शेयर बाजार का ‘शेर’ राकेश झुनझुनवाला आसमान में दहाड़ने के लिए तैयार हैं

आसमान में जल्द दिखेगी अकासा!

Rakesh Jhunjhunwala

SOURCE TFIPOST.in

शेयर मार्केट के बिग बुल और भारत के वारेन बफेट जैसे नाम से मशहूर इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला एक भारतीय अरबपति बिजनेस मैग्नेट, स्टॉक ट्रेडर और निवेशक हैं जिनकी कमाई का मुख्य जरिया शेयर बाजार है। केवल पांच हज़ार रुपये से शुरुआत करने वाले झुनझुनवाला आज 5.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर के साथ भारत के 48वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। वे चंद मिनटों में कई हज़ार करोड़ कमा लेने वाले वह व्यक्ति हैं जो तब भी पैसा कमाता है जब शेयर मार्केट में बाकी लोगों का पैसा डूब रहा हो।

झुनझुनवाला फिर से चर्चा में हैं

इन दिनों झुनझुनवाला फिर से चर्चा में हैं। कारण है शेयर बाजार में पैसे बनाने के बाद झुनझुनवाला अब एयरलाइन सेक्टर में उतर चुके हैं। उन्होंने नई एयरलाइन कंपनी आकासा एयर (Akasa Air) में अच्छा- खासा इन्वेस्टमेंट किया है और अब ये कंपनी अगले महीने से ऑपरेशन शुरू करने वाली है। स्टॉक मार्केट से अपनी कमाई की शुरुआत करने वाले झुनझुनवाला का सफर काफी दिलचस्प रहा है।

झुनझुनवाला के पिता ने आयकर आयुक्त के रूप में काम किया है तो उस दौरान जब झुनझुनवाला ने अपने पिता को अपने दोस्तों के साथ शेयर बाजारों पर चर्चा करते सुना तो उनकी भी शेयर मार्केट में दिलचस्पी पैदा हुई। उन्होंने भी शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहा लेकिन भले ही उनके पिता ने उन्हें शेयर बाजार कैसे काम करते हैं यह सिखाया और उनका मार्गदर्शन किया, लेकिन उन्होंने झुनझुनवाला को कभी भी निवेश करने के लिए पैसे नहीं दिए और दोस्तों से पैसे मांगने से सख्त मना किया।

और पढ़ें- रिलायंस जीत सकता है IPL मैच प्रसारित करने का विशेषाधिकार

झुनझुनवाला ने अपने पैसे बचाना शुरू किया और अपनी बचत के साथ राकेश ने कॉलेज के समय से ही जल्दी ही निवेश करना शुरू कर दिया। 1985 में 5,000 रुपये की पूंजी उन्होंने टाटा समूह की कंपनी टाटा टी में लगायी। केवल तीन महीनों में उनके खरीदे शेयर की कीमतें बढ़ीं और 1986 में 2.15 लाख के निवेश पर उन्हें पूरे पांच लाख का मुनाफा हुआ। बस फिर क्या था? झुनझुनवाला शेयर मार्केट को पढ़ते गए और निवेश करते गए और विकिपीडिया के आंकड़ों के अनुसार 1986 और 1989 के बीच, केवल तीन सालों में उन्होंने लगभग 20-25 लाख का लाभ कमाया।

जो शुरुआत उन्होंने केवल पांच हज़ार रुपये से की थी आज उसने उन्हें लखपति बना दिया था। इसके बाद उन्होंने साल 2003 में टाटा समूह की कम्पनी टाइटन में पैसे लगाए और यह उनकी सबसे बड़ी और लाभकारी इन्वेस्टमेंट साबित हुई जब साल 2021 में टाइटन के शेयर में उछाल आने से झुनझुनवाला की टाइटन के शेयर की कीमत 7,294.8 करोड़ रुपये हो गयी।

आज उनके पोर्टफोलियो में कई कंपनियों के शेयर शामिल हैं। इनमें सेल, टाटा मोटर्स, टाटा कम्युनिकेशंस, ल्यूपिन, टीवी18, डीबी रियल्टी, इंडियन होटल्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, फेडरल बैंक, करुर वैश्य बैंक, एस्कॉर्ट्स लिमिटेड, टाइटन कंपनी जैसी कंपनियां शामिल हैं।

और पढ़ें- भविष्य की रिलायंस का ‘अनिल अंबानी’ कौन होगा?

टाटा में निवेश लाभकारी साबित नहीं हुआ  

यह कहना गलत नहीं होगा कि टाटा में निवेश उनके लिए बहुत लाभकारी रहा जिसने उनकी किस्मत को पूरी तरह पलट दिया। साथ ही शेयर बाजार की उनकी समझ ने आज उन्हें भारत में सबसे सफल निवेशकों में से एक बना दिया हैं। मात्र पांच हजार रुपये से शेयर मार्केट में कदम रखने वाले राकेश झुनझुनवाला आज देश के टॉप अमीरों की लिस्ट में शामिल हैं। उनकी सफलता बिलकुल किसी कहानी जैसी लगती है। अब शेयर मार्केट के बाद झुनझुनवाला एविएशन सेक्टर में अपनी एयरलाइन आकासा एयर (Akasa Air) के साथ कदम रखने जा रहे है। स्टॉक मार्केट किंग झुनझुनवाला अब आकाश में इंडिगो, एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, विस्तारा, एयरएशिया इंडिया, स्पाइसजेट और गो फर्स्ट सरीखी कंपनियों के साथ रेस में शामिल होने को तैयार हैं।

स्टार्टअप कैरियर अकासा एयर ने गुरुवार को कहा कि उसे विमानन नियामक डीजीसीए से एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (एओसी) मिल गया है और वह इस महीने के अंत में वाणिज्यिक परिचालन शुरू करेगी। आकासा एयर का टारगेट सस्ती विमानन सेवा प्रदान करने का है। इस कंपनी में राकेश झुनझुनवाला ने करीब 50 मिलियन डॉलर का भारी-भरकम निवेश किया है। टाटा समूह ने हाल ही में एयर इंडिया को खरीदा है। इसके अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस, एयर एशिया और विस्तारा जैसी विमानन कंपनियां भी टाटा की हैं। अब टाटा से पैसे कमाने के बाद झुनझुनवाला टाटा को ही आकाश में टक्कर देने के लिए अकासा लेकर आए हैं यह कहना भी गलत नहीं होगा। अब शेयर मार्केट के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला अब आकाश में नजर आएंगे।

TFI का समर्थन करें:

सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की ‘राइट’ विचारधारा को मजबूती देने के लिए TFI-STORE.COM से बेहतरीन गुणवत्ता के वस्त्र क्रय कर हमारा समर्थन करें।

Exit mobile version