फ़िलीपीन्स चीन के खिलाफ भारत का नया रक्षा सहयोगी बन रहा है

भारत की डिफेंस तकनीक का विश्व मान रहा लोहा, मेड इन इंडिया हेलीकॉप्टर खरीदने को आतुर है देश !

Philippines

Source- TFIPOST.in

‘दुश्मन का दुश्मन, दोस्त होता है’। यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी और आज यह सत्य और प्रत्यक्ष भी साबित हो रही है। ऐसा समय जब चीन दक्षिण सागर में अपनी पैठ जमाने के प्रयासों के आलावा दूसरे देशों में भूमि अधिग्रहण जैसी कोशिशों में लगा है, साथ ही भारत के खिलाफ उसके मंसूबे अच्छे नहीं तो ऐसे में भारत भी उन देशों के साथ हाथ मिला रहा है जो चीन से नफरत करते हैं।

हाल ही में आई खबरों के अनुसार, फ़िलीपीन्स अपनी लड़ाकू क्षमता को बढ़ाने के लिए भारत से उन्नत हल्के हेलीकॉप्टरों के एक बैच की खरीद कर रहा है। इससे कुछ समय पहले फ़िलीपीन्स ने भारत से 375 मिलियन अमरीकी डालर में ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल का सौदा तय किया था। ब्रह्मोस एक ऐसी मिसाइल है जिसे जमीन से, हवा से, पनडुब्बी से, युद्धपोत से यानी कि लगभग कहीं से भी दागा जा सकता है। यही नहीं इस मिसाइल को पारम्परिक प्रक्षेपक के अलावा उर्ध्वगामी यानी कि वर्टिकल प्रक्षेपक से भी दागा जा सकता है।

और पढ़ें: मलेशिया को स्वदेशी तेजस विमान बेचने के साथ ही रक्षा निर्यातक देश बन जाएगा भारत

भारत के निर्मित हथियारों की बढ़ती मांग

दक्षिण पूर्व एशिया में बसा देश फ़िलीपीन्स उन देशों की सूची में शामिल है जिनका दक्षिण चीन सागर में चीन के साथ दशकों से क्षेत्रीय विवाद चल रहा है। इतना ही नहीं फ़िलीपीन्स अच्छे से जानता है कि उसकी सुरक्षा को चीन से खतरा है। यही कारण है कि अब यह देश अपनी सेना को मजबूत बनाने के लिए भारत द्वारा निर्मित नए हथियार और तकनीके खरीद रहा है।

फिलीपींस ने अपने पुराने हेलिकॉप्टर बेड़े को बदलने के लिए भारत के उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) की खरीद में गहरी दिलचस्पी दिखाई है और अभी दोनों पक्ष प्रस्तावित अधिग्रहण पर बातचीत कर रहे हैं। भारत में निर्मित यह ALH हेलीकाप्टर 5.5 टन भार वर्ग में एक ट्विन इंजन, मल्टी- रोल, मल्टी-मिशन नई जनरेशन हेलीकॉप्टर है और इसे विभिन्न सैन्य अभियानों बहुत उपयोगी और प्रभावी माना जाता है।

इसके अलावा फिलीपीन्स भारत के स्वदेशी रूप से विकसित तेजस लड़ाकू विमान के प्रदर्शन से प्रभावित हुआ है और इसे खरीदने पर भी विचार कर रहा है। तेजस में एक साथ 9 तरह के हथियार लोड और फायर किए जा सकते हैं। तेजस में एंटीशिप मिसाइल, बम और रॉकेट भी लगाए जा सकते हैं। तेजस लड़ाकू विमान मिनटों में दुश्मन को धूल चटाने और दुश्मन देश में खौफ बढ़ाने में सक्षम है। तेजस पर हवा से हवा में, हवा से धरती और हवा से पानी पर हमला करने वाले हथियार लोड किए जा सकते हैं। तेजस की खासियत है कि ये कम जगह से भी उड़ान भर सकता है। तेजस विमान एक सुपर सोनिक फाइटर जेट है, जो एक बार में 23 हजार किलोमीटर की दूरी तय करता है। तेजस की खासियत है कि इसमें हवा में ईंधन भरा जा सकता है।

और पढ़ें: भारत-मिस्त्र की तेजस डील- हिंदुस्तान वैश्विक रक्षा निर्माता बनने की दिशा में बढ़ गया है

फिलीपींस दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र में भारत का एक प्रमुख रणनीतिक साझेदार है और खासकर समुद्री क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों में दोनो देशों में द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा संबंधों में तेजी आई है। दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संघ (आसियान) के इस प्रमुख सदस्य के साथ पिछले एक दशक में भारत के संबंधों में बड़ा विस्तार हुआ है।

भारत केवल फ़िलीपीन्स ही नहीं बल्कि उन देशों को भी हथियार और अन्य तकनीकों की आपूर्ति कर रहा है जिनके भारत के साथ अच्छे और मजबूत रणनीतिक संबंध हैं। साथ ही भारत द्वारा निर्मित विमान, हथियार और उनमें इस्तेमाल की गई तकनीक इतनी उन्नत है कि कई देश आगे बढ़कर इसकी मांग कर रहे हैं। चीन, साउथ कोरिया और रूस जैसे देशों के वायु- यानों को दरकिनार करते हुए भारत का तेजस विमान मलेशिया की शीर्ष पसंद के रूप में उभरा है जिसे मलेशिया अपनी सेना में शामिल करना चाह रहा है।

भारत के निर्मित इन हथियारों की बढ़ती मांग न केवल ”आत्मनिर्भर भारत” की सफलता को सिद्ध करती है बल्कि यह भारत को रक्षा क्षेत्र में एक बड़े निर्यातक की भी पहचान दिलाने में सहायक है। साथ ही मिसाइल और हथियार खरीदने वाले ये देश दक्षिण चीन सागर के उन क्षेत्रों में से हैं जहाँ चीन के साथ उनका वाद-विवाद और तनाव चलता ही रहता है। तो ऐसे में भारत न केवल अच्छा व्यापार कर रहा है बल्कि वह चीन के खिलाफ स्वयं को और भी मजबूत बना रहा है। तो ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि फ़िलीपीन्स चीन के खिलाफ भारत के साथ एक सफल रणनीतिकार के रूप में उभर रहा है।

और पढ़ें: जो मलेशिया कभी विरोध करता था आज भारत का LCA तेजस लेने के लिए गिड़गिड़ा रहा है

TFI का समर्थन करें:

सांस्कृतिक राष्ट्रवाद कीराइटविचारधारा को मजबूती देने के लिए TFI-STORE.COM से बेहतरीन गुणवत्ता के वस्त्र क्रय कर हमारा समर्थन करें।

Exit mobile version