कहते हैं कि जीतने का स्वाद सर्वोत्तम तभी है जब लोग आपके सर्वनाश की आशा लगाए हुए हो और शायद कंगना रनौत इस बात को सर्वाधिक गंभीरता से लेती हैं। निस्संदेह उनके विचारों और उनके प्रोफ़ाइल से कई लोग सहमति नहीं जताते और कई लोग तो पिछले कई माह से इनके विवादित शो के पीछे अपने विचार भी बदल चुके हों परंतु कंगना का रुख स्पष्ट है – प्रयोग से कोई समझौता नहीं!
‘मणिकर्णिका’ और ‘थलाईवी’ के पश्चात अब भारत के सबसे महत्वपूर्ण ऐतिहासिक कारनामों में से एक, भारत के आपातकाल के समय को दर्शाते हुए कंगना रनौत ने हाल ही में अपनी प्रस्तावित फिल्म ‘Emergency’ का प्रथम लुक जारी किया है जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में दिखाई देंगी। इस फिल्म को स्वयं कंगना रनौत संभालेंगी क्योंकि इसकी कथा, निर्माण, निर्देशन इत्यादि का कार्यभार स्वयं कंगना के कंधों पर है। पटकथा और संवाद ‘सरदार उधम’, ‘रेड’ एवं ‘पटियाला हाउस’ जैसी फिल्में देने वाले रितेश शाह लिखेंगे।
और पढ़ें: रणबीर कपूर ने सिद्ध कर दिया कि क्यों बॉलीवुड का कुछ नहीं हो सकता है
इस फिल्म के प्रथम लुक से सब चकित हो गए हैं क्योंकि कंगना और इंदिरा गांधी में कोई विशेष अंतर नहीं दिखाई दे रहा है। थलाईवी के फर्स्ट लुक के लिए कंगना का जितना उपहास उड़ा था, उसके मुकाबले अब आकाश पाताल का अंतर दिखाई देता है क्योंकि यहां पर कम से कम किरदार पर परिश्रम तो स्पष्ट दिखाई दे रहा है –
कंगना का यह लुक देने का श्रेय प्रोस्थेटिक मेकअप आर्टिस्ट डेविड मालिनोवस्की को जाता है। उन्होंने ही कंगना को इंदिरा गांधी बनाया है। इस पोस्टर के साथ कंगना ने कैप्शन में लिखा, “इमरजेंसी का फर्स्ट लुक पेश है। दुनिया के इतिहास में सबसे शक्तिशाली और विवादास्पद महिलाओं में से एक का चित्रण” –
फिल्म ‘Emergency’ दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है। कंगना ही इस फिल्म को निर्देशित कर रही हैं। इसमें गैंग्स ऑफ वासेपुर को बैकग्राउन्ड स्कोर देने वाले जीवी प्रकाश कुमार एवं गीतकार मनोज मुंतशिर दोनों ही इस फिल्म में अपना योगदान देंगे। यह फिल्म 25 जून 2023 में रिलीज होगी।
बता दें कि कंगना रनौत आखिरी बार फिल्म ‘धाकड़’ में नजर आई थीं। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई। इस फिल्म में कंगना जबरदस्त एक्शन करती दिखी थीं। इसके बावजूद कंगना दर्शकों को सिनेमाघरों तक खिंचने में कामयाब नहीं रही और एक दिन तो धाकड़ ने बॉक्स ऑफिस पर मात्र 4000 से कुछ अधिक रुपये ही कमाए। इसके लिए कई लोग कंगना के विवादित शो ‘लॉक अप’ को भी दोषी मानते हैं, जहां उन्होंने अपनी छवि के ठीक उलट उल जलूल हरकतें की और मुनव्वर फारूकी जैसे गए गुजरे नमूनों के सुप्त करियर को पुनः बढ़ावा दिया।
परंतु कंगना के पास अभी भी अपनी खोई हुई साख को पुनः प्राप्त करने का समय है। यदि ‘इमरजेंसी’, ‘इंदु सरकार’ जैसी नहीं सिद्ध होती है और ‘द कश्मीर फाइल्स’ की भांति आपातकाल के स्याह पहलुओं को सबके सामने पेश करती है तो कंगना रनौत के पास एक अवसर है अपने व्यक्तित्व को पुनर्स्थापित करने का, परंतु अगर यह इंदिरा गांधी का महिमामंडन करती हुई प्रतीत हुई तो फिर ईश्वर ही कंगना का भला करे!
और पढ़ें: RRR में गांधी और नेहरू को भाव न देने के पीछे एक बहुत महत्वपूर्ण कारण है
TFI का समर्थन करें:
सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की ‘राइट’ विचारधारा को मजबूती देने के लिए TFI-STORE.COM से बेहतरीन गुणवत्ता के वस्त्र क्रय कर हमारा समर्थन करें।