नमस्कार दोस्तों आज हम आपकों सूर्य का पर्यायवाची शब्द (Surya ka Paryayvachi Shabd) के बारे में बताने जा रहे हैं। पर्यायवाची शब्द परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं। पर्यायवाची शब्द के प्रयोग से पहले उसका सही मतलब समझना अत्यंत ही आवश्यक होता है।वरना आपका लेखन हास्यास्पद भी हो सकता है। अत: पर्यायवाची का ज्ञान होना बहुत जरुरी है।
पर्यायवाची किसे कहते है?
पर्यायवाची शब्द, उस शब्द को कहा जाता है जिसका अर्थ लगभग समान होता होता है।उन्हें पर्यायवाची शब्द कहा जाता है। अर्थात जब किसी शब्द को एक ही भाषा के अंदर एक या उससे अधिक शब्दों से जाना जाता है। जिसका अर्थ और उसका भाव समान होता है उसे पर्यायवाची शब्द कहा जाता है।
सूर्य का पर्यायवाची शब्द (Surya Ka Paryayvachi Shabd)
सूर्य या सूरज हमारे लिए बहुत उपयोगी है।यह धरती को रोशनी के साथ गर्मी भी प्रदान करता है। वहीं सूर्य के पर्यायवाची शब्द (Surya Ka Paryayvachi Shabd) को जाने तो वह इस प्रकार है।
Surya ka 20 Paryayvachi Shabd
• दिनकर ( Dinakar)
• दिवाकर (Divaakar)
• दिनमणि (Dinamani)
• दिनेश (Dinesh)
• प्रभाकर (Prabhaakar)
• पतंग (Patang)
• भानु (Bhaanu)
• भास्कर (Bhaaskar)
• सविता (Savita)
• सूरज (Sooraj)
• तेजोराशि (Tejoraashi)
• तरणि (Tarani)
• आदित्य (Aadity)
• अर्क (Ark)
• अंशुमाली (Anshumaalee)
• कमलबन्धु (Kamalabandhu)
• मारीचिमाली (Maareechimaalee)
• चण्डांशु (Chandaanshu)
• रवि (Ravi)
• मार्तण्ड (Maartand).
आपकी सुविधा के लिए भी हमने इसके हिंदी एवं अंग्रेजी में मीनिंग बताएं हैं।
Hindi Meaning – सूरज.
English Meaning – Sun.
सूर्य के पर्यायवाची शब्दों को पढ़ने और सुनने में वह भले ही एक जैसे लगते हों परन्तु उनके अर्थों में सूक्ष्म सा अंतर हो सकता है। अतः एक ही वाक्य में सभी पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग हो जाए, यह आवश्यक नहीं होता है। स्थिति के आधार पर वाक्य में अलग अलग पर्यायवाची का प्रयोग अलग अलग स्थान पर किया जा सकता है।
Also Read: Nadi Ka Paryayvachi Shabd in Hindi and English
सूर्य के समानार्थी शब्दों (Surya ka Paryayvachi Shabd) को वाक्य प्रयोग के माध्यम से समझाया गया है:-
वाक्य प्रयोग द्वारा सूर्य के पर्यायवाची शब्दों के अंतर की पहचान इस प्रकार है-
पर्यायवाची शब्द सूर्य- सूर्य सारे विश्व को रोशनी देता है।
पर्यायवाची शब्द मार्तंड- मार्तंड गैसों का गोला है।
पर्यायवाची शब्द मरीचि- मरीचि सुबह को स्वर्ण की तरह चमकता है।
पर्यायवाची शब्द प्रभाकर- प्रभाकर विश्व का सबसे महत्वपूर्ण ग्रह है।
पर्यायवाची शब्द भानू- भानु के रथ में सात अश्व होते हैं।
आशा करते हैं दोस्तों आप इस लेख के माध्यम से सूर्य के पर्यायवाची शब्द (Surya ka Paryayvachi Shabd) को अच्छी तरह समझ गएं होंगे। अत: आपको यह लेख कैसा लगा कमेंट करके हमें जरुर बताएं एवं अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।