इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे :रिकवर दोनों में अंतर
स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे के बारे में साथ ही इससे जुड़े कुछ अंतर के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें.
इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे-इंस्टाग्राम दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है। इसे एक अरब से अधिक यूजर हर महीने सक्रिय रूप उपयोग करते हैं।
मोबाइल से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें ? –
- अकाउंट डिलीट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन के ब्राउज़र में या Instagram App को ओपन कर अपने यूजरनेम और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करना होगा।
- login होने के बाद आपको अपने प्रोफाइल आइकॉन के ऊपर टैप करना होगा। टैप करने के बाद आपको अपने Account की Setting पर जाना है।
- Setting पर आने के बाद आपको मेनू में Help के ऑप्शन का लिंक मिलेगा। लिंक पर क्लिक करें।
- Help के option पर क्लिक करने के बाद Help Center के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा। अब यहां साइड बार में दिए गए थ्री लाइन आइकॉन के ऊपर क्लिक करें।
- आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपको Manage Your Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Delete My Account का विकल्प देखने को मिलेगा। विकल्प पर क्लिक करें।
- Delete My Account के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप अकाउंट को परमानेंटली डिलीट करने के पेज पर पहुंच जायेंगे। यहाँ इस पेज पर आपको Why are deleting your account ? का ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन के तहत आपको ड्राप-डाउन मीनू में दिए गए ऑप्शन में किसी एक विकल्प को चुनना होगा।
- विकल्प चुनने के बाद आपको पासवर्ड को री-एंटर करने के लिए कहा जायेगा। पासवर्ड डालकर आपको पेज पर दिए गए Permanently Delete My Account के बटन पर टैप करना होगा।
- बटन पर टैप करने के बाद आपका अकॉउंट Instagram के सर्वर से हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा। इस तरह से आप अपने फ़ोन से इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंटली डिलीट कर पाएंगे।
Deactivate Instagram और Permanently Delete Instagram Account दोनों में अंतर –
Instagram Account को Deactivate करने के दो तरीके है जो दोनों पूरी तरह से एक दुसरे से अलग हैं:
Deactivate Instagram Account Temporarily –
जब आप अपना Instagram ID Temporarily Disable करते हैं, तो आपकी प्रोफाइल, फोटो, कमेंट और लाईक सभी छुपा दिए जाते है। और, जब आप फिर से अपने Instagram id को लॉग इन करते हैं, तो सभी जानकारिय (प्रोफाइल, फोटो, कमेंट और लाईक) फिर से दिखाई देने लगती है।
Permanent Delete Instagram Account –
- जब आप अपने Instagram अकाउंट Permanently Delete करते है, तो आपकी प्रोफाइल, फोटो, कमेंट, लाईक और फोलोवर सभी परमानेंटली रूप से डिलीट हो जाते है अर्थता आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाता है।
- यदि आप दुसरे मेथड से अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करते है तो आप अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट में फिर कभी लॉग इन नहीं कर पायेंगे और उस Username से भी कोई दूसरी Instagram ID Create नहीं कर पायेंगे।
- इसलिए अपनी Instagram ID Delete करने की सोच रहे है तो पहले अच्छे से सोच बिचार कर लें कि आप अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट करना चाहते है या Temporarily Disable करना चाहते है।
FAQ –
Ques-क्या एक बार अकाउंट को delete करने के बाद Restore किया जा सकता है ?
Ans-नहीं एक बार अकाउंट परमानेंटली हो जाने के बाद आपका अकाउंट instagram के सर्वर से हमेशा के लिए डिलीट हो जाता है। जिसे रिकवर नहीं किया जा सकता।
Ques- इंस्टाग्राम अकाउंट को कितने समय के लिए deactive किया जा सकता है ?
Ans-इंस्टाग्राम अकाउंट को एक हफ्ते में एक बार के लिए deactivate कर सकते हैं।
Ques-क्या इंस्टाग्राम App के द्वारा भी इंस्टाग्राम ID को डिलीट किया जा सकता है?
Ans- आप इंस्टाग्राम App के द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट नहीं कर सकते हैं आप केवल ब्राउज़र में इंस्टाग्राम ID को खोल कर ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं.
Ques-डिलीट इंस्टाग्राम ID को वापस कैसे लायें?
Ans- Temporary Delete Account को दुबारा Login करके Activate कर सकते हो लेकिन अगर आप Permanent Delete करते हैं तो आप इसे वापस नहीं ला सकते.
आशा करते है कि इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।