अयोध्या कहाँ स्थित है, कैसे पहुंचे, रात्रि विश्राम एवं भोजन की व्यवस्था?

अयोध्या कहाँ स्थित है, कैसे पहुंचे, रात्रि विश्राम एवं भोजन की व्यवस्था?

(PC: New Indian Express)

स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम बात करेंगे पावन नगरी अयोध्या के बारें में, हम आपको बताएँगे की अयोध्या कहाँ स्थित है, यहाँ कैसे पहुंचा जाये, रात्रि विश्राम एवं भोजन की व्यवस्था से सम्बंधित जानकारी देंगे अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें.

अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है.ऐसे में दूरदराज से प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु अपने आराध्य भगवान श्री राम का दर्शन करने आते हैं.अयोध्या की पहचान के एक प्राचीन शहर के रूप में होती है, जिसे साकेत के नाम से भी जाना जाता है. अयोध्या प्राचीन कोसल (कोशल) राज्य का हिस्सा था, जिसकी राजधानी साकेत (अयोध्या) थी. अयोध्या की स्थापना प्राचीन भारतीय ग्रंथों के आधार पर ई.पू. 2200 के आसपास माना जाता है. इसका उल्लेख कई हिंदू पौराणिक ग्रंथों में मिलता है. अयोध्या नाम का उल्लेख हिंदू ग्रंथों जैसे गोस्वामी तुलसीदास के रामचरितमानस में भी मिलता है. वहीं, बौद्ध मान्यताओं के अनुसार बुद्ध ने अयोध्या अथवा साकेत में 16 सालों तक निवास किया था. लखनऊ से करीब 130 किलोमीटर की दूरी पर सरयू किनारे स्थित प्रसिद्ध है.

अयोध्या भारत के सभी सड़क एवं रेल मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है और यहाँ पहुचना बहुत ही आसान है हमने आपको नीचे अयोध्या की भारत के कुछ खास शहरों से दूरी बताई हुई है –

अयोध्या कहाँ स्थित है?

अयोध्या की नयी दिल्ली से दूरी – 667 किमी लगभग
अयोध्या की मुंबई से दूरी – 1511 किमी लगभग
अयोध्या की कोलकात्ता से दूरी – 885 किमी लगभग

अयोध्या की चेन्नई से दूरी – 2054 किमी लगभग
अयोध्या की लखनऊ से दूरी – 135 किमी लगभग
अयोध्या की फैजाबाद से दूरी – 7 किमी लगभग

अयोध्या कहाँ स्थित है, एवं यहाँ कैसे पहुंचे?

वायु मार्ग से अयोध्या पहुचने के लिए आपको चौधरी चरण सिंह एअरपोर्ट अमौसी लखनऊ आना होगा फिर लखनऊ से आप अपनी सुविधानुसार ट्रेन या कार हायर करके या फिर बस से बड़ी आसानी से अयोध्या पहुँच सकते है.

रेल मार्ग से अगर आप रेलवे से अयोध्या जाना चाहते है तो आप जानकारी कर ले की आपके शहर से क्या कोई ट्रेन सीधी अयोध्या जाती है अगर सीधी ट्रेन जाती है तो बिना सोचे आप उस ट्रेन से राम जन्मभूमि अयोध्या के दर्शन करने पहुचे यदि आपके शहर से कोई सीधी ट्रेन अयोध्या के लिए नहीं है तब भी चिंता की कोई बात नहीं है लखनऊ के लिए तो लगभग सारे शहरों से ट्रेन मिल ही जाएगी आप लखनऊ तक ट्रेन से आइये फिर तो लखनऊ से अयोध्या के लिए तमाम साधन है.

सड़क मार्ग अयोध्या लगभग सभी शहरों से जुड़ा हुआ है तो आप यहाँ आसानी से सड़क मार्ग से पहुँच सकते है.

अयोध्या में कहाँ ठहरा जाये? भोजन की व्यवस्था

श्रीमान जी आप आये है श्री राम जन्मभूमि अयोध्या के दर्शन को तो कम से कम एक रात तो इस पवित्र भूमि पर रुकना बनता है न, यहाँ अत्याधुनिक सुविधाओं वाले होटल तो नहीं है परन्तु बजट होटल और कई धर्मशालाए यहाँ पर है आप चाहे तो बड़े आराम से यहाँ रुक सकते और हा फैजाबाद और लखनऊ में आपको समस्त सुविधाओ वाले आधुनिक होटल मिल जायेंगे.

आपको तमाम रेस्टोरेंट , भोजनालय मिल जायेंगे आप अपने Budget के अनुसार कही भी भोजन कर सकते है , कई धर्मशालाये आपको ठहरने के साथ साथ भोजन भी देती है धर्मशालाओ का भोजन बहुत ही सस्ता और स्वादिष्ट होता है आप भोजन के लिए धर्मशाला भी देख सकते है.

अयोध्या में घूमने की जगह

अयोध्या में घूमने की जगह में राम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी, कनक भवन, राजा दशरथ महल, राम की पैड़ी, सरयू नदी प्रमुख है राम जन्मभूमि अयोध्या में दर्शन के लिए दूर दूर से भक्त आते रहते है , अयोध्या उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले ( जो की अब बदल दिया गया है फैजाबाद जिले का नाम अब अयोध्या है) में स्थित है यह अपने धार्मिक महत्त्व के लिए प्रसिद्ध है.

अयोध्या में श्री राम का जन्म हुआ था इस कारण इस स्थल का महत्त्व अत्यधिक है परन्तु कुछ विवाद के चलते यहाँ पर अभी भी कही न कही विकास की कमी है लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सारे विवाद ख़तम हो चुके है |इसी क्रम में आपको अवगत करा दे की अयोध्या सरयू नदी के किनारे पर बसा है और यहाँ की सरयू आरती भी प्रसिद्ध है.

Also Read: हिमाचल प्रदेश की छोटी काशी (Choti Kashi), के भव्य मंदिर और पर्यटन स्थल 

अयोध्या के बारें में कुछ अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न

Ques- अयोध्या अयोध्या कौन से राज्य में है?
Ans- उत्तर प्रदेश (अयोध्या)

Ques- अयोध्या क्यों प्रसिद्ध है?
Ans- भगवान राम के जन्मस्थान के रूप में प्रसिद्ध यह शहर भगवान विष्णु के सातवें अवतार भगवान राम के साथ निकटता से जुड़ा हुआ है. सदियों से, यह सूर्य वंश के वंशजों की राजधानी थी, जिनमें से भगवान राम सबसे प्रसिद्ध राजा थे. प्राचीन काल में अयोध्या को कौशलदेसा के नाम से जाना जाता था.

Ques- भगवान राम के कितने भाई हैं?
Ans – भगवान राम के तीन भाई थे . ये थे लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न.

आशा करते है कि अयोध्या कहाँ स्थित है, कैसे पहुंचे, रात्रि विश्राम एवं भोजन की व्यवस्था? से सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे ही रोचक लेख एवं देश विदेश की न्यूज़ पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।

Exit mobile version