समय के साथ कई चीजें बदल जाती हैं, लोग भी बदलते हैं, पर कुछ लोगों ने तो जैसे कसम खा ली है कि वे बिल्कुल नहीं बदलेंगे, और इन्ही में अग्रणी है श्रीनिवासन जैन। अपने एजेंडावाद के लिए कुख्यात एनडीटीवी के पत्रकार श्रीनिवासन जैन ने एक बार फिर अपने प्रोपेगेंडा का बेजोड़ प्रमाण देते हुए हाल ही में रामनवमी मे हुए विभिन्न जगहों पर हमलों का दोष भी हिंदुओं पर मढ़ने का प्रयास किया।
श्रीनिवासन जैन ने अपने ट्वीट विश्लेषण में बताया है कि, “कई रिपोर्टों और वीडियो इस बात का संकेत देते हैं कि राम नवमी पर होने वाली शोभायात्रा के समय होने वाली हिंसा के पीछे एक महत्वपूर्ण कारण है, जो निरंतर सामने आता है – शोभायात्रा में बजने वाला भड़काऊ संगीत, और यात्रा में लगने वाले भड़काऊ नारे, विशेषकर तब, जब अल्पसंख्यक क्षेत्रों से निकल रहे हों। उसके बाद भी ‘हमले’ हो रहे हैं”–
https://twitter.com/SreenivasanJain/status/1513393074457972740
वामपंथी विचारधारा बदल नहीं सकती है
अभी हाल ही में राम नवमी के शुभ अवसर पर देश के विभिन्न कोनों में भव्य शोभा यात्राएँ भी निकाली गई। परंतु इसी बीच में झारखंड, गुजरात, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश इत्यादि जैसे राज्यों में कई जगह इन शोभा यात्राओं पर पत्थरबाजी भी हुई। देश भर के कई राज्यों में रामनवमी के दिन कई सांप्रदायिक झड़पें हुईं। इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हिंसा के लिए विपक्षीदलों को जिम्मेदार ठहराया, जबकि पुलिस ने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू करदी। लेकिन श्रीनिवासन जैन जैसे वामपंथियों के लिए हर हालत में हिन्दू ही दोषी है, चाहे मामला कैसा भी हो। ऐसे प्रकृति के लोग आज भी गोधरा कांड के लिए हिंदुओं को ही दोषी ठहराते हुए, भले ही इसका प्रारंभ 56 हिंदुओं के नरसंहार से हुआ था। लेकिन ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’ की रीति कोई नहीं है श्रीनिवासन जैन के लिए।
2020 में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों पर कवरेज के दौरान एनडीटीवी के रवीश कुमार ने जितना रायता फैलाया, उसमें श्रीनिवासन जैन ने उन्हे बराबर की टक्कर दी थी। श्रीनिवासन जैन ने एक ‘विशेष इंटरव्यू’ में भाजपा नेता कपिल मिश्रा के ‘मकान मालिक’ के हवाले से दावा किया कि कपिल मिश्रा के भाषण से ही दंगे भड़के थे –
https://twitter.com/ndtv/status/1235990003101995008
परंतु उनका झूठ एक हफ्ता नहीं टिक पाया। एक तरफ तो कपिल मिश्रा ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए श्रीनिवासन जैन के दावों की पोल खोल दी, और वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर जबरदस्त समर्थन के दबाव में आखिरकार एनडीटीवी को स्पष्टीकरण जारी करना पड़ा कि जिस व्यक्ति से बात की गई, वो वास्तव में कपिल मिश्रा का पूर्व मकान मालिक था ही नहीं! –
https://twitter.com/KapilMishra_IND/status/1236112124964777984
https://twitter.com/ndtv/status/1236183694185885698
लेकिन जो सुधर जाए, वो श्रीनिवासन जैन कहाँ? ये वही व्यक्ति हैं, जो 2020 में ननकाना साहिब पर कट्टरपंथी मुसलमानों द्वारा हुए हमले को भी उचित ठहरा रहे थे, ताकि CAA के विरोध के नाम पर जो विष उगला जा रहा था, वो फीका न हो जाए।
और पढ़ें : ननकाना साहिब पर हमले पर NDTV के वरिष्ठ पत्रकार की बढ़ी चिंता, कहीं एजेंडे पर फिर न जाए पानी
लेकिन ये तो कुछ भी नहीं है। चाहे कोविड की दूसरी लहर हो, या फिर COVAXIN एवं अन्य वैक्सीन को लेकर अफवाहें उड़ानी हो, श्रीनिवासन जैन अपने एजेंडावाद में कहीं भी पीछे नहीं रहे हैं। लेकिन जिस प्रकार से रामनवमी पर हुए हमलों के पीछे भी उन्होंने हिंदुओं को दोषी ठहराया है, उससे स्पष्ट झलकता है कि हिंदुओं के लिए उनके मन में कितनी घृणा व्याप्त है।