राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड में पीएम मोदी ने करवाया विकास

कांग्रेस ने भी माना, सब पीएम मोदी की कृपा से!

PM Modi and Rahul

Source- TFI

राहुल गांधी, ये एक ऐसा नाम है जिसके साथ पहले उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट का दुर्भाग्य जुड़ा था फिर अमेठी ने पिंड छुड़ाया तो राहुल गांधी ने केरल के वायनाड जिले का भाग्य बिगाड़ने की सोची! हालांकि, इससे केरल का एक पिछड़ा जिला चर्चा में भी आ गया। अब आप सोच रहे होंगे कि आज हम अमेठी और वायनाड की बात क्यों कर रहे हैं तो आपको बता दें कि कांग्रेस के ‘पीएम इन वेटिंग’ और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दौरे पर हैं और वहां उन्होंने कुछ ऐसा किया है कि चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आ गए हैं।

दरअसल, आपने राहुल गांधी से हमेशा सुना होगा कि देश में महंगाई मोदी जी बढ़ा रहे हैं। सांप्रदायिकता मोदी जी के आधिकारिक आवास लोक कल्याण मार्ग से निकलती हैं! भ्रष्टाचार के जनक भी मोदी जी ही हैं! कुल मिलाकर कहें तो राहुल गांधी के अनुसार देश में सभी प्रकार की परेशानियों की जड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं लेकिन ऐसा पहली बार है कि राहुल गांधी और कांग्रेस ने पीएम मोदी के हाथों विकास कार्यों की बात स्वीकारी है।

और पढ़ें: इंडियन एक्सप्रेस ने ‘नस्लीय शुद्धता’ का झूठ फैलाया, राहुल गांधी बच्चों की तरह कूदने लगे

देश के कोने-कोने में पहुंच रहा मोदी सरकार का विकास

अब तो आप चौंक गए होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है? राहुल गांधी तो पीएम मोदी की तारीफ कर ही नहीं सकते तो आप सही भी हैं और गलत भी, क्योंकि राहुल गांधी और कांग्रेस ने जाने-अनजाने में मोदी सरकार की तारीफ़ की लेकिन इसका सत्य यही है कि कांग्रेस ने पीएम के हाथों विकास कार्यों की बात मान ली है। राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड में केन्द्र सरकार की योजना के तहत विकास कार्य हो रहे हैं जिनका उद्घाटन भी इस बार राहुल गांधी ने ही किया है। हुआ कुछ यूं कि राहुल गांधी ने केरल के मल्लपुरम के कुरलई ग्राम पंचायत में अंबलप्पाडी-वलमपुरम-कोट्टानपार सड़क मार्ग का उद्घाटन किया। अब खास बात यह है कि यह सड़क केंद्र सरकार की प्रतिष्ठित योजना प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत बनाई गई है। ऐसे में स्पष्ट तौर पर यह सड़क पीएम मोदी की सरकार के अंतर्गत बनी है। इस स्थिति में कांग्रेस राहुल गांधी का शुक्रिया करते करते जाने-अनजाने पीएम मोदी की भी तारीफ़ कर बैठी।

अहम बात यह है कि राहुल गांधी ने इस योजना के तहत बनी सड़क का उद्घाटन किया था और इसको लेकर कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किया। कांग्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा, “केरल के विकास की यात्रा में एक और मील का पत्थर जोड़ते हुए श्री राहुल गांधी ने आज मल्लपुरम के कुरलई ग्राम पंचायत में करुलई में PMGSY के तहत बनी अंबलप्पाडी-वलमपुरम-कोट्टानपार सड़क का उद्घाटन किया।“

और पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई कमी तो सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए राहुल गांधी के मजे

राजीव चंद्रशेखर ने ले लिए मजे

इस ट्वीट के जरिए कांग्रेस की कोशिश तो राहुल गांधी की वाहवाही करने और राहुल के विकास कार्यों के झूठे ढोल को बजाने की थी लेकिन प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का नाम लिखकर कांग्रेस ने अपना ढोल किसी सेल्फ गोल के तौर पर फाड़ दिया। इसको लेकर केंद्र सरकार में मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी राहुल गांधी के मजे ले लिए। उन्होंने कांग्रेस के ही ट्वीट का ही उल्लेख करते हुए लिखा, “अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड से गायब रहने वाले राहुल गांधी के क्षेत्र में भी मोदी सरकार का विकास पहुंच रहा है।“

अब राजीव चंद्रशेखर ने भले ही यह व्यंग्य में लिखा हो लेकिन हकीकत भी यही है कि मोदी सरकार का विकास अब देश के कोने-कोने में दिखने लगा है। नतीजा यह है कि राहुल गांधी जिस विकास कार्य का उद्घाटन कर रहे हैं वो भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं से ही संबंधित निकल रहा है जिसके कारण अब सांकेतिक तौर पर कांग्रेस ने भी यह मान लिया है कि पीएम मोदी ही सभी तरह का विकास कर रहे हैं।

और पढ़ें: नेशनल हेराल्ड घोटाला: अपनी जान बचाने के लिए मृतक को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं राहुल गांधी

TFI का समर्थन करें:

सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की ‘राइट’ विचारधारा को मजबूती देने के लिए TFI-STORE.COM से बेहतरीन गुणवत्ता के वस्त्र क्रय कर हमारा समर्थन करें।

Exit mobile version