संयुक्त राष्ट्र महासभा यानी UNGA के 77वें सत्र में दूसरे देशों द्वारा भारत की बहुत अधिक सराहना की जा रही है। भारत की आर्थिक और विदेश नीति से प्रभावित होकर दुनिया के कई विकासशील और विकसित देशों ने उसकी पीठ थपथपायी है। साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी बहुत प्रशंसा की गयी है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से लेकर रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों सहित अन्य कई नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले भारत की नीतियों की बहुत प्रशंसा की है।
और पढ़ें- सुब्रह्मण्यम जयशंकर की दहाड़ से गूंजा UN का प्रांगण
पुतिन के संदर्भ में टिप्पणी की चर्चा
फ्रांस के राष्ट्रपति ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के संदर्भ में टिप्पणी की चर्चा करते हुए भारत की सराहना की। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन पर होने वाले हमले के विषय में पुतिन से कहा था कि यह समय युद्ध का नहीं है।
इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी इस बात को माना है कि भारत सतत रूप से विकास लक्ष्यों को जल्द से जल्द सफलता तक पहुंचने कि सीढ़ी बन सकता है। इसके अलावा फ्रांस, पुर्तगाल और जैमका जैसे देशों ने भी भारत के सम्मान में बहुत कुछ कहा है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि “विश्व पटल पर आज भारत बहुत अधिक महत्वपूर्ण है और भारत देश के रुख को मिलने वाले इस महत्वता का असल श्रेय नरेंद्र मोदी सरकार को जाता है।”
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने UNGA के बारे मे कहा कि पीएम मोदी ने यह बात सही बोली थी कि यह समय पश्चिम से बदला लेने का बिल्कुल नहीं है, न ही यह पूर्व के विरुद्ध पश्चिम पर कोई विरोध प्रदर्शन करने का है। यह समय हमारे जैसे देशों के सामने आने वाली मुश्किलों का सामना करने का है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने न्यूयॉर्क में आयोजित होने वाले 77वें UNGA सत्र से इतर अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ अपनी बातचीत को याद किया। उन्होंने “द्विपक्षीय सहयोग, संयुक्त राष्ट्र सुधार पर बातचीत की साथ ही यूक्रेन से संबंधित मुद्दों पर भी ध्यान केंद्रित किया।
और पढ़ें- वैश्विक मुद्दों पर दखल न देने वाली सोच को बदलना होगा, हमें इससे ऊपर उठने की जरुरत है- एस जयशंकर
पीएम मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा
एक ब्रीफिंग की चर्चा करते हुए जयशंकर ने पीएम मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की और कहा कि भारत आज वैश्विक दक्षिण की आवाज के तौर पर लिया जा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि “चुनौतीपूर्ण जलवायु और आपात स्थिति दक्षिण एशिया, यूरोप में हुई। इस तरह की स्थिति में भारत ने अपना नेतृत्व दिखाकर सभी को चौंकाया है, उसने हमारी सहायता करने में काफी रुचि दिखायी है। किसी भी विजन को उसकी डिलीवरी में बदलना नरेंद्र मोदी को बहुत अच्छे से आता है।
जमैका देश की विदेश मंत्री कामिना जे स्मिथ ने कोरोना महामारी के दौरान की जाने वाली सहायता के लिए भारत की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान टीकों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार और सभी भारतीयों का मैं आभार प्रकट करती हूं।
संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत हमेशा एक विश्वसनीय भागीदार है। इसकी सहायता हमारी कोरोना महामारी प्रतिक्रिया के लिए बहुत ही अहम है। भारत ने समग्र रूप से वैक्सीन कूटनीति की रणनीति को अपनाया है।
गयाना के विदेश मंत्री ह्यूग हिल्टन टॉड ने भी UNGA के 77वें सत्र में भारत का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि “गयाना जैसे छोटे से देशों को भारत से अधिक सहायता मिली है। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से एक ऐसी अर्थव्यवस्था रही है जो मानव विकास पर अपना ध्यान केंद्रित करती है।”
और पढ़ें- “No Asia for Asians”, एस जयशंकर ने पढ़ाया चीनियों को वैश्विक कूटनीति का पीठ
यूएनएससी के सुधार की बात
पुर्तगाली प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने यूएनएससी के सुधार की बात कही जिसमें उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत, ब्राजील और अफ्रीका महाद्वीप का प्रतिनिधित्व भी सम्मिलित होना चाहिए। पूरी महासभा को संबोधित करते हुए, एंटोनियो कोस्टा ने सुरक्षा परिषद की ओर अधिक ध्यान देते हुए कहा कि सुरक्षा का व्यापक दृष्टिकोण शामिल होना बहुत आवश्यक है। इससे छोटे देशों को उचित प्रतिनिधित्व मिल पाएगा।
देखने वाली बात है कि भारत हर मामले में अपने वैश्विक शौर्य और कूटनीतिक पराक्रम को दर्शाता है। भारत ने कई बार दूसरे देशों के सामने अपना लोहा मनवाया है। रूस एवं यूक्रेन के बीच गर्मागर्मी ने जो हिंसक रूप ले लिया था उससे आप सभी परिचित होंगे। भारत हमेशा से ही शांति में विश्वास रखने वाला देश रहा है, इसमें कोई भी संदेह नहीं है।
आज के समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का वैश्विक कद बढ़ता जा रहा है। अधिकतर देश भारत के साथ अपने संबंधों को मधुर करना चाह रहे हैं क्योंकि नरेंद्र मोदी भारत के ही नहीं बल्कि वैश्विक नेता बन चुके हैं। अब एक वैश्विक शांति दूत के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम सामने आया है। वास्तव में ऐसा इसलिए है क्योंकि मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर चाहते हैं कि एक वैश्विक शांति के लिए एक आयोग का गठन किया जाए और पीएम मोदी भी इसका हिस्सा हों।
शांति लाने के लिए किए जा रहे हैं प्रयास
मैक्सिको के राष्ट्रपति इस संदर्भ में एक लिखित प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र को भेजने के विषय में भी सोच रहे हैं। इस प्रस्ताव के अनुसार, विश्व में चारों ओर शांति लाने के लिए वो इस आयोग की मांग करने वाले हैं जो कि पांच साल की अवधि के लिए होगा। उन्होंने अपने इस आयोग के लिए विश्व के तीन नेताओं के नाम सुझाए हैं। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ईसाई धर्मगुरु पॉप फ्रसीसी और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस का नाम है। इन्हीं नेताओं के नेतृत्व मे इस आयोग कि मांग की जाएगी।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मैक्सिकन राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर ने कहा है कि आयोग का उद्येश्य विश्वभर में युद्धों पर विराम लगाने कि दृष्टि से पेश किया जाएगा। इसका लक्ष्य होगा कि विश्वभर में किस तरह से युद्ध रोके जा सकते हैं। यह समझौता कम से कम 5 साल की अवधि के लिए होगा।
अब ये बात गौर करने वाली है कि यहां पर और दूसरे नेताओं के नाम भी हो सकते थे। जैसे कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन या कोई और बड़ा नेता लेकिन यहां पर भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिया गया, क्यों? क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की आर्थिक और उसकी विदेश नीति बहुत अधिक ऊंचे स्तर पर पहुंच चुकी है। आज ग्लोबल सुपर पावर वाले भारत देश के दूसरे अन्य देश हाथ मिलने को तैयार खड़े दिखायी देते हैं।
TFI का समर्थन करें:
सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की ‘राइट’ विचारधारा को मजबूती देने के लिए TFI-STORE.COM से बेहतरीन गुणवत्ता के वस्त्र क्रय कर हमारा समर्थन करें.