स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे डेबिट एवं क्रेडिट की परिभाषा एवं डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड (Credit and Debit meaning in Hindi) के बारें में एवं साथ ही इनके बीच के अंतर एवं, इससे सम्बंधित प्रश्न का उत्तर भी देंगे अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें।
Credit and Debit meaning in Hindi –डेबिट का मतलब यानी की परिभाषा और अर्थ होता है कि किसी भी खाते में मौजूद जमा राशि को उस खाते से निकालना debit केहलाता है । debit में जमा राशि को किसी भी तरीके से निकाल सकते हो ।
Debited : इसका मतलब है कि आपके उस अकाउंट नंबर से उतना पैसा कट गया है या निकल गया है।
Credited : इसका मतलब है कि आपके उस अकाउंट नंबर में उतना पैसा जुड़ गया है या जमा हो गया है।
Difference between Debit card and Credit Card and meaning in Hindi
सामान्यत: बैंक अपने ग्राहकों को दो तरह के कार्ड जारी करते हैं, जिनकी मदद से आप पैसे खर्च कर पाते हैं-डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड। एक लाइन में इनका अंतर बताएं तो इस प्रकार होगा-
Debit card आपको उससे लिंक बैंक अकाउंट से पैसे निकालने, खर्च करने या ट्रांसफर करने की सुविधा देता है।
Credit card आपको line of credit (स्वीकृत लोन की तरह) को खर्च करने और बाद में चुकाने की सुविधा देता है।
Credit and Debit Card meaning in Hindi
डेबिट कार्ड Debit Card-डेबिट कार्ड ऐसा कार्ड होता है, आपको अपने बैंक अकाउंट से पैसा निकालने (Debit) या खर्च करने में काम आता है। पहले से निर्धारित PIN नंबर या पासवर्ड की मदद से आप ये काम कर पाते हैं। डेबिट कार्ड आपके जिस Bank Account से लिंक होता है, सिर्फ उसी अकाउंट का पैसा आप निकाल सकते हैं या खर्च कर सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड Credit Card-क्रेडिट कार्ड ऐसा कार्ड होता है, जिसकी मदद से आपको पहले पैसा खर्च करने और बाद में चुकता करने की सुविधा मिलती है। इसमें आपको एक निश्चित लिमिट की line of Credit मिल जाती है।
Credit में पहले से कुछ रकम डाल दी जाती है। उसमें से जितना हिस्सा आप इस्तेमाल करेंगे, उसे एक निश्चित समय-सीमा के भीतर लौटाना पड़ता है। उस समय-सीमा के भीतर पैसे न लौटाने पर पेनाल्टी और बकाया पर ब्याज चुकानी पड़ती है। ध्यान रखें कि क्रेडिट कार्ड की पेनाल्टी और ब्याज काफी ज्यादा होती है।
Also Read: Uses, Merits and Benefits of Jaggery in Hindi
Questions and answer about Credit and Debit Card in Hindi
Ques- डेबिट कार्ड क्या है?
Ans- डेबिट कार्ड आपके सेविंग्स या करंट बैंक अकाउंट से लिंक्ड कार्ड है. जब आप बैंक अकाउंट खोलते हैं, तो बैंक एक कार्ड जारी करता है, जिसे आप एटीएम और पीओएस टर्मिनल पर पैसे निकालने या अपने खर्चों का भुगतान करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. राशि को ऑटोमैटिक और तुरंत आपको डेबिट कार्ड से जमा या काट लिया जाता है. बैंक मुफ्त डेबिट कार्ड देते हैं और छोटी सालाना मैनटेनेंस फीस को चार्ज करते हैं.
Ques-क्रेडिट कार्ड क्या है?
Ans- क्रेडिट कार्ड दूसरी तरह का कार्ड है, जिसके जरिए आप बैंक या वित्तीय संस्थान से पैसे उधार ले सकते हैं. बैंक इसमें क्रेडिट लिमिट भी रखता है. यह सीमा आपकी आय के आधार पर पता लगाई जाती है और इसे समय-समय पर बढ़ाया जाता है. बैंक आपके क्रेडिट कार्ड के खज्ञचों के लिए बिल देता है और आपको तय तारीख तक उसका भुगतान करना होता है. अगर आप क्रेडिट कार्ड के उधार का भुगतान नहीं कर पाते हैं, तो बैंक लिए गए पैसे पर ब्याज दर लगा देता है.
आशा करते है कि श्री डेबिट एवं क्रेडिट(Credit and Debit meaning in Hindi) से सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे ही रोचक लेख एवं न्यूज पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।