एयरटेल का डाटा कैसे चेक करे : 3 बेस्ट तरीके
स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे एयरटेल का डाटा कैसे चेक करे के बारे में साथ ही इसके बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें.
एयरटेल का डाटा
कैसे चेक करे- एयरटेल ऐप से डाटा बैलेंस कैसे चेक करने के लिए आपको माय एयरटेल थैंक्स नाम का एप इनस्टॉल करना होगा। एप को इनस्टॉल करने के बाद ओपन करेंगे तो सबसे पहले आपको इसमें अपना नंबर वेरीफाई करना होगा। जब आप इसमें अपना एयरटेल नंबर एंटर करेंगे तो मोबाइल में एक ओटीपी जायेगा। इसके बाद होमपेज में आपको इस नंबर में मौजूद बैलेंस का पता चल जायेगा।
एयरटेल थैंक्स ऐप्प से नेट बैलेंस कैसे चेक करे –
- अगर आप Airtel Thanks App से अपना एयरटेल नेट बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कीजिए.
- स्टेप 1 – सबसे पहले आपको Airtel Thanks App Download करना होगा.
- स्टेप 2- जब आप app download करने के बाद open करेंगे तब आपसे आपका airtel का नंबर मांगा जाएगा, आपको यहां पर अपना airtel का नंबर डालना है.
- स्टेप 3- नंबर डालने के बाद आपके फोन पर एक OTP आएगी और आप जैसे ही अपनी OTP app में डालेंगे तो आपका अकाउंट activate हो जाएगा.
जब आपका Account activate होगा तो आप app की home screen पर ही Airtel Net balance Check कर पाएंगे साथ में आपको आपके सिम में कितने पैसे हैं यह भी शो हो जाएगा.
एयरटेल कस्टमर केयर हेल्पलाइन-
एयरटेल कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर 121 है और अगर आपका कोई भी सवाल या query है तो आप इस नंबर को dial करके पूछ सकते हैं.एयरटेल मेन बैलेंस चेक कोड *121*2#
- Airtel का Net balance check कैसे करें – USSD Codes से
- आप चाहे तो *121*2# Dial करके कुछ नंबर enter करके अपना 2G/3G/4G का net balance check कर सकते हैं.
कुछ ही seconds में अपना एयरटेल का net balance check कर सकते हैं –
- Airtel 2G Net Balance Check USSD Code *123*10#
- Airtel 3G Net Balance Check USSD Code *123*197# or *129*08#
- Airtel 4G Net Balance Check USSD Code *123*19# or *123*191#
एयरटेल का मालिक –
Airtel के मालिक सुनील भर्ती मित्तल हैं, जिन्होंने 7 जुलाई 1995 को अपनी कंपनी एयरटेल की स्थापना की थी
एयरटेल किस देश की कंपनी – एयरटेल भारत की कंपनी है
SMS से Airtel Sim का Balance कैसे चेक करें
SMS की मदद से आप अपने Airtel balance को check कर सकते हैं। नीचे कुछ तरीके बताये गए है जिनका यूज़ करके आप Airtel Sim का Balance check कर सकते हैं।
- BAL टाइप करें और 121 पर भेजें।
- भाषा चुनने के लिए 1 दर्ज करें।
- Airtel My Offer खोजने के लिए 2 दर्ज करें।
- बैलेंस और वैधता जांचने के लिए 3 दर्ज करें।
आशा करते है कि एयरटेल का डाटा कैसे चेक करे के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे ही ,लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।