आखिरकार एलन मस्क ने ट्विटर को खरीद ही लिया

मस्क ने बात-बात में ही खरीद लिया ट्विटर!

ट्विटर को एलन मस्क

Source- Google

एलन मस्क व्यापार जगत का एक ऐसा नाम हैं जो अक्सर अपने काम को लेकर विवादों के केंद्र में बने रहते हैं। कभी वो अपने प्रतिद्वंद्वी से भिड़ते दिख जाते हैं तो कभी अपनी टिप्पणी से लोगों को दिग्भ्रमित कर देते हैं। कुछ समय पहले तक ट्विटर के विरुद्ध बोलने वाले और एलन मस्क के विरुद्ध प्रचार करने वाले मस्क अपनी आंखें बहुत समय से ट्विटर पर गड़ाए हुए थे और अब जो हुआ है वो आश्चर्य में डाल देने वाला है। जी हां बेहद कम दिनों में वो हुआ जिसके होने की संभावना ना के बराबर थी।

ट्विटर को एलन मस्क ने खरीद लिया है

दरअसल, हुआ ये है कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने खरीद लिया है। ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर यानी लगभग 3368 अरब रुपये में खरीदने का एलन मस्क ने घोषणा कर दी है। ट्विटर के बोर्ड ने साथ मिलकर इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया और अब ये डील इसी साल पूरी हो जाएगी। डील हो जाने के बाद Twitter प्राइवेट कंपनी हो जाएगी।

और पढ़ें- TFI ग्लोबल ने दो दिन पहले ही बताया था – मस्क लूट लेगा ट्विटर को

इससे पहले Elon Musk,Twitter को खरीदने के लिए बड़ी रकम देने को भी तैयार थे। मस्क ने Twitter के हर शेयर के लिए 54.20 डॉलर देने की पेशकश की थी। एलोन मस्क पहले ही ट्विटर में 9.2 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद चुके थे। अपनी पेशकश के साथ उन्होंने ट्विटर को आगाह भी किया था कि अगर उनका प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया गया तो वह कंपनी में अपने निवेश पर नए सिरे से विचार कर सकते हैं। ट्विटर के बोर्ड के भीतर कई दिनों से मस्क के ऑफ़र पर बातचीत चल रही थी।

मस्क ने पिछले हफ्ते ट्विटर को 54.20 डॉलर प्रति शेयर पर खरीदने की पेशकश की थी। यह राशि करीब 43 अरब डॉलर बनती थी। टेस्ला के मुख्य कार्यकारी मस्क ने अमेरिकी बाजार नियामक को सौंपे गए दस्तावेजों में कहा था कि वह ट्विटर के सभी शेयरों को $54.20 नकद में खरीदने के लिए एक बोली प्रस्ताव की तलाश कर रहे थे।

और पढ़ें- मस्क इवोल्यूशन-‘बिलियनेयर्स ड्रीम के सेल्समैन’ से ‘द बिलियनेयर फ्रॉड’ तक

आखिरकार मस्क का हुआ ट्विटर

इसी बीच खबर है कि ट्विटर ने एलन मस्क के 43 अरब डॉलर के ऑफर पर फिर से विचार करना शुरू कर दिया था। वॉल स्ट्रीट जर्नल की खबर के मुताबिक घटना से वाकिफ सूत्रों के अनुसार रविवार को बोली को लेकर दोनों पक्षों के बीच बैठक हुई।  इसके बाद से यह चर्चा जोर पकड़ रही थी कि क्या अब ट्विटर एलन मस्क का हो जाएगा। मस्क ने पिछले हफ्ते खुलासा किया था कि उनके पास 46.5 अरब डॉलर का वित्तपोषण है।

मस्क ने पहले ट्विटर खरीदने के लिए भाषण की स्वतंत्रता पर चिंताओं का हवाला दिया था, हालांकि फ्री-स्पीच विशेषज्ञों ने मस्क के अप्रत्याशित बयानों और आलोचकों को धमकाने के इतिहास को उनके घोषित उद्देश्यों के विपरीत बताया था। ट्विटर पर उनकी टकटकी बहुत पहले से थी यह सभी लोगों को पता था पर हाल के दिनों में मस्क का ट्विटर प्रेम जगजाहिर हो गया और उन्होंने 9.2 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली जिसके बाद उनके मन में और लालसा बढ़ गई और वो लालसा थी ट्विटर पर मालिकाना हक़ जीतने का जो कि अब मस्क ने वो भी पूरा कर लिया है। आखिरकार Twitter को 44 बिलियन डॉलर में मस्क ने ट्विटर को खरीद ही लिया।

और पढ़ेें- एलन मस्क तो कहीं के नहीं रहे, ट्विटर ने उन्हें बोर्डरूम से किया दरकिनार

Exit mobile version