कॉर्बेट नेशनल पार्क कहां स्थित है
स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे पटना कॉर्बेट नेशनल पार्क कहां स्थित है के बारे में साथ ही इससे जुड़े कुछ तथ्यों के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें.
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भारत में एक महत्वपूर्ण पार्क हैं। यह राष्ट्रीय अभयारण्य उत्तराखंड राज्य के नैनीताल ज़िले में रामनगर शहर के निकट एक विशाल क्षेत्र को घेर कर बनाया गया है। इसकी स्थापना विलुप्तप्राय बंगाल टाइगरों की रक्षा के लिए 1936 में की गई थी। यह गढ़वाल और कुमाऊँ के बीच रामगंगा नदी के किनारे लगभग 1316 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है। यहां के सुरक्षित प्राकृतिक स्थलों में हाथी, चीता, शेर आदि रहते हैं।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की जानकारी –
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय पार्क है और 1936 में लुप्तप्राय बंगाल बाघ की रक्षा के लिए हैंली नेशनल पार्क के रूप में स्थापित किया गया था। यह उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले में स्थित है और इसका नाम जिम कॉर्बेट के नाम पर रखा गया था जिन्होंने इसकी स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस पार्क का मुख्य कार्यालय रामनगर में है और यहाँ से परमिट लेकर पर्यटक इस उद्यान में प्रवेश करते हैं। जब पर्यटक पूर्वी द्वार से उद्यान में प्रवेश करते हैं तो छोटे-छोटे नदी-नाले, शाल के छायादार वृक्ष और फूल-पौधों की एक अनजानी सी सुगन्ध उनका मन मोह लेती है। पर्यटक इस प्राकृतिक सुन्दरता में सम्मोहित सा महसूस करता है।
यह पार्क उत्तरांचल का अभिन्न अंग है। इस पार्क में विभिन्न प्रकार के सुंदर-सुंदर पुष्प और वन्यजीव पाए जाते हैं। यहाँ के सुरक्षित प्राकृतिक स्थलों में हाथी, चीता, शेर आदि रहते हैं। पार्क में 110 प्रकार के पेड़, 50 स्तनपायी नस्ल के प्राणी, पक्षियों के 580 जातियाँ, 25 प्रकार के रेंगने वाले जीव पाए जाते हैं।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का इतिहास –
जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय पार्क का इतिहास काफ़ी समृद्ध है। कभी यह पार्क टिहरी गढ़वाल के शासकों की निजी सम्पत्ति हुआ करता था। कहा जाता है कि 1820 में अंग्रेज़ों ने इस बीहड़ जंगल की खोज की थी। उस वक्त यहाँ खूंखार जंगली जानवरों का साम्राज्य था। ब्रिटश शासन ने शुरू में यहाँ शाल वृक्षों का रोपण करवाया और इस उद्यान का नाम ‘द हैली नेशनल पार्क’ रखा। हालाँकि अंग्रेज़ों ने इस पार्क का लकड़ी के लिए काफ़ी दोहन किया और रेलगाड़ियों की सीटों के लिए टीक के पेड़ों को भारी संख्या में काटा। पहली बार मेजर रैमसेई ने इसके संरक्षण की व्यापक योजना तैयार की। 1879 में वन विभाग ने इसे अपने अधिकार में ले लिया और संरक्षित क्षेत्र घोषित कर दिया। 1934 में संयुक्त प्रान्त के गवर्नर मैलकम हैली ने इस संरक्षित वन को जैविक उद्यान घोषित कर दिया। इस पार्क को 1936 में गवर्नर मैलकम हैली के नाम पर ‘हैली नेशनल पार्क’ का नाम दिया गया था।
कॉर्बेट नेशनल पार्क को देखने के लिए सबसे अच्छा समय-
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का भ्रमण वर्ष में आप कभी भी कर सकते हो यदि आप इस क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता वनस्पति तथा जंगली जानवरों को अधिक करीब से तथा अधिक मात्रा में देखना चाहते हो तो नवंबर से मार्च के मध्य का समय यहां घूमने का सर्वोत्तम समय है। क्योंकि इस समय में यह राष्ट्रीय उद्यान हमेशा खुला रहता है। तथा इसका संपूर्ण क्षेत्र पर्यटकों के लिए खुला रहता है।
रोचक तथ्य –
- भारत के उत्तराखंड के नैनीतैल और पौड़ी जिला के रामनगर शहर में जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान फैला है।
- जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान 50 स्तनधारियों, 577 पक्षियों और 25 सरीसृप प्रजातियों का निवास स्थान है।
- कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान में पक्षियों की प्रजातियों को 5 अलग अलग श्रेणियों में विभाजित किया गया है।
- साल में करीब 70 हजार टूरिस्ट्स भारत के अलावा दुनियाभर से जिम कॉर्बेट देखने आते हैं।
- दिल्ली से रामनगर के लिए सीधी ट्रेन भी चलती है।
- उद्यान में घूमने का सबसे अच्छा मौसम 15 नवम्बर से 15 जून है।
जिम कार्बेट नेशनल पार्क कैसे पहुंचे-
जिम कार्बेट नेशनल पार्क के निकटतम रेलवे स्टेशन रामनगर है जो कि राष्ट्रीय पार्क से केवल 12 से 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । रामनगर के लिए देश के प्रमुख बड़े शहरों से आसानी से ट्रेन मिल सकती है। किंतु आपको बता दें कि दिल्ली से रामनगर के लिए केवल एक ही ट्रेन चलती है इसलिए आपकी सुविधा के लिए आवश्यक है कि आप पहले मुरादाबाद पहुंचे उसके बाद वहां से रामनगर के लिए प्रस्थान करें ।
सड़क परिवहन –
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के लिए सड़क परिवहन के द्वारा भी पहुंचा जा सकता है यह राष्ट्रीय उद्यान देश की राजधानी दिल्ली से लगभग 220 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है दिल्ली से यहां पहुंचने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 9 का प्रयोग करें जो कि दिल्ली को यहां से जोड़ता है ।
वायु परिवहन –
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचने के लिए वायु परिवहन एक सुगम साधन तो नहीं है । किंतु वायु परिवहन के द्वारा भी यहां पर पहुंचा जा सकता है । जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के निकटतम हवाई अड्डा पाटनगर है जो कि 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ।
FAQ –
Ques-जिम कॉर्बेट कहाँ पर है?
Ans- भारत के उत्तराखंड के नैनीतैल जिला के रामनगर शहर में जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान स्थित है।
Ques-जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का पुराना नाम क्या है?
Ans-हेली नेशनल पार्क जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का पुराना नाम है।
Ques- जिम कॉर्बेट का जन्म कब हुआ था?
Ans-25 July 1875 को जिम कॉर्बेट का जन्म हुआ था।
Ques-कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना कब की गई?
Ans-1936 की साल में कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना हुई थी।
Ques-जिम कॉर्बेट में कौनसी नदियां बहती हैं?
Ans-रामगंगा एव उसकी सहायक नदियां सोनांदी, पलेन और मंडल भी जिम कॉर्बेट में बहती हैं।
आशा करते है कि कॉर्बेट नेशनल पार्क कहां स्थित है के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे ही रोचक लेख एवं देश विदेश की न्यूज़ पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।