कोविद 19 निबंध इन हिंदी

covid 19 nibandh in hindi

कोविद 19 निबंध इन हिंदी

स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे की कोविद 19 निबंध इन हिंदी के बारे में साथ ही इससे जुड़े कुछ तथ्यों के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें.

कोरोना एक वायरस जनित रोग है जिसने महामारी का रूप ले लिया है और समस्त संसार में तबाही मचा रहा है। इस रोग की शुरुआत जुकाम एवं खासी मात्र से होती है जो धीरे-धीरे आगे चल कर एक विकराल रूप ले लेती है और रोगी के स्वसन तंत्र को बुरी तरह प्रभावित करती है। इतनी बुरी तरह की कई बार रोगी की मृत्यु हो जाती है।

कोरोना की  उतपत्ति –

कोरोना की उत्पत्ति सबसे पहले 1930 में एक मुर्गी में हुई थी और इसने मुर्गी के स्वसन प्रणाली को प्रभावित किया था और आगे चलकर 1940 में कई अन्य जानवरों में भी पाया गया। इसके बाद सन् 1960 में एक व्यक्ति में पाया गया जिसे सर्दी की शिकायत थी। इन सब के बाद वर्ष 2019 में इसे दुबारा इसका विकराल रूप चीन में देखा गया जो अब धीरे-धीरे पूरे विश्व में फैलता जा रहा है।

कोरोना वायरस की शुरुवात –

कोरोना वायरस की शुरुवात वर्ष 2019 दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था। जो की देखते देखते पुरे विश्व में फैलता चला गया।। अंत : काल वर्तमान में कोरोना वायरस अथवा कोविड-19  एक महामारी का रूप ले लिया है

कोरोना के लक्षण –

डब्लूएचओ(WHO) के मुताबिक सांस लेने में दिक्कत, बुखार, सर्दी और खासी, गले में खराश, शारीर में थकान, मांसपेशियों में जकड़न, कोरोना वायरस के लक्षण है। इस वायरस का लक्षण किसी व्यक्ति में तुरंत दीखता है तो किसी व्यक्ति में एक हफ्ते बाद से इस वायरस का लक्षण दिखना शुरू होता है। बुजुर्ग लोगों में ये वायरस का संक्रमण बड़ी आसानी से फ़ैल जाता है। जिन लोगों को डायबेटिक्स रहती है उन लोगों में इस वायरस का संक्रमण बड़ी त्रीवता से फैलता है।

कोरोना के प्रमुख लक्षण

कोरोना से बचाव –

FAQ-

Ques-कोरोना वायरस की पहचान कैसे की गई?

Ans-इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप विश्लेषण तकनीक के जरिए वायरस नमूने लिए गए

Ques-कोरोना वायरस का सीधा प्रभाव मानव शरीर में कहां पड़ता है?

Ans-श्वसन तंत्र पर

Ques-मनुष्य में कोरोना वायरस किस संक्रमण के कारण होता है ?

Ans-श्वास तंत्र संक्रमण

Ques-WHO द्वारा कोरोना वायरस को क्या नाम दिया गया है?

Ans- COVID-19

Ques-भारत में सबसे पहले कोरोना वायरस संक्रमण का मामला किस राज्य में मिला था ?

Ans- केरल

आशा करते है कि कोविद 19 निबंध इन हिंदी के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे ही रोचक लेख एवं देश विदेश की न्यूज़ पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।

 

Exit mobile version