PPT Meaning in Hindi – पीपीटी को हिंदी में क्या कहते हैं?

PPT slides

हम अक्सर पीपीटी क्या होता है? इसकी full form क्या होती है, इसका use किस प्रकार होता है। इसमें उलझ जाते हैं। आज हम इस आर्टिक्ल के माध्यम से आपको PPT से जुडी सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में (PPT Meaning, uses and works in Hindi) प्रदान करेंगे।

PPT ka Full Form “PowerPoint Presentation” होता है। जिसे हिंदी भाषा मे “पावर पॉइंट प्रदर्शन” “प्रस्तुत करना” या “पेश करना” कहा जाता है। ये कंप्यूटर में प्रयोग की जाने वाली एक एक्सटेंशन फाइल है। जिसे माइक्रोसॉफ्ट के ऑफिस सॉफ्टवेयर से बनाया जाता है।

What is Meaning PPT in Hindi?

PPT पावरपॉइंट माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का वह हिस्सा है। जिसमें PPT फाइल को टेक्स्ट, इमेज, शेप आदि की मदद से किसी ऑब्जेक्ट या सब्जेक्ट को समझाने के लिए बनाया जा सकता है।

पावरपॉइंट सॉफ़्टवेयर में बनाई गई फ़ाइल को पावरपॉइंट प्रस्तुति कहा जाता है। इन प्रस्तुति में स्लाइड को किसी वस्तु या किसी विषय की सहायता से समझाया जा सकता है। पावरपॉइंट में पीपीटी फाइल को अच्छा बनाने के लिए इसमें कई उपकरण दिए जाते हैं। ताकि इसके जरिए हम एक अच्छी पीपीटी बना सकें। PPT फाइल को पावरपॉइंट के अलावा कई सॉफ्टवेयर्स के साथ एडिट किया जा सकता है।

फ़ाइल एक्सटेंशन क्या है? – What is a file extension?

एक्सटेंशन आपके कंप्यूटर को यह बताने में मदद करता है कि आपकी फाइल किस तरह की है, तथा ppt फ़ाइल एक्सटेंशन आपको यह बताता हैं कि यह किस प्रकार की फ़ाइल है। जैसे- .doc, .xlsx, (.pptx) आदि।

Who use PPT?

ऐसा नहीं है कि ppt एक व्यक्ति विशेष के लिए बना हो।इसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है।ज्यादातर लोग पीपीटी का इस्तेमाल शिक्षात्मक क्षेत्र और बिजनेस के क्षेत्र में ज्यादा होता है। जहाँ पर किसी भी प्रोजेक्ट को एक चित्र के रूप में समझाया जाता है। इसमे बहुत से Slide Add होते है। जो एक के बाद एक आते रहते है।जिसमे Pictures, Text, Shapes आदि की सहायता से एक Presentation यानी पीपीटी फ़ाइल तैयार किया जाता है।

Features of PPT in Hindi

1. स्लाइड (Slide) : पीपीटी मे स्लाइट प्लेन पन्ने होते हैं जो notebook के पन्नों की तरह होते है।
2. डिजाईन टेम्पलेट (Design Template ) : डिजाईन टेम्पलेट में तरह तरह के डिजाइन वाले चेम्पलेट होते है। जो हमारे presentation को खूबसूरत बनाते हैं।
3. चित्र (Picture) : ppt बनाने के लिए लेपटॉप या फ़ोन में सेव किये गये पिक्चर का उपयोग कर इस भाग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. आकृति (Shapes) : पीपीटी बनाने के लिए इसमें सारी shapes यानी आकृतियां उपलब्ध होती है। जिसमें arrows, rectangle, triangle, & circle +, – आदि शामिल होते हैं।
5. एनीमेशन (Animation) : एनीमेशन का उपयोग करके आप अपने स्लाइड को आकर्षित बना सकते है।
6. वीडियो (Video) : PPT में कोई भी video लगाकर उसे प्रभावशाली बना सकते है।
7. ट्रांजीशन (Transition) : पीपीटी के इस फीचर का उपयोग slides को बेहतर और आर्कषक बनाने के लिए किया जाता है। एक slide से दूसरे slide में जाते समय जो effect दिया जाता है।

Also Read: Especially meaning in Hindi with Easy Examples

PPT की अन्य Full Forms – पीपीटी के अन्य फुल फॉर्म

PPT – Program Performance Test
PPT – People Process Technology
PPT – Parts Per Thousand
PPT – Post Production Test
PPT – Pre Placement Talk
PPT – Power Point Presentation
PPT – Pulsed Plasma Thruster
PPT – Project Progress Tracking
PPT – Planning And Placement Team
PPT – Processing Program Table
PPT – Probabilistic Polynomial Time
PPT – Production Prove-Out Test
PPT – Program Planning Team
PPT – Parts Per Trillion

आशा करते है कि PPT Meaning in Hindi पर यह लेख आपको पसंद आया होगा एवं ऐसे ही रोचक एवं ज्ञानवर्धक लेख पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version