List of All president of India in Hindi with Tenure

President of India Draupadi Murmu biography in Hindi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्रौपदी मुर्मू

स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे List of President Of India In Hindi एवं उनके कार्यकाल के बारें में अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें। 

भारत के राष्ट्रपति का पद भारत का सर्वोच्च पद है. इस पद पर आसीन व्यक्ति को भारत का प्रथम नागरिक माना जाता है. भारतीय संविधान में यह पद इग्लैंड के सम्राट के तर्ज पर निर्धारित किया गया है. भारत के राष्ट्रपति के पास सभी प्रकार की संवैधानिक शक्तियां होती है, परन्तु उन शक्तियों का वास्तविक रूप से उपयोग भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा किया जाता है.

भारतीय संविधान की कार्यपालिका के मुताबिक किसी भी प्रकार के नये या पुरानें नियमों के संशोधन में राष्ट्रपति की स्वीकृति मिलनें के बाद ही हो सकता है. राष्ट्रपति किसी भी प्रकार की असंवैधानिक बातों को स्वीकार नहीं करते है, इसके साथ ही वह भारतीय संविधान के सबसे सशक्त और मजबूत रक्षक होते है. इस पेज पर भारत की आजादी के बाद से  वर्तमान समय तक List of President Of India In Hindi में जानकारी प्रदान की जा रही है.

List of President of India in Hindi

राष्ट्रपति के नाम कार्यकाल
ऱाजेन्द्र प्रसाद 1950 से 1962
सर्वपल्ली राधाकृष्णन 1962 से 1967
जाकिर हुसैन 1967 से 1969
वी.वी. गिरि 1969 से 1974
फखरुद्दीन अली अहमद 1974 से 1977
नीलम संजीव रेड्डी 1977 से 1982
ज्ञानी जेल सिंह 1982 से 1987
आर.वेंकटरमन 1987 से 1992
शंकर दयाल शर्मा 1992 से 1997
के.आर. नारायणन 1997 से 2002
एपीजे अब्दुल कलाम 2002 से 2007
प्रतिभा पाटिल 2007 से 2012
प्रणव मुखर्जी 2012 से 2017
राम नाथ कोविंद 2017 से 2022
द्रौपदी मुर्मू 2022 से अब तक

भारत के अब तक के राष्ट्रपति और उनके कार्याकाल की लिस्ट

आशा करते है कि कॉर्न फ्लार List of President Of India In Hindi से सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे ही रोचक लेख एवं देश विदेश की न्यूज़ पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।

Exit mobile version