परस्त नारों तक बात थम जाती, तो गनीमत रहती क्योंकि इनसे यही उम्मीद की जा सकती है, पर इसी हैंडल से अपलोड किए गए एक अन्य वीडियो में डुमरियागंज में लोग सैय्यदा खातून की जीत के जश्न के मद्देनजर सपा समर्थकों द्वारा दुर्व्यवहार की शिकायत करते दिखाई दे रहे हैं। महिलाओं ने आरोप लगाया कि सपा समर्थकों ने उन्हें परेशान किया और गाय काटने की धमकी दी। एक अन्य ट्विटर हैंडल से एक और वीडियो अपलोड किया गया, जिसमें लोग सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी प्रत्याशी राघवेंद्र सिंह को गालियां देते नजर आ रहे हैं।

https://twitter.com/OfficialTeamPs/status/1502470111315128326

एक्शन में आ गई है पुलिस

यह हाल तब है जब सपा सत्ता में नहीं आई है, ऐसे में यदि वो सरकार बना लेती तो राज्य में सरकार बनने की ख़ुशी में दंगे ही होते! हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने समाजवादी पार्टी के विधायक पर धार्मिक नफरत फैलाने और सीआरपीसी की धारा-144 के तहत दिशा-निर्देशों को तोड़ने का मामला दर्ज किया है। आईपीसी की धारा 153 (ए), 188 और 505 (2) के तहत प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। ध्यान देने वाली बात है कि डुमरियागंज से सपा विधायक सैय्यदा खातून समेत 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सैय्यदा खातून के ऑफिस के सामने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद, इस्लाम जिंदाबाद’ के नारे वाला वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई शुरु कर दी है। सर्कल अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि डुमरियागंज पुलिस स्टेशन में ये मामला दर्ज किया गया है।

यह सर्वविदित है कि सपा पहले से ही अपने मुस्लिम समर्थक झुकाव के लिए लोगों के रडार पर रही है। देशद्रोहियों के साथ गठजोड़ के साथ-साथ पार्टी हमेशा अल्पसंख्यक तुष्टीकरण की राजनीति के आगे झुकती रही है। इससे उसे हिंदू समाज में अपना वोट बैंक खोना पड़ा जो जाति के आधार पर अपने वोट को विभाजित नहीं होने देता। उपरोक्त वीडियो से समाजवादी पार्टी के पहले से ही विवश वोट बैंक में और गिरावट आने की उम्मीद है, जो 2024 में अपना स्वरुप दिखा देगी। हालिया प्रकरण के कारण जिन लोगों को अभी भी यादव परिवार पर भरोसा है, वे अगले चुनाव में उन्हें वोट देने से परहेज करेंगे। हालांकि, यदि किसी राज्य की हार का परिणाम “पाकिस्तान जिंदाबाद” है, तो जीत के बाद की तबाही का अंदाजा लगाया जा सकता है!

और पढ़ें: योगी आदित्यनाथ ने कैसे ‘नोएडा जिंक्स’ के मिथक को ध्वस्त कर दिया है

Exit mobile version