15 Plus Ram Navami Wishes in Hindi language

राम नवमी शुभकामना सन्देश

श्री रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं : रामनवमी का दिन राम जयंती या राम जी के जन्म दिन के रूप में भी मनाया जाता है. प्रस्तुत लेख में हम आपके लिए राम नवमी शुभकामना सन्देश (Ram Navami Wishes in Hindi) लेकर आये है जिसे आप अपने परिजन के साथ शेयर कर सकते है।

Ram navami wishes in Hindi

नेक नाम और काम कभी डूबते नहीं;
इंसानियत के फ़र्ज़ से जो चूकते नहीं;
जय श्री राम
शुभ राम नवमी।

श्री राम के चरण कमल पर
सिर झुकाए और जीवन में
हर खुशी पाएं
रामनवमी की बधाई हो!
जय श्री राम

श्री रामचन्द्र कृपालु भज
मन हरण भवभय दारुणाम
नवकंज लोचन, कंज मुख,
कर कंज, पद कंजारुणम
राम नवमी की हार्दिक बधाई
जय श्री राम

समंदर मे भी पत्थर डूबते नही,
जय श्री राम सच के रंग धोने से कभी छूट-ते नही,
जय श्री राम

राम नाम का फल मीठा कोई चख देख ले!
खुल जाते हैं भाग कोई पुकार के देख ले!
जय श्री राम

राम नवमी के लिए शुभकामना सन्देश

राम जी से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सूरुर मिलता है

“जो भी जाता प्रभु राम के द्वार
कुछ न कुछ जरुर मिलता है|
जय श्री राम”

“आज प्रभु राम ने लिया अवतार,
जैसे संत सौम्‍य है रामजी,”

“वैसे ही आपका जीवन भी मंगलमय हो,
जिनके मन में श्री राम है,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है”

Ram Navami Wishes in Hindi

“जो भी जाता है राम जी के द्वार,
कुछ न कुछ जरुर मिलता है.
जय श्री राम”

“मन राम का मंदिर है,
यहां उसे विराजे रखना,
पाप का कोई भाग ना होगा,
बस राम को थामे रखना !
जय श्री राम”

“जिनके मन में श्री राम है,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है,
जय श्री राम”

“श्री राम के चरण कमल पर
सिर झुकाए और जीवन में हर खुशी पाएं
जय श्री राम”

“भगवान राम जी की निकली सवारी,
राम जी की लीला है न्यारी-न्यारी,
एक तरफ लक्ष्मण एक तरफ सीता,
बीच में जगत के पालनहारी,
राम नवमी की शुभकामनाएं”

Also Read: Best 101 True friendship Quotes in Hindi

Ram Navami Wishes in Hindi

“शान्ति अमन के इस देश से अब
बुराई को मिटाना होगा
आतंकी रावण का दहन करने
आज फिर से श्री राम को आना होगा”

“मन राम का मंदिर हैं
यहाँ उसे विराजे रखना,
पाप का कोई भाग ना होगा
बस राम को थामे रखना.
जय श्री राम”

अयोध्या जिनका धाम है
राम जिनका नाम हैं,
जय श्री राम

“राम आपके जीवन मे प्रकाश लाए,
राम आपके जीवन को सुंदर बनाए,
जय श्री राम”

आशा करते है राम नवमी शुभकामना सन्देश (Ram Navami Wishes in Hindi) पर हमारा यह लेख आपको पसंद आया होगा एवं धर्म एवं संस्कृति से जुड़े और लेख पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version